Airtel Credit Card Airtel ने लांच किया क्रेडिट कार्ड ! एयरटेल यूजर्स बना सकते है यह क्रेडिट कार्ड ! रिचार्ज पर मिलता है, 25 % कैशबैक!
Hello!! मेरे प्यारे दोस्तों कैसे हैं आप सब उम्मीद करती हु की एकदम बढियाँ होंगे। दोस्तों आज का आर्टिकल उन लोगो के लिए बहुत खास होने वाला है जो क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है। वैसे आज के समय में तो अधिकतर लोग क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते ही हैं. क्यूंकि क्रेडिट कार्ड के जरिये आप तब भी कई सारी चीज़े खरीद सकते है जबकि आपके पास पैसे न हो।
नहीं नहीं इसका यह मतलब बिलकुल भी नहीं है की आप बिलकुल फ्री में बिना पैसे के कुछ भी खरीद सकेंगे। क्रेडिट कार्ड को एक तरह का लोन ही समझ सकते है इसके जरिये आप कोई सामान ले सकते है और उसके बाद 30 दिनों के बाद बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज या Interest के उस रकम का भुगतान कर सकते है। और आज कल तो सेल्स को बढ़ावा देने के लिए कई कंपनियां क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीदारी करने पर कई तरह की छूट और ऑफर्स भी देते हैं।
तो देखा जाये तो क्रेडिट कार्ड एक कई फायदे है। पर वही कई लोग अभी भी ऐसे है जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है। तो अगर अब आप सोच रहे है एक क्रेडिट कार्ड बनवाने की तो, आप Bharti Airtel Company का क्रेडिट कार्ड भी बनवा सकते हैं। और क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले फायदे का लाभ उठा सकते है।
Airtel और Axis Bank ने मिलकर लांच किया Axis Bank Airtel Credit Card
Table of Contents
अगर आप एयरटेल के कस्टमर हैं तो ये कार्ड आपके लिए काफी फायदे वाला साबित हो सकता है। इस कार्ड को यूज करने पर आप कैशबैक के अलावा अन्य तरह के बेनिफिट्स पा सकते है। एक्सिस बैंक कई बड़ी कंपनियों जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लाने वाली है और इसी क्रम में अभी Axis Bank ने Airtel के साथ भी मिलकर एक क्रेडिट कार्ड लांच किया है। इस क्रेडिट कार्ड का नाम Airtel Axis Bank Credit Card रखा गया है, और इस कार्ड को Airtel यूजर्स बड़ी ही आसानी से बना सकते है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को Good Beneifts देने के लिए Axis Bank के साथ रणनीतिक साझेदारी (Strategic Partnership) की है।
Airtel Credit Card के फायदे
अब जाहिर सी बात है की अगर इसे एयरटेल ने अपने ग्राहकों को खास ध्यान में रखकर बनाया है। तो, एयरटेल उपभोक्ताओं को इसके कुछ ज्यादा फायदे भी मिलेंगे। जैसे की Airtel Axis Bank Credit Card यूज करने पर Airtel के कस्टमर्स को कैशबैक, खास डिस्काउंट, डिजिटल वाउचर्स और कई तरह की कॉम्प्लिमेंट्री सर्विसेज मिलेगी। इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर के यदि आप Mobile, WiFi या DTH रिचार्ज करवाते है तो 25%.
Bill Payment (Gas, Electricity, Water) पर 10% और Swiggy, Zomato, Bigbasket Shopping पर 10 % कैशबैक दिया जाता है। इसके अलावा सभी merchant payments पर 1% कैशबैक दिया जाता है। बाकि रिचार्ज और बिल पेमेंट आपको Airtel Thanks App के जरिये ही करना होगा तब ही आपको Cashback दिया जाएगा।
Airtel Credit Card बनाने के लिये देना होगा Charge
इस कार्ड के काफी अच्छे फायदे है तो आप इसे जरूर बनवा सकते है। चलिए अब आपको यह बताते हैं की आप यह कार्ड कैसे प्राप्त कर सकते हैं। यूजर को Airtel Credit Card बनवाने के लिए 500 रुपये की ज्वाइनिंग फीस देनी होगी। हालांकि, कार्ड इश्यू होने के 30 दिन के भीतर एक्टिवेशन पर 500 रुपये का ई-वाउचर मिलेगा। और इसकी annual fees भी 500 रूपये लगती है। लेकिन अगर आप सालभर में 2 लाख से ज्यादा लेनदेन कर लेते है, तो फिर आपको एनुअल चार्ज नहीं देना पड़ता है।
Airtel Credit Card के लिए अप्लाई कैसे करे?
अगर आप Airtel Axis Bank Credit Card के लिये apply करना चाहते है। तो Play Store से Airtel Thanks App download कर ले। डाउनलोड करने के बाद app में मोबाइल नंबर और OTP डालकर login कर ले। इसके बाद आप App के Service सेक्शन में चले जाये। Service सेक्शन में सबसे निचे आपको Credit Card का पोस्टर दिखाई देंगा। आप उस पोस्टर पर क्लिक कर के इस क्रेडिट कार्ड के लिये अप्लाई कर पायेंगे। तो इस तरह आप इस क्रेडिट कार्ड के लिये अप्लाई कर सकते है।
मेरी बात
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट‘Airtel Credit Card Benefits जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को Airtel Credit Card के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी sites या internet पर उस article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।
इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस article को लेकर कोई भी सवाल या doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम comments कर के बता सकते हैं।
यदि आपको यह article Airtel Axis Bank Credit Card पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो please इस पोस्ट को other Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter आदि पर share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।