Hello Loans Loan App Se Loan Kaise Le – Hello!! दोस्तों आज का आर्टिकल होने वाला है बहुत ही हेल्पफुल क्यूंकि आज बात करेंगे हम पैसों की। भाई पैसों की जरूरत भला आज के समय में किसे नहीं है। और, उसपर दिन पर दिन बढ़ती महंगाई इंसान करे भी तो क्या करे? बच्चों की फीस, दवाइयां, रिश्तेदारी लेनदेन अभी कुछ देखना। और इसका सबसे ज्यादा असर हम जैसे मिडिल क्लास के लोगों को होता है। जिनकी, सैलरी कम खर्चे ज्यादा होते है।
तो ऐसे में कई बार ऐसा होता है की हमे किसी से मदद मांगनी होती है। लेकिन, इसमें भी शर्म झिझक होती है और इस बात की कोई गारेंटी नहीं की वह पैसा देंगे ही। इसलिए हम आपके साथ कई तरह के इंस्टेंट loans, बिज़नेस लोन्स apps साझा करते हैं। जिससे की आपको किसी से मदद न मांगनी पड़े और आपको रूपए भी मिल जाये।
आज हम आपको बताने वाले हैं की कैसे आप ऑनलाइन लोन लेकर अपनी जरूरत को पुरा कर सकते है। आज हम जिस Loan app के बारे में बात करेंगे वो है Hello Loans App. आज हम जानेंगे कि Hello Loan App से आपको कितने रूपए तक का लोन मिल सकता है, Hello Loan से लिए गए लोन पर ब्याज कितना लगेगा, Hello Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा। यह सब कुछ हम आज की पोस्ट में विस्तार से जानेंगे। तो चलिए फिर बिना देर किये शुरू करते है।
Hello Loans Loan App से कितना लोन मिलेगा?
Table of Contents
सबसे पहले जानते है सबसे ज्यादा जरूरी बात की आखिर Hello Loans Loan App से कितना लोन मिलेगा? तो हम आपको बता दें की आपको यहाँ से 20000 तक का लोन बड़ी ही सरलता से मिल जायेगा।
Hello Loans Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?
अब आप यह सोचकर परेशान होंगे की लोन को कब तक चुकाना होगा। तो हम बता दे की इस लोन को चुकाने के लिए आपको 92 दिनों से लेकर 180 तक का समय मिलता है यानि की मोटा मोटा लेकर चले तो आपके पास 6 महीनो का समय है पुनर्भुगतान के लिए। एक बात का ध्यान जरूर रखें की लोन की देय डेट से एक दिन पहले या उसी दिन लोन चूका दें नहीं तो ये आपसे लोन की आधी रकम तक का पेनल्टी के रूप में ले सकते हैं।
Hello Loans Loan App से कितना ब्याज लगेगा?
दोस्तों उम्मीद है की आपको ऊपर की जानकारी पढ़कर कुछ रहत मिली होगी। और साथ ही यह तीसरा सवाल भी आपके मन में हिलोरे मरने लगा होगा की Hello Loans Loan App से लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा। और पैसा आप कहीं से भी उधार लें लेकिन यह बहुत जरुरी है की ब्याज दर के बारे में पहले ही पता कर लें। तो Hello Loans App से पैसे लेने पर आपको 20-30% का सालाना ब्याज चुकाना पड़ता है।
Hello Loans Loan App से लोन कौन – कौन ले सकता है?
यह तो हमने आपको बता दिया की आपको यहाँ से कितने रूपए तक का loan मिल सकता है। अब बताते है की क्या आप यहाँ से लोन ले सकते हैं? जी हाँ यहाँ से लोन लेने की भी कुछ कंडीशंस है अगर आप उन्हें पूरा करते है तभी आपको यहाँ से लोन मिलेगा। तो ये शर्ते है-
SBI Business Loan Kaise Le? (SBI Business Loan Online Apply)
- तो सबसे पहले तो आप एक भारतीय होने चाहिए.
- आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
- आपकी आय का स्रोत होना अनिवार्य है. चाहे आप कहीं जोब करते हों या आपका कोई छोटा मोटा काम हो.
Hello loans Loan App से लोन लेने के कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?
दोस्तों यहाँ से लोन लेने के लिए आपके पास यह डाक्यूमेंट्स होने चाहिए। हालाँकि यह कागजात बहुत ही साधारण है और सभी के पास होते है। चलिए जानते है इनके बारे में –
- पहचान पत्र
- एड्रेस प्रूफ
- आपकी फोटो(Selfie)
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
CreditFinch Loan App Review-CreditFinch App से पर्सनल लोन कैसे ले?
Hello Loans Loan App se loan kaise le?
चलिए अब आपको step by step बताते हैं की यहाँ से लोन कैसे मिलेगा?
- तो सबसे पहले आप Hello Loans App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.
- अब वहां अपना मोबाइल नंबर दाल कर रजिस्टर करें.
- वहां आपसे जो भी जानकारी मांगी जाये उसे सही सही भर दें.
- अब आपसे जो भी डाक्यूमेंट्स मांगे जायेंगे उन्हें अपलोड कर देना है.
- और लोन के लिए अप्लाई कर दें.
- यदि आपका लोन हो approve जायेगा तो लोन की राशि आपके account में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
एक्सिस बैंक बिजनेस लोन कैसे मिलता है?
मेरी बात
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट Hello Loans App Se Loan Kaise Le जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.Com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को Hello Loans Loan App से लोन कैसे ले के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी Sites या Internet पर उस Article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।
इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी Information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी सवाल या Doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम Comments कर के बता सकते हैं।
यदि आपको यह Article Hello Loans Loan App Se Loan Kaise Le Hindi पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो Please इस पोस्ट को Other Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter आदि पर Share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।