GMR Infra Share Price Target 2022 – हेलो!! दोस्तों आज हम बात करने वाले है के बारे में। GMR Group एक Indian Goup है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। इसमें GMR Infrastructure, GMR Energy, GMR Airports, GMR Enterprises आदि सहित कई कंपनियां शामिल हैं।
GMR group हवाई अड्डों, प्रमुख ऊर्जा उपयोगिताओं, राजमार्गों और शहरी बुनियादी सुविधाओं का स्वामित्व, विकास, संचालन और प्रबंधन करता है। लगभग 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर के शुद्ध परिसंपत्ति आधार के साथ, जीएमआर समूह भारत की सबसे बड़ी infrastructure development कंपनियों में से एक है।
Sail share price target 2022, 2023, 2025, 2030 High Returns
Table of Contents
फिलहाल में यह स्टॉक काफी अच्छा प्रदर्शन दिखा रहा है जिसे देखते हुए कई इन्वेस्टर्स इसमें इन्वेस्ट करने का सोच रहे हैं। अगर आप इस स्टॉक में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हो तो आपको ये जानना बहुत जरुरी है आने वाले सालों में GMR Infra के बिज़नस कैसा प्रदर्शन दिखा सकता है। पूरी जानकारी के लिए बने रहिये हमारे साथ तो चलिए शुरू करते हैं GMR Infra share price analysis–
GMR Infra Share Price Target 2022
कोरोना की महामारी और बंदी से कोई भी अछूता नहीं रह गया है। हर कंपनी हर क्षेत्र को इसके कई दुष्परिणाम झेलने पड़े हैं। लेकिन अब धीरे धीरे सभी चीज़े ट्रैक पर वापस आ रही है। तो, ऐसे में Infrastructure से जुड़ी लगभग सभी companies भी ऊपर नजर आ रही है। और इसी कतार में GMR Infra के बिज़नस में भी सुधार होते देखने को मिलने लगा हैं। जिस वजह से कंपनी के शेयर प्राइस बहुत सालों के बाद अच्छी रेली दिखाना शुरु हो गयी हैं।
PVR Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
अब आज की ही बार ले लीजिये GMR Infra के शेयर की कीमत आज 6 प्रतिशत बढ़कर 52-week के अपने नए 40.75 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गई। Infrastructure stock आज ₹0.05 प्रति इक्विटी शेयर की गिरावट के साथ खुला, लेकिन जल्द ही गति पकड़ ली और Intraday हाई पर पहुंचकर 52-सप्ताह के नए उच्च स्तर ₹40.75 प्रति स्टॉक स्तर पर पहुंच गया।


शेयर बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, GMR infrastructure शेयरों में इस वृद्धि के लिए दो प्रमुख कारणों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है – 1 अप्रैल 2022 से UDF (उपयोगकर्ता विकास शुल्क) बढ़ाने के लिए भारत सरकार (जीओआई) की मंजूरी और 2- हवाई अड्डे के कारोबार में GMR मूल्य अनलॉक योजनाओं की खबरें। उन्होंने कहा कि स्टॉक ने ₹40 पर ताजा ब्रेकआउट दिया है और यह ₹50 तक जा सकता है।।
Zeel share price target 2022, 2023, 2025, 2030
मैनेजमेंट लगातार अपने क़र्ज़ को कम करने का प्रयास कर रही है। और अच्छी स्तिथि देखकर कई बड़े इन्वेस्टर्स का रुझान इसकी तरफ बढ़ गया है। तो इस तरह अगर कंपनी क़र्ज़ कम करने में सफल रहती है तो GMR Infra share price target 2022 तक आपको पहला टारगेट 52 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद दिखती हैं। इस टारगेट के स्तर को छुते ही आपको दूसरा टारगेट 57 रुपए मिलते नजर आनेवाला हैं।
GMR Infra Share Price Target 2023
कंपनी मैल्नी 3 बिज़नस जैसे Airport, Power, Road में काम करती है। और तीनो बिज़नेस के लिए मैनेजमेंट के पास काफी सालों का अनुभव है। company ने बहुत सारे बड़े projects पूरे किये है। तो ऐसे में GMR Infra को projects मिलने में कोई भी दिक्कत नहीं होने वाली हैं। कंपनी के order book में advance में ही बहुत सारे प्रोजेक्ट देखने को मिलते है। इसलिए मैनेजमेंट अपने बिज़नस को मजबूत बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा investments करते नजर आ रहा हैं।
Motherson Sumi share price target by 2022, 2023, 2025, 2030
तो इस तरह जैसे जैसे कंपनी अपने सभी प्रोजेक्ट्स को कम्पलीट करती जाएगी। हमे वैसे वैसे कंपनी के share prices में अच्छा इनक्रीस देखने को मिलने वाला है। पूरे कयास है की यदि 2023 में GMR Infra का बिज़नस इसी तरह grow होता रहता है तो पहला टारगेट 65 रूपए के करीब देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 70 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच चकते हैं।
GMR Infra Share Price Target 2025
कंपनी का मैनेजमेंट काफी अनुभवी है तो पहले से ही सभी कमियों और अवसरों ऊपर विचार कर के लम्बे समय के लिए पुख्ता रणनीति तैयार करते नज़र आती है। कमपनी ने अपनी सारी ख़राब मशीनरी को हटा दिया है। और इस वक़्त कंपनी का पूरा ध्यान आने वाले प्रोजेक्ट्स पर है। इसलिए अब कंपनी की स्तिथि में धीरे ही सही पर सुधर होते दिख रहा है।
JSW Energy Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
कहते हैं न की बिज़नेस में सही मौके पर सही फैसले लेना बहुत जरूरी है तो कंपनी जैसे जैसे अपने बिज़नस में सही समय पर अच्छे फैसले करती रहेगी उछाल के अवसर भी दीखते रहेंगे। GMR Infra share price target 2025 तक आपको पहला टारगेट 90 रूपए दिखाते नजर आ सकता हैं। फिर आप 100 रुपए दूसरा टारगेट के लिए देख सकते हैं।
GMR Infra Share Price Target 2030
जिस तरह से सरकार हर साल Infrastructure से जुड़े projects के लिए investment बढ़ाते जा rahi हैं, इससे आने वाले समय में infra सेक्टर से जुड़ी सभी कंपनियां खूब फ़ायदा उठाते नजर आने वाली हैं। GMR Infra इस सेक्टर से जुड़ी एक अहम कंपनी होने की वजह से आने वाले समय में सबसे ज्यादा फ़ायदा उठाते नजर आ सकता हैं। अगर GMR Infra आने वाले समय में इस मौके का लाभ उठाने में सफल रहती है तो आपको बिज़नस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकते हैं।
लंबे समय 2030 तक बिज़नस की ग्रोथ को देखते हुए GMR Infra के share price आपको 220 रूपए के आसपास trade होता नजर आने वाला है।
Future of GMR Infra Share
भविष्य के हिसाब से यह कंपनी इन्वेस्टमेंट के लिए काफी अच्छी दिखाई देती है। क्यूंकि मैनेजमेंट लगातार नए decisions लेकर कंपनी को मजबूत बनाने की कोशिश कर रहा है। और क्यूंकि देश की प्रगति के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर एक महत्वपूर्ण तत्त्व है इसलिए सर्कार भी इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े क्षेत्र में काफी ध्यान दे रही है। और भविष्य में कंपनी को काफी बड़े projects मिलने की भी संभानाएं है जिससे शेयर प्राइस काफी सुधरता नज़र आने वाला है।
GMR Infra Share Financial Analysis
बीते सालों की बात करें तो इसका फाइनेंसियल परफॉर्मेंस काफी बुरा रहा है। कंपनी को काफी नुकसान होता रहा है जिससे कमपनी पर काफी क़र्ज़ भी है। हालाँकि पूरी कोशिश की जा रही है की क़र्ज़ को जल्दी कम किया जाये। लेकिन निवेशक की नज़र से इन्वेस्ट करते वक़्त आपको सभी बातों का ध्यान रखना है।GMR Infra Financial Result
मेरी बात
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट GMR Infra Share Price Target 2022 जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.Com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को GMR Infra Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी Sites या Internet पर उस Article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।
Indus Towers share price target 2022, 2023, 2025, 2030 High returns
इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी Information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी सवाल या Doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम Comments कर के बता सकते हैं।
यदि आपको यह Article GMR Infra share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो Please इस पोस्ट को Other Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter आदि पर Share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।