स्टिक फाउंडेशन को ब्यूटी ब्लेंडर को पानी की मदद से पहले डैम्प कर लें और फिर टिश्यू पेपर की मदद से एक्स्ट्रा जमा पानी निकाल कर फाउंडेशन को चेहरे पर ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से लगाएं।
स्टिक फाउंडेशन बहुत थिक होती है और इसका डायरेक्ट चेहरे पर use करने से आपको इसे ब्लेंड करने में दिक्कत होती है। इसमें आपका समय तो खराब होगा ही बल्कि आपका मेकअप लुक भद्दा नजर आने लगेगा।