CreditFinch Loan App Review – Hello!! मेरे प्यारे पाठक बंधुओं कैसे हैं आप सभी उम्मीद करती हूँ की स्वस्थ होंगे। दोस्तों जीवन अनिश्चितताओं से भरा पड़ा है और आज का दौर पैसा का है। जिसके पास पैसा है वो ही राजा है। हर इंसान पैसों के लिए भागदौड़ में ही लगा है। इतनी म्हणत के बाद भी हम अपनी कई इच्छाएं और जरूरते पूरी नहीं कर पाते हैं। और आपके मेरे जैसे मिडिल क्लास लोग हमारी तो सारी कमाई और मेहनत सिर्फ जरूरते पूरी करने में ही चली जाती है।
शौक की तो बात ही बहुत दूर की है और ऐसे में भी जीवन में कई बार हमे ऐसी परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ता है। जिनमे हम अकस्मात् बहुत सारे पैसों की जरूरत पड़ जाती है। यदि आप भी ऐसी ही किसी तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं तो परेशान न हो। आज हम आपको इसका उपाय बताने वाले है। जी हाँ ऐसे में इंसान यही सोचता है की अपने किसी दोस्त या फिर रिश्तेदार से पैसे उधर ले लें। लेकिन पक्का नहीं होता की पैसा मिल ही जायेगा।
SBI Business Loan Kaise Le? (SBI Business Loan Online Apply)
Table of Contents
लेकिन अब आपको किसी से भी हाथ फ़ैलाने की कोई जरूरत नहीं है। क्यूंकि आज जब सब कुछ इंटरनेट के जरिये होता है तो इंटरनेट के जरिये पैसा उधर क्यों नहीं मिल सकता। साहब बिलकुल मिल सकता है। आप ऑनलाइन पैसा उधार ले सकते हो जिसे डिजिटल भाषा में लोन कहते है। यह बहुत ही आसान है इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की Ceditfinch Loan App के बारे में।
आज हम जानेगे CreditFinch Loan App से आप लोन के लिए आवेदन कैसे करोगे, CreditFinch Loan App कितने रूपए तक का लोन देती है, CreditFinch Loan App से कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा, CreditFinch Loan App से लोन मिलने के बाद उसपर कितने % का ब्याज आपको देना पड़ेगा, CreditFinch Loan App लेने के लिए कौन–कौन से दस्तावजों की जरूरत पड़ेगी ये सब कुछ हम बताने वाले है, तो चलिए फिर बिनदेर किये शुरू करते हैं।
CreditFinch Loan App Review
हम सबसे पहले आपको बता दें की CreditFinch Loan App एक इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली एप्लीकेशन है। यहाँ आपको घर बैठे सिर्फ आपके मोबाइल के जरिये बहुत ही सरलता से लोन दिया जाता है। और सबसे अच्छी बात तो यह है की बहुत दिनों तक आपको इंतज़ार भी नहीं करना पड़ता और तरह तरह के कागजातों को जुटाने की मारामारी भी नहीं होती है। आजकल यह तरीका काफी प्रचलन में है।
बस एक ही दिक्कत है की शुरुवात में आपको लोन थोड़ा कम ही मिलता है लेकिन जैसे जैसे आप अपना लिया गया लोन चुकाते जाते है। तो दुबारा में आपके लोन की अमाउंट बढ़ा दी जाती है। CreditFinch Loan App 28 अगस्त 2020 से पुरे देश में जरूरतमंद लोगो को लोन दे रहा है। और अब तक CreditFinch Loan App लगभग 1 लाख से भी ज्यादा लोगो को लोन दे चूका है |
CreditFinch से कितना लोन मिलेगा?
इस app पर आपको ज्यादा लोन के लिए भी कागजात देने नही पड़ेगे सिर्फ आधार कार्ड पर आपको लोन मिल जाएगा । CreditFinch Loan App के जरिये आप 5,000 से लेकर 1,00,000 रूपए तक लोन ले सकते हो।
Creditfinch Loan Term
यह लोन चुकाने के लिए आपको 91 से लेकर 140 दिनों तक का समय मिलता है। जो की कोई कम समय नहीं है। लेकिन अगर आप Long Term कोई Loan लेना चाहते हो तो Credit Finch लोन एप्प आपके लिए नही है क्यों कि Creditfinch loan app short Term Loan प्रोवाइड करती है ।
Creditfinch Loan Interest Rate
बात करें यदि ब्याज दर की तो लोन पर आपको हर वर्ष का 11-17% तक का ब्याज देना पड़ेगा। तो दोस्तों यह तो बात रही की कितना रूपए तक का लोन कितने दिनों के लिए और कितने ब्याज पर मिलता है तो इस तरह आप CreditFinch Loan App से लोन के लिए आवेदन डाल सकते हो।
Why CreditFinch Loan App?
- इसकी प्रोसस्सिंग फीस बहुत ही कम है.
- यदि आप लोन सही समय पर चुकाते है तो अगली बार प्रोसेसिंग फीस काफी कम हो जाती है.
- क्रेडिट बिल्डर क्रेडिट फिंच के साथ क्रेडिट बनाएं.
- अगली बार लोन ज्यादा मिलता है.
- लचीला पुनर्भुगतान
- समय पर ग्राहक सेवा.
- लोन के लिए तुरंत स्वीकृति.
- लोन की रकम मिनटों में आपके बैंक खाते में आ जाती है.
CreditFinch Documentation
लोन लेने के लिए आपको बस इन कागजातों की आवश्यकता होती है –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- आपकी खुद की फोटो (selfie)
Eligibility For CreditFinch Loan
- आपका भारतीय होना जरुरी है.
- आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा और 56 साल से कम होनी चाहिए.
- आपकी इनकम का साधन होना जरुरी है. हालाँकि यह नहीं बताया गया है की कम से कम कितनी इनकम हो.
- आपका बैंक में अकाउंट होना चाहिए.
- आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक होना चाहिए.
- आपका मोबाइल आपके आधार कार्ड से जुड़ा होना भी जरुरी है.
CREDITFINCH LOAN APP से लोन कैसे ले?
क्रेडिटफिंच लोन अप्प से लोन लेना काफी आसान है। लेकिन चलिए हम आपको लोन लेने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बी स्टेप बताते है।
- जैसा की हमने आपको बताया की यह एक एप्लीकेशन है तो सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर में जाकर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है.
- इसके बाद आप एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिये.
- अब वहां पूछी गयी सभी जानकारी सही सही भरें.
- आपको Personal Details , Work Details , Employment Details , Kyc verification Upload , bank Details देनी पड़ेगी.
- फिर आपको वह लोन राशि दिखेगी जितने के लिए आप उनकी तरफ से elegible हुए हो. यानि उतनी रकम आपको उनकी तरफ से लोन पर दी जा सकती है.
- और 2 घंटे के अंदर अंदर आप उतनी रकम अपने बैंक अकाउंट में देख सकेंगे.
Credit Finch Loan Address Or Customer Care number Or Contact number
CreditFinch Contact us:
Email Id: creditfinch:creditfinch@sarvottamfl.com
Phone: +91 –7829304781
Address: 8-2-19 /1/A, Daulet Arcade, Rd Number 11, Avenue 4, Banjara Hills, Hyderabad, Telangana 500034
मेरी बात
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट creditfinch loan app review जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.Com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को creditfinch app se loan Kaise le के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी Sites या Internet पर उस Article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।
इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी Information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी सवाल या Doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम Comments कर के बता सकते हैं।
यदि आपको यह Article creditfinch loan app review 2021 Hindi पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो Please इस पोस्ट को Other Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter आदि पर Share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।