ErrorException Message: Argument 2 passed to WP_Translation_Controller::load_file() must be of the type string, null given, called in /home/ihsuczdr/domains/dailyhindihelp.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://www.dailyhindihelp.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/ Bank Of Baroda BOB Share Price Target 2022, 2023,2025, 2030
bob-share-price-target-2022

Bank Of Baroda BOB Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

BOB Share Price Target 2022 – Hello!! मेरे प्यारे smart investors कैसे है आप उम्मीद है की की अच्छे होंगे। दोस्तों आज हम जिस स्टॉक पर चर्चा करेंगे वो है बैंकिंग सेक्टर की जानी मानी बैंक का। और बैंक कोई प्राइवेट बैंक नहीं है बल्कि पब्लिक सेक्टर की एक बड़ी बैंक है। सार्वजनिक क्षेत्र में इसका परफॉरमेंस काफी अच्छा है और बैंक है बैंक ऑफ़ बरोदा (BOB).

चूँकि बैंकिंग सेक्टर है और उसपर भी सरकारी बैंक तो ऐसे में इस तरह के स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में रखना फायदेमंद रहता है। चलिए आज हम Bank of Baroda BOB के assets का, पास्ट परफॉरमेंस का और फ्यूचर opportunities के बारे में जानते है। साथ ही जानेगे एनालिसिस के आधार पर Bank Of Baroda के आने वाले Years 2022, 2023, 2024, 2025, और 2030 के लिए Target क्या होने वाला है? Bank Of Baroda Company कैसी है?

GMR Infra share price target 2022, 2023, 2025, 2030

दूसरे Banks की तुलना में Bank Of Baroda का Performance क्या है? Bank Of Baroda Share का Stop Loss क्या हैं? Experts की राय क्या है Bank Of Baroda के लिए ? Bank Of Baroda का Strength और Weakness क्या है? आने वाले सालो में Share price Target कितने रूपए तक उछाल पा सकता हैं। तो बिना देर किये चलिए शुरू करते है।

BOB Share Price Target 2022

दोस्तों BOB Bank of Baroda NSE और BSE दोनों एक्सचैंजेस पर ट्रेड करती है। हालाँकि गवर्नमेंट सेक्टर की बैंक्स में निवेश करते समय निवेशक को एक बात का सबसे ज्यादा ध्यान रखना होता है वह है NPA। क्यूंकि ज्यादातर सरकारी बैंक्स पूंजीपतियों को बहुत ज्यादा लोन की रकम उधर दे देती है। जिससे नॉन परफार्मिंग एसेट्स कहते है बढ़ जाता है जिससे निवेशकों को काफी नुकसान होता है।

bob-share-price-target-2022
BOB Share Price Target
Sail share price target 2022, 2023, 2025, 2030 High Returns

हालाँकि अब सभी बैंक्स इसपर विशेष ध्यान देती है। और अगर आनेवाले सालो में बैंक अपने NPA को धीरे धीरे कम करते नजर आए तो शेयर के प्राइस में भी तो शेयर में भी अच्छी उछाल देखी जा सकती है। performance improvement को देखते हुए अगर बात करें BOB share price target 2022 की तो पहला टारगेट 121 रूपए वहीँ दूसरा टारगेट 137 रूपए के आस पास नज़र आ सकता है।

BOB Share Price Target 2023

दोस्तों हम सभी जानते हैं की बैंक का काम है आपके जमा पैसे पर एक निश्चित दर से ब्याज देना और फिर उसी पैसा का इस्तेमाल दूसरों को ऊँची दर पर लोन देने के लिए करती है। ऐसे में बैंक को बहुत ध्यान रखना होता है और इसके साथ ही करंट अकाउंट सेविंग अकाउंट रेश्यो का भी ध्यान देना होता है। हम गौर करें तो बॉब का casa ratio काफी अच्छा है। जिससे बैंक को अच्छा मुनाफा देखने को मिलेगा।

PVR Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

आकड़ों की और नज़र डालें तो March 2021 में BOB का Interest Earning 16,684.52 करोड़ रूपए था। वहीं June 2021 में BOB का Interest Earning 17,052.64 करोड़ रूपए था। देख सकते है की यहाँ तीन महीनो में ही काफी अच्छी बढ़त बनायीं है।

चलिए अब बात करते है BOB share price target 2023 की तो पहला टारगेट 160 रूपए और इसके बाद दूसरा टारगेट 175 रूपए के लिए देख सकते हैं।

BOB Share Price Target 2025

दोस्तों एक बात और ध्यान देने लायक है की बैंक ऑफ़ बरोदा काफी बड़ा बैंक है। इसकी शाखाएं न केवल भारत में बल्कि भारत के बहार भी 20 से ज्यादा देशो में है। वाकई में इसका नेटवर्क काफी बड़ा है साथ ही बैंक अपने कस्टमर सटिस्फैक्शन की और भी फोकस रखता है। लोगो की सहायता और सुगमता के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलकर इसके 9000 से भी अधिक शाखाएं और 13000 से भी ज्यादा ATMs है।

Zeel share price target 2022, 2023, 2025, 2030

मार्किट capitalisation की बात करें तो यह 45,559.70 करोड़ रूपए के साथ SBI के बाद दूसरा बड़ा बैंक है। बैंक लगातार गांवों में भी अपनी स्थिति को मजबूत करने का प्रयास कर रहा है। ताकि नेटवर्क को और भी बड़ा किया जाये।

अगर बात करे Bank of Baroda BOB share price target 2025 की तो पहला टारगेट 220 रूपए के आस पास रहने वाला है। वहीँ दूसरा टारगेट लगभग 245 रूपए के लिए होल्ड कर सकते है।

BOB Share Price Target 2030

बात की जाये दशक के अंत की तो तब तक बैंक का नेटवर्क काफी मजबूत हो चूका होगा। बैंक लगातार अपने NPA को कम करना चाहते है यदि बीच में कोई चूक नहीं होती है तो तब NPA बहुत ही कम हो जायेगा। और जिस अब बैंक रिटेल लोन्स पर ध्यान दे रहे है उससे हालातों में सुधार की पूरी स्थिति है। पर एक बात बहुत ज्यादा ध्यान ध्यान देने की है की काफी ज्यादा लम्बे समय के लिए टार्गेट्स प्रेडिक्ट कर पाना काफी मुश्किल रहता है। क्यूंकि ऐसे में कई बार सरकारी नीतिया और मैनेजमेंट पॉलिसीस बदलती है।

Motherson Sumi share price target by 2022, 2023, 2025, 2030

तो ऐसे में किसी भरी नुकसान से बचने के लिए आपको बहुत ही ध्यान से स्टॉप लोस्स लगा लेना चाहिए ताकि हानि की संभावनाएं और भी कम हो जाये। अगर बात करे Bank of Baroda BOB share price target 2030 की तो पहला टारगेट 970 रूपए के आस पास रह सकता है।

Future of Bank of Baroda BOB Share

अगर बात की जाये हाल फ़िलहाल की तो बैंक का फाइनेंसियल परफॉरमेंस काफी अच्छा रहा है। लेकिन फ्यूचर प्रेडिक्शन के लिए हमे और कई चीज़ो को ध्यान में रखना होगा जैसे की एसेट मैनजमेंट जो की इतना अच्छा नहीं रहा है। पिछले तीन सालो में Bank Of Baroda की Average ROA 0.06% है। वही तीन सालों में औसतन NPA 3.18% का रहा है। हालाँकि इनकम और प्रॉफिट पर बैंक पूरा ध्यान दे रहा है जो की काफी अच्छा है।

bob-share=price-target-2022
BOB Share Price Target
JSW Energy Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

हालाँकि बैंक काफी बड़ी है तो लॉन्ग रन में अच्छे परिणामो की आशा कर सकते है। लेकिन वही सबसे ज्यादा खतरा एक बात है की पब्लिक सेक्टर की बैंक में अक्सर लोग loan लेकर भाग जाते है। जिसका सीधा असर stock price पर होता है। साथ ही प्राइवेट सेक्टर की बैंक्स के मुकाबले पब्लिक सैक्टर की बैंक्स में विकास धीमे गति से होता है।

What is the future of Bank of Baroda Share?

corona के समय इस शेयर में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि share ने बाउंस बैक किया है कंपनी के प्रॉफिट भी बड़े हैं और प्रमोटर का एक भी शेयर गिरवी नहीं है. की कंपनी का 3 सालों से कम होता जा रहा है लेकिन वही प्रॉफिट में बहुत ही लंबी बढ़त हुई है. उम्मीद की जा सकती है कि share का future काफी अच्छा है. आप इसे लॉन्ग टर्म के लिए जरूर खरीद सकते हैं.

मेरी बात

मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट BOB Share Price Target 2022 जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.Com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को BOB Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी Sites या Internet पर उस Article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।

Indus Towers share price target 2022, 2023, 2025, 2030 High returns

इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी Information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी सवाल या Doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम Comments कर के बता सकते हैं।

यदि आपको यह Article BOB share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो Please इस पोस्ट को Other Social Networks जैसे कि FacebookTwitter आदि पर Share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।

Content Protection by DMCA.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

गर्मियों में ऐसे करें स्टिक फाउंडेशन को ब्लेंड, नहीं होगा मेकअप मेल्ट BTS’ Jungkook schools fans, says ‘I am human too, please don’t come…’ Sushmita Sen On Suffering A Heart Attack: “I Am Very Lucky To Be On The Other Side”