About Us Dailyhindihelp – नमस्कार !! मेरे इस ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है।इस वेबसाइट पर आपको बहुत सी चीज़े सीखने को मिलेगी जैसे की मोटिवेशन, स्पोकन इंग्लिश और ट्रेंडिंग न्यूज़। इतना ही नहीं इस वेबसाइट पर आपको कई सारे मजेदार तथ्य, कुकिंग रेसिपीस और हेल्थ टिप्स भी मिलेंगी।
मैं अपराजिता आपकी मित्र ,इस वेबसाइट के जरिये अपना ज्ञान आपके साथ बांटूंगी।बात करे मेरे परिचय की तो मैंने अपनी सामान्य शिक्षा में कॉमर्स से पोस्ट ग्रेजुएट किया है।जीवन के तमाम ऊँचे नीचे रास्तो से होते हुए मैंने अपने अंदर छुपे हुए लेखक को एक नयी उड़ान देने की कोशिश की है।कहते है की अपने अंदर के बच्चे और अपने सपनो को कभी मारना नहीं चाहिए।हालाँकि शुरुवाती तौर पर वेबसाइट बनाने या ब्लॉग लिखने का मैंने कभी सोचा नहीं था मैंने बस इसे एक शौक के तौर पर शुरू किया और डायरी लिखने लगी।
फिर एक दिन Dailyhunt.com के बारे में सुना और फिर उसपर भी लिखना शुरू किया।फिर 2020 में कोरोना वायरस के आ जाने से ज़िन्दगी में एक ठहराव आया जिससे कुछ समय के लिए भागमभाग से शान्ति मिली तो सोचा की क्यू ना आप सबसे मिला जाये 1 ब्लॉग के जरिये।हालाँकि शुरुवाती तौर पर ब्लॉग के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी फिर धीरे धीरे इंटरनेट से जानकारिया इक्कट्ठी की और अब आपके साथ जुड़ गयी हूँ।इस बीच मैंने यह महसूस किया की इंटरनेट पर जानकारियां तो है पर व्यवस्थित नहीं हैं इसलिए मैंने सोचा की क्यू ना 1 ऐसा जरिया बन जाऊ।जिससे की आप लोगो को कई तरह की जानकारिया एक ही जगह मिल जाये।
और कोशिश रही है मेरी की ये अंग्रेजी हमारे बीच ना आये इसलिए ये ब्लॉग हिंदी में बना रही हूँ।आप लोग अपना भरपूर प्यार और साथ दे मेरा।और कभी पढ़ना और सीखना मत बंद कीजिये, क्युकी शिक्षा ही एकमात्र वह माध्यम है जो हमे दुनिया की हर परेशानी का सामना करने की ताकत देती है। पढ़ते रहे,आगे बढ़ते रहे।