Sharechat Kaise Download Kare– दोस्तों आजकल व्हाट्सप्प कौन नहीं चलता है और सभी को व्हाट्सप्प पर स्टेटस लगाना भी बहुत पसंद होता है। लेकिन सवाल यह उठता है की रोज़ रोज़ स्टेटस पर लगाने के लिए सुंदर सुंदर फोटोज या वीडियोस कहाँ से लाये जाएँ? ऐसे में अपने कई लोगों के स्टेटस पर बढियाँ वीडियोस देखे होंगे। दरअसल उसमे से अधिकतर videos share chat app की video होती हैं। असल में Share Chat India में ही develope किया गया एक social media app है। जो की TikTok के India में बैन हो जाने के बाद से काफी चर्चा में है। तो क्या आप जानना चाहते है की Sharechat kaise download kare?
हम आपको बता दें की इस app को आप चाहे तो हिंदी, पंजाबी, गुजराती और मराठी सहित कई भारतीय भाषाओं में चला सकते हैं। और नए नए दोस्त बना सकते हैं। इसके साथ ही यहाँ पर आप कई तरह के शार्ट वीडियोस देख सकते हैं और उन्हें अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, व्हाट्सप्प आदि पर शेयर भी कर सकते हैं।
यह app सभी लोगों को इतना पसंद आया है की आज देशभर में इस ऐप को 25 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने install किया है। लेकिन अगर आपको इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं मालूम तो आज हम इस लेख में share chat मोबाईल और Pc दोनों में कैसे डाउनलोड करें? के बारे में पूरी जानकारी आपको यहां देंगे। बस आप इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें। उससे पहले GTA5 डाउनलोड कैसे करें जरुर पढ़ें।
ShareChat क्या है?
Table of Contents
ShareChat एक भारतीय social media और social networking platform है। Share चैट में 500 मिलियन monthly active users, 500k verified pages, 3.5 मिलियन प्रकाशक और content creators हैं। इस app में आप वीडियो, फोटो के साथ ऑडियो फाइल भी शेयर कर सकते हैं। ये application बिलकुल फ्री है। और, इसे iOS और Android दोनों platforms पर download किया जा सकता है।
Sharechat Kaise Download Kare?
दोस्तों अपने Android mobile में sharechat app का use करने के लिए नीचे दिए गए steps follow करें-
- अपने मोबाइल में Sharechat App का use करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store open करें।
- Search Bar में sharechat type कर search करें।
- अब results में 100 millions से अधिक downloads के साथ sharechat app दिखाई देगी।
- अब Install button click करके इसे अपने phone में install करें।
- और बस इस तरह आप बहुत ही आसानी के साथ अपने मोबाइल में sharechat डाउनलोड कर सकते हैं।
Sharechat App Download For PC?
आप अपने कंप्यूटर पर भी शेयर चैट में आने वाली देश दुनिया की खबरें, मनोरंजन का मजा ले सकते हैं। अपने PC में share chat का use करने का तरीका-
- Sharechat use करने का सबसे बढ़िया तरीका यह है कि आप इसकी official website https://sharechat.com पर जाएं।
- अब अपनी भाषा चुनें।
- अब आप कोरोना वायरस, T20 league, love, Naukri इत्यादि किसी भी कैटगरी पर क्लिक करें और उसी से रिलेटेड लेटेस्ट अपडेट्स और वीडियोस आपको नजर आएंगे जिन का मजा आप pc पर भी ले सकते हैं।
शेयर चैट में क्या क्या देख सकते हैं?
Share Chat का use कर के कई तरह की info, सुविचार, entertainment videos और भक्ति songs, latest news जैसा ढेर सारा content देखने को मिलता है। और सबसे बेहतरीन बात तो यह है की आप कहीं भी हो अपने मोबाइल में internet के जरिये sharechat app का आनंद ले सकते हैं। यहाँ से आप Yo WhatsApp APK Latest Version कैसे डाउनलोड करें पढ़ सकते है।
शेयर चैट में रजिस्टर कैसे करें?
दोस्तों आपको पता है की sharechat बहुत ही आसानी से चला सकते है। तो अब चलिए जानते हैं कैसे आप शेयर चैट App में रजिस्टर कर सकते हैं।
- Sharechat App को अपने phone में ओपन करें और अपनी भाषा चुनें।
- आपको शेयर चैट में किसी को follow करने या खुद की posts, videos upload करने के लिए एक new account बनाना होगा।
- इसके लिए Sharechat के Homepage पर जाएं और user के icon पर क्लिक करें।
- अब अपना Mobile Number टाइप करें और get otp के button पर click करें।
- आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसे sharechat app में भर दें जिसके बाद आपका number verify हो जायेगा।
- अब आपका sharechat अकाउंट ओपन हो गया है और अब आप sharechat का use करें।
मेरी बात
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट ShareChat Kaise Download Kare जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को sharechat kaise download karen के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी sites या internet पर उस article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।
इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस article को लेकर कोई भी सवाल या doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम comments कर के बता सकते हैं।
यदि आपको यह article Sharechat app Kaise Download Kare पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो please इस पोस्ट को other Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter आदि पर share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।