Hello!! मेरे प्यारे दोस्तों हम हाज़िर हैं एक बार फिर से एक नयी कंपनी के शेयर प्राइस टार्गेट्स के बारे में चर्चा करने के लिए। और, आज हम जिस कंपनी के share price targets पर गौर करेंगे वो है Zeel Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030। ZEEL का पूरा नाम Zee Entertainment है। यह कंपनी भी बहुत अच्छी है। यह मीडिया सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से है। यह काफी समय से डाउनट्रेंड में थी, लेकिन पिछले कुछ समय से इसे ऊपर की ओर कारोबार करते देखा गया है और तकनीकी विश्लेषण हमें संकेत दे रहा है कि यह ऊपर की ओर ब्रेकआउट करके अच्छा लक्ष्य दे सकता है।
Motherson Sumi share price target by 2022
Table of Contents
इसलिए काफी सारे निवेशक इसके बारे में पूरी जानकारी करना चाहते हैं । इसलिए हमने ज़ी एंटरटेनमेंट का विश्लेषण करने का फैसला किया है। तो इस पोस्ट में, हम Zeel Share Price Target 2022 के Share Price Analysis और मौलिक विश्लेषण के कुछ पहलुओं पर विचार करेंगे और इससे यह निष्कर्ष निकालेंगे कि इस शेयर को निवेश करना है या नहीं। तो चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और देखते हैं कि कौन से पहलू हमारे पक्ष में हैं या विपक्ष में। तो चलिए शुरू करते है –
Zeel share price target 2022
जैसा कि हमने पहले कहा, Zee Entertainment एक बहुत अच्छी कंपनी है। इसके पीछे वजह यह है कि निवेशकों के लिए इस कंपनी ने पहले के समय में इतना अच्छा रिटर्न दिया है कि कोई भी निवेशक कंपनी की तारीफ करने से नहीं कतराता। ZEE Entertainment को फरवरी 2007 में NSE और BSE पर लिस्ट किया गया था। उसके बाद, पहले साल में इसमें थोड़ी गिरावट देखी गई। इसके बाद जब शेयर ने ऊपर की ओर अपनी रैली शुरू की तो वह कभी पीछे नहीं हटे।
JSW Energy Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
जबकि इस कंपनी को ₹115 के स्टॉक मूल्य पर सूचीबद्ध किया गया था, उसके बाद यह पहले वर्ष में लगभग ₹45 तक कम हो गई थी। इसके बाद, कंपनी ने छोटे रिट्रेसमेंट के साथ ऊपर की ओर व्यापार करना जारी रखा और फरवरी 2018 तक ऊपर की ओर व्यापार करना जारी रखा। सूचीबद्ध कंपनी ₹115 में 2018 में ₹620 के उच्च स्तर पर पहुंच गई, जो 10 वर्षों में लगभग 6 गुना थी।
असल में पहले मीडिया सेक्टर में यह दोनों एक दुसरे के competitor रूप में दीखते थे, लेकिन इस merger के बाद अब देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी बनने की तैयारी करते दिख रहे हैं। Zee Entertainment और Sony pictures इन दोनों कंपनी में Mega Merger देखने को मिला है। जिस वजह से बहुत ही कम समय में Zeel के share price में काफी लम्बी उछाल दिखाई है।
IDFC first bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न
Zeel के Merge हो जाने के बाद इस कंपनी investors का हिस्सा 47.07% रहने वाला हैं, और बाकि का 52.93% Sony picture के पास रहेगा। इन दोनों कंपनियों के एक हो जाने से बहुत बड़े बड़े निवेशक इस स्टॉक में इन्वेस्ट करते नजर आने वाले हैं। और जैसे-जैसे बड़े investors निवेश करते जायेंगे Zeel share price target 2022 तक आपको बढ़िया रिटर्न के साथ 370 rupay के आस पास नजर आ सकता है। इस टारगेट के बाद आपको दूसरा टारगेट 450 रुपए दिखने की उम्मीद हैं।
Zeel share price target 2023
जाहिर सी बात है की Zeel और sony के विलय से इनके शरहोल्डर्स को काफी अच्छा लाभ मिलते नज़र आने वाला है। जल्दी ही आनेवाले दिनों में Sony picture 157.5 करोड़ डॉलर का बड़ा निवेश करते नज़र आएगा। और आने वाले दिनों में यह अपना और ज्यादा विस्तार करते नज़र आएंगे। और हो सकता है की आपको Zeel के Share Price 2023 तक पहला target 550 रूपए दिखने को मिले। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 595 रूपया के लिए Hold करने की सोच सकते हैं।
ZEEL Share Price Target 2024
वर्ष 2024 में, हम फिर से दो संभावित लक्ष्य की भविष्यवाणी करने जा रहे हैं, जो ZEEL के शेयर की कीमत है, जिसे वे अपने उत्पाद और सेवाओं की बाजार में बढ़ती मांग के कारण आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, जो मानव जाति के लिए बुनियादी जरूरत उत्पाद होने जा रहा है, इसलिए हम पहले भविष्यवाणी करते हैं संभावित लक्ष्य 723 रुपये है और दूसरा संभावित लक्ष्य लगभग 843 रुपये है।
Zeel share price target 2025
अगर अभी की बात करें तो Zeel का business तकरीबन 190 देशो मे है, और Sony का बिज़नेस 167 देशो में फैला हुआ हैं। यूँ देखें तो इस merger के बाद शायद ही कोई ऐसा देश होगा जहाँ इस कंपनी का बिज़नस नहीं हैं। सीधे बात की इससे आने वाले दिनों में Zeel दुनिया की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी के रूप में सामने आने वाली है। इस growth के मद्देनज़र Zeel के share price Target आपको 2025 तक पहला टारगेट 1080 रूपए दिखने को मिल सकता है। इसके बाद दूसरा टारगेट आप 1250 रूपए होल्ड कर सकते है।
ZEEL Share Price Target For 2030
इस दशक के अंत में, ZEEL एक शानदार एंटरटेनमेंट कंपनी के रूप में खुद को पूरी तरह स्थापित करने में सक्षम रहता दिखने वाला है। इसका प्रदर्शन उनकी कार्य नैतिकता के कारण अच्छा है और जिस तरह से वे क्लाइंट को संभालते हैं जो उन्हें अपने संबंधित क्षेत्र में नंबर एक स्थान प्राप्त कराता है जो कि ZEEL के शेयर मूल्य लक्ष्य द्वारा भी प्रतिबिंबित हो सकता है। इसलिए, हम पहले संभावित लक्ष्य की भविष्यवाणी करते हैं जो वे 3050रुपये के आसपास मिल सकते हैं और दूसरा संभावित लक्ष्य जो वे प्राप्त कर सकते हैं वह लगभग 3100 रुपये है।
म्यूचुअल फंड की प्राथमिक जानकारी हिंदी में
Future of Zeel Shares
दोस्तों जाहिर सी बात है की जब ज़ी और सोनी जैसी दो दिग्गज मीडिया नेटवर्क कम्पनीज मिलकर काम करेंगी तो, संभवतः परिणाम बहुत ही अच्छे होने वाले है। और फिर आज कल लोग जिस तरह से डिजिटल होते जा रहे है वैसे तो भविष्य में इंटरनेट मीडिया कंटेंट की मांग और भी बढ़ने वाली ही है। इसी के चलते Zee Entertainment नए नए content बनाने के लिए बहुत ज्यादा invest करते नजर आ रहा हैं। तो फ्यूचर में इसके और ज्यादा ग्रोथ के चान्सेस हैं।
Zeel share में रिस्क
अगर हम एक नज़र डालें रिस्क फैक्टर पर तो यहाँ आपको रिस्क काफी ज्यादा उठाना पड़ेगा क्यूंकि मीडिया नेटवर्क कम्पनीज में हमेशा रिस्क हाई ही होता है। इसका कारण है की कोई भी कंटेंट क्रिएट करने में काफी ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है। ऐसे में अगर वो कंटेंट पब्लिक डिमांड क्रिएट नहीं कर पता है तो काफी नुक्सान उठाना पड़ता है।
लेकिन फिर zeel की वैल्यूएशन फ्यूचर में काफी बढ़िया रहने वाली है। कंपनी के finance काफी बढ़िया हैं। कमपनी में फ्यूचर रिटर्न्स काफी अच्छी मात्रा में देखने को मिल सकते हैं।
मेरी बात
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट Zeel Share Price Target 2022 जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.Com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को Zeel Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी Sites या Internet पर उस Article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।
Indus Towers share price target 2022, 2023, 2025, 2030 High returns
इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी Information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी सवाल या Doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम Comments कर के बता सकते हैं।
यदि आपको यह Article Zeel share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो Please इस पोस्ट को Other Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter आदि पर Share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।