Phonepe Loan Kaise Milta Hai – Hello!! दोस्तों आज का आर्टिकल होने वाला है बहुत ही हेल्पफुल क्यूंकि आज बात करेंगे हम पैसों की। भाई पैसों की जरूरत भला आज के समय में किसे नहीं है। और, उसपर दिन पर दिन बढ़ती महंगाई इंसान करे भी तो क्या करे? बच्चों की फीस, दवाइयां, रिश्तेदारी लेनदेन अभी कुछ देखना। और इसका सबसे ज्यादा असर हम जैसे मिडिल क्लास के लोगों को होता है। जिनकी, सैलरी कम खर्चे ज्यादा होते है।
तो ऐसे में कई बार ऐसा होता है की हमे किसी से मदद मांगनी होती है। लेकिन, इसमें भी शर्म झिझक होती है और इस बात की कोई गारेंटी नहीं की वह पैसा देंगे ही। इसलिए हम आपके साथ कई तरह के इंस्टेंट loans, बिज़नेस लोन्स apps साझा करते हैं। जिससे की आपको किसी से मदद न मांगनी पड़े और आपको रूपए भी मिल जाये।
एक्सिस बैंक बिजनेस लोन कैसे मिलता है?
Table of Contents
आज हम आपको बताने वाले हैं की कैसे आप ऑनलाइन लोन लेकर अपनी जरूरत को पुरा कर सकते है। आज हम जिस Loan app के बारे में बात करेंगे वो है Phonepe App. हाँ हाँ वही app जिसके जरिये आप छोटा मोटा बिल पेमेंट करते है। इस एप्प के जरिये आपको लोन भी मिलता है। आज हम जानेंगे कि Phonepe App से आपको कितने रूपए तक का लोन मिल सकता है, Phonepe Loan से लिए गए लोन पर ब्याज कितना लगेगा, Phonepe App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा। यह सब कुछ हम आज की पोस्ट में विस्तार से जानेंगे। तो चलिए फिर बिना देर किये शुरू करते है।
PhonePe क्या है ?
दोस्तों इससे पहले की में आपको यह बताऊ की फोनपे से लोन कैसे ले? चलिए बात कर लेते है की फोनपे अप्प है क्या? हालाँकि आपमें से अधिकतर लोग इसके बारे में जानते ही होंगे लेकिन जो नहीं जानते उनके लिए बता दें की फोनपे ऑनलाइन मनी ट्रांसक्शन upi पेमेंट गेटवे एप्लीकेशन है।
इस अप्प के जरिये आप अपने बिल पेमेंट कर सकते हैं। और तो और कोई भी मिनटों में आपके उपि कोड को स्कैन कर के आपको पैसे भेज सकता है और आप भी किसीको भी इसके जरिये पैसे भेज भी सकते है।
RBL Bank Se Loan Kaise Le :RBL Bank Loan Apply Online In Hindi
आज के समय में यह अप्प भारत में इतना ज्यादा पॉपुलर हो चूका है की 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते है। और इसने पैसो के लेनदेन को बहुत ही आसान बना दिया है। पैसे आपके जेब में हो या न हो बस तुरंत फोनपे अप्प के जरिये अपने खाते से पैसे का लेनदेन कर सकते हैं। आज हम आपको बताए गए की आप PhonePe Se Loan Kaise Le सकते है।
PhonePe Loan Kaise Milta Hai
हम आपको एक बात बता दें की यह phonepe आपको लोन नहीं देता। अरे मैंने आपको बेवक़ूफ़ बिलकुल भी नहीं बनाया है। दरअसल यह app आपको खुद से लोन नहीं देता बल्कि फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर लोन देता है। अब यह Loan क्या है और आप इस Loan को कैसे ले सकते हो हम जानेगे।
PhonePe Instant Loan कितना मिलेगा?
अब आप सोच रहे होंगे की आपको यहाँ से कितना लोन मिल सकता है। तो यहाँ से आप 10000 से लेकर 50000 रूपए तक का लोन ले सकते है। यह लोन आपको बहतु ही जल्दी या कहे की इंस्टैंटली ही मिल जाता है।
PhonePe Loan Interest Rate कितना लगता है?
हम्म लोन लेते ही सबसे बड़ी इस बात की होती है की इस पर ब्याज कितना लगेगा। और आपको हम बता दे की फोनपे पर लोन बिलकुल ब्याज मुक्त है मतलब अगर आप लोन 45 दिनों के अंदर चूका देते हैं तो आपको कोई ब्याज देना नहीं पड़ेगा।
PhonePe Se Loan कितने दिनों के लिए मिलता है?
चलिए अब बात करते हैं की आपको यहाँ से लोन कितनी अवधी तक के लिए मिल सकता है। क्यूंकि कभी कभी कम तो कभी ज्यादा दिनों के लिए लोन की जरूरत होती है। आपको फोनपे से 2 महीने से लेकर 6 महीने तक का लोन मिल सकता है। लोन कितने भी समय के लिए लें लेकिन अगर 45 दिनों के अंदर वापस चूका देते हैं तो ब्याज नहीं लगता है।
PhonePe Personal Loan कैसे ले ?
फोनपे के जरिये आपको इंस्टैंटली पर्सनल लोन मिल जाता है। वैसे लोन लेने के बाद कोई inquiry नहीं की जाती है की अपने उस पैसे को कहाँ और किस काम में उपयोग किया।
PhonePe Business Loan कैसे ले?
अगर आप फोनपे से बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो हम आपको बता दें की यह बिज़नेस लोन नहीं देता है। लेकिन यह प्रॉब्लम सॉल्व करने के लिए आप पर्सनल लोन ही ले लीजिये और उसे अपने बिज़नेस में उसे कर लीजिये।
PhonePe Se Loan Kaise Le?
अब आती है सबसे जरुरी बात जिसका आपको बहुत बेसब्री से इंतज़ार था की आखिर PhonePe Se Loan Kaise Le? तो उसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा-
- तो सबसे पहले आप Phonepe App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.
- अब वहां अपना मोबाइल नंबर दाल कर रजिस्टर करें. यदि पहले से ही रजिस्टर किया है तो बहुत अच्छा है.
- अब आपको flipkart app को भी डाउनलोड कर लेना है.
- यहाँ भी आपको उसी नंबर से रजिस्टर करना होगा जिससे आपने PhonePe में रजिस्टर किया था.
- अब आपको अपनी Flipkart की प्रोफाइल में जाकर Flipkart Pay Later को activate करना है.
- अब आपसे जो भी डाक्यूमेंट्स मांगे जायेंगे उन्हें अपलोड कर देना है.
- इसके बाद flipkart में आपको एक लिमिट मिल जाएगी।
- अब आपको फोनपे को खोल लेना है।
- फिर आपको माय मनी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप इस लोन को PhonePe में ले लेना है।
- बस अब आप इस लोन का इस्तेमाल कर सकते हो।
PhonePe Loan के Features क्या – क्या है?
- यहाँ आपको अच्छा पैसा का लोन मिल जाता है.
- इसमें आपको 45 दिनो तक ब्याज फ्री लोन मिलता है.
- यहाँ आपको कम दस्तावेज देने होते है. कागजी झंझट कम होता है.
Why PhonePe Loan?
दोस्तों ऐसी तो बहुत सी बैंक्स और apps हैं कई के बारे में हमने ही आपको बताया है। पर फोनपे से लोन लेना क्यों अच्छा रहेगा। चलिए इसके बारे में जानते हैं-
- यह app ऑनलाइन है आपको कही भी खुद आने जाने की जरूरत नहीं है.
- Loan आपको कम से कम documents पर मिल जाता है.
- 45 दिनों के लिए बिल्कुल ब्याज फ्री loan मिल जाता है.
- Phonepe Loan पर आप कही से भी आवेदन डाल सकते हो
- पुरे भारत के लोग कहीं से भी लोन ले सकते है.
- PhonePe Loan से ज्यादा time के लिए लोन मिल जाता है.
- लोन आपके बैंक खाते में तुरंत आपको मिल जाता है.
PhonePe Loan Documents कौन से लगेंगे?
- Id Proof
- Address Proof
PhonePe Loan Eligibility क्या है?
- भारत के नागरिक होने चाहिए.
- आपकी उम्र कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 69 साल होनी चाहिए.
- और आपकी कमाई का कोई पक्का साधन होना जरुरी है.
PhonePe Loan का इस्तेमाल कहाँ कर सकते है?
दोस्तों यह तो आपकी मर्ज़ी और जरूरत पर निर्भर करता है की आप फोनपे लोन का इस्तेमाल कहाँ करते हो। लेकिन फिर भी हम आपको सुझाव देते हैं की आप इस लोन का use कहाँ कहाँ कर सकते हैं-
- सबसे पहले तो लोन का इस्तेमाल आप अकस्मात् आयी हुई किसी परेशानी को दूर करने के लिए कर सकती है.
- अपने किसी दोस्त की मदद कर सकते है.
- कोई बड़ी चीज़ खरीदनी हो तो ले सकते है.
- कोई बड़ा बिल pay कर सकते हैं.
- काम धंधा शुरू कर सकते हैं.
मेरी बात
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट Phonepe loan जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.Com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को Phonepe Loan Kaise le के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी Sites या Internet पर उस Article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।
इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी Information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी सवाल या Doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम Comments कर के बता सकते हैं।
यदि आपको यह Article Phonepe Loan Kaise Milta Hai 2022 Hindi पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो Please इस पोस्ट को Other Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter आदि पर Share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।