पासपोर्ट कैसे बनाएं?ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म,How to Apply for Passport in Hindi

Passport Kaise Banaye – दोस्तों आज हम बात करेंगे कि आप पासपोर्ट कैसे बनाये और किस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। वैसे यह बास्त तो सभी जानते हैं आज के समय में पासपोर्ट कितना है जरूरी है। या फिर यूँ कह सकते हैं कि बिना पासपोर्ट के किसी अन्य देश में, जहां पर पासपोर्ट जरूरी है आना जाना संभव नहीं है।

E commerce kya hai?

जैसे जैसे हम डिजिटल दुनिया की ओर बशर्ते जा रहे हैं वैसे-वैसे आज हर काम online किया जाने लगा है। वो दिन अब गए जब हमे पासपोर्ट बनवाने के लिए लम्बी-लम्बी लाइनों में लगना पड़ता था। आज हम घर बैठे ही online passport बनवाने के लिए भी आवेदन कर सकते है। तो अगर आप भी Online Passport Kaise Banate Hain के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको Online Passport Kaise Banaya Jata hai के बारे पूरी जानकारी देने जा रहे है।

Clubhouse app kya hai?

आज इस Post के जरिये आपको पासपोर्ट कैसे बनाये, Passport Kaise Banaye in Hindi, पासपोर्ट कैसे बनता है or Passport Kaise Banta Hai, Passport Banane Ka Process आदि सभी कुछ जानने को मिलेगा। दोस्तों साथ ही आपसे निवेदन है की आप इस पोस्ट को बुकमार्क (save) कर लें ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर आपको इधर उधर ढूँढना पड़े।

Passport Kya Hai?

Passport एक ऐसा travelling document होता है जो कि किसी देश के सरकार द्वारा उस देश के नागरिकों के लिए जारी किया जाता है। Passport का main उद्देश्य पास्पोर्ट धारक को एक देश से दूसरे देश जाने में सहजता प्रदान करता है। अगर हम बात करे इंडिया की तो हमारे देश में पासपोर्ट एक बहुत जरूरी दस्तावेज है। इसका इस्तेमाल हम देश के अंदर एक identity proof की तरह और विदेशो में यात्रा के समय करते हैं। विदेशो में पासपोर्ट इस बात का प्रमाण है की आप भारत के नागरिक हैं। Passport में व्यक्ति का नाम, उसके पिता का नाम, जन्म तारीख, sex, फोटो, व्यक्ति के signature आदि होते है।

पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

अगर हम बात करें भारत की, तो यहाँ पासपोर्ट बनवाने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष या उससे ऊपर होनी चाहिए, तभी आप पास्पोर्ट बनवा सकते हैं। लेकिन अगर कोई व्यक्ति minor है तो उस case में passport 5 वर्षों तक मान्य होता है या जब तक की वो 18 वर्ष आयु के नहीं हो जाते।

Passport Banane Ke Liye Document Hindi

अगर आप पासपोर्ट बनवाना चाहते है तो आपको पासपोर्ट के लिए दस्तावेज की आवश्यकता होगी तभी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है। तो चलिए जानते है की इसके लिए किन-किन डॉक्यूमेंट का होना जरुरी है।

Proof Of Present Address

अगर हम बात करें address proof की तो नीचे दिए गए documents का use आप कर सकते हैं।

  • Aadhar Card
  • Water Bill
  • Voter ID Card
  • Pan Card
  • Parent’s Passport Copy (अगर आपके माता-पिता का Passport बना हो तो)

Proof Of Date Of Birth

अगर हम बात करें Date of Birth proof की तो नीचे दिए गए documents का use आप कर सकते हैं।

  • Birth Certificate
  • Voter ID Card
  • 10th Marksheet

Passport Ke Liye Apply Kaise Kare

निचे दिए गए स्टेप्स के द्वारा आप पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

Step 1- Visit the Website

passport-kaise-banaye
Passport Kaise Banaye

सबसे पहले आपको www.passportindia.gov.in Website पर जाना है। यह India की Online Passport Seva की Official Website है। इसे Open करे और New User Register Now पर Click करे। इसके बाद आपको Passport Online Application Form दिखाई देगा। इस form को आपको एकदमअच्छे से सही-सही Fillup करना है।

Step 2- User Registration

passport-kaise-banwaye
Passport Kaise Banaye
  • सबसे पहले आपको सेलेक्ट करना है की आप पासपोर्ट कहाँ से बनवाना चाहते है. अगर आपकी सिटी में पासपोर्ट सेवा केंद्र है तो फर्स्ट ऑप्शन को छोड़ दे। नहीं तो आप चाहे तो क्प्व दिल्ली ऑप्शन भी सेलेक्ट कर सकते है. जिससे आप दिल्ली से पासपोर्ट बनवा सकते है। इसके बाद पासपोर्ट ऑफिस की लिस्ट में देखे की आपके शहर के पास कौन सा passport केंद्र है उसे select करे।
  • अब आपको अपना नाम एंटर करना है. नाम भरने के बाद नीचे surname में अपना surname लिखे।
  • अब अपनी Date Of Birth लिखे।
  • अब Email ID लिखे अगर आप इसी Email ID से Login करना चाहते है तो Yes पर Click करे।
  • Log In में Username लिखे और Check Availability पर Click करके Check करे की ये Username मिल सकता है या नहीं, अगर नहीं मिले तो Username Change करे और फिर से Check करे।
  • अब Password एंटर करे. याद रखे की Password ऐसा हो जो आपको याद रहे. फिर Confirm Password में दोबारा से अपना Password भरें। Password Policy में देख ले की आप किस तरह के Password बना सकते है।
  • अब आपको जो Character Photo में दिखाये गए है  उसे नीचे भरे।
  • सभी Details भरने के बाद Register पर Click कर दे।
OLE in hindi

Step 3- Registration Confirmation

Registration पूरा कर लेने के बाद अपनी mail ID के Inbox में जाये। Inbox में आपको Passport Registration की Email मिलेगी उसे Open करे और वहां पर आपको Account Activation Link मिलेगी उस पर Click करे।

Link पर Click करने के बाद आप वहां से सीधे Passport की Website पर आ जाएँगे। वहां आपको wahi Email ID लिखनी है जो आपने Form में भरी थी। ab आपका Account Activate हो जाएगा, अब Passport Online Login के लिए फिर से Homepage पर जाये www.passportindia.gov.in वहां आपको Existing User Login से Login करना है।

Step 4- Apply For New Passport

passport-kaise-banaye
Passport Kaise Banaye

Login कर लेने के बाद अब Apply For Fresh Passport पर Click करे।

  • इसमें आपको पहला ऑप्शन you can fill the form online मिलेगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
Yo whatsapp kaise download kare?

Step 5- Present Residential Address

passport-kaise-banaye

यहाँ आपको अपना State और District Select करना है उसके बाद Next पर Click करे। इसके बाद एक नयी विंडो खुलेगी।

Step 6- Passport Type

passport-kaise-banaye
Passport Kaise Banaye
  • अब Fresh Passport के Option पर Click करना है।
  • अगर आपको पासपोर्ट जल्दी चाहिए तो tatkal का ऑप्शन सेलेक्ट करे लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा Charge करना होगा इसलिए आप Normal को select करे।
  • अब Booklet के Page Select करे।
  • और अब Next पर Click करे।

Step 7- Applicant Details

passport-kaise-banaye
Passport Kaise Banaye
  • आपके सामने एक पूरा फॉर्म खुल जायेगा इसमें आपको आपकी डिटेल्स भरनी होंगी.
  • अब आपका Name लिखे उसके बाद आपका Surname लिखे।
  • अपना Gender (लिंग) Select करे।
  • यदि आपको किसी और नाम से भी बुलाया जाता है,तो यहाँ Yes के Option को Select करे।
  • फिर आपसे पूछा जाएगा कि आपने अपना नाम कभी बदला था या नहीं, अगर नहीं तो No और बदला हो तो Yes करे।
  • Date of Birth में अपनी जन्म तारीख लिखे उसके बाद अगर आपका जन्म India से बाहर हुआ हो तो Yes करे नहीं तो No पर क्लिक करे।
  • State और District का नाम लिखे।
  • Marital Status सेलेक्ट करे।
  • Citizenship Of India By में Birth लिखे।
  • अगर आपके पास Pan Card या Voter ID है तो भरे अन्यथा खाली रहने दे।
  • अब आपकी Job के बारे में लिखे।
  • अगर आपके घर में कोई सरकारी नौकरी करता है या नहीं, Select करे।
  • अपनी Education लिखे आपने कहाँ तक Study की है।
  • Non-ECR Emigration Check Required मतलब जिसने 10th Class Pass की है वो Non-ECR को Yes करे अन्यथा No पर Click करे।
  • अब आपके शरीर पर कोई निशान है तो वो लिखे।
  • आपके पास आधार कार्ड है तो उसका नंबर भरें.
  • I Agree पर tick करें।
  • फिर Save My Details पर Click करे और Next पर Click कर दे।
  • अब आपके सामने एक Form आएगा।
passport-kaise-banwaye
Passport Kaise Banaye

Step 8- Family Details

passport-kaise-banaye
Passport Kaise Banaye
  • अब Father का FirstName लिखे।
  • आपके Father का Surname लिखे।
  • अब Mother First Name लिखे.
  • Mother का Surname लिखे।
  • Legal Guardian (अगर हो तो)।
  • अगर आपने Form में पहले Married लिखा है तो ही आपको Spouse स्पाउस का Name भरना है नही तो ये Option खाली छोड़ दे।
  • अब Save My Details पर Click करे और Next पर Click कर दे।

Step 9- Present Residential Address

passport-kaise-banaye
Passport Kaise Banaye
  • अब आपसे पूछा जाएगा कि आप इंडिया से बाहर रहते है अगर हाँ तो Yes सेलेक्ट करे।
  • अब आप जहाँ रहते हो वहाँ कब से रह रहे हो वो Date लिखे।
  • फिर House No., Village, City, State, District लिखे।
  • अपना Police Station Name भरे जो आपके पास हो।
  • Post Office का Pin Code भरे।
  • Mobile Number लिखे।
  • अपना Email ID डाले।
  • अब आपसे पूछ जा रहा है की जहाँ आप रहते है वही Permanent Address है।
  • Save My Details पर Click करके Next पर Click कर दे।

Step 10- Emergency Contact

passport-kaise-banaye
Passport Kaise Banaye

Next Page पर आपको Emergency Contact के लिए किसी का Name डालना है। इसमें आप अपने Father का Name या अपने किसी Friend का Name डाल सकते है, फिर उनका Mobile Number डाले, Phone Number डालकर, Save My Details पर Click करके Next पर Click कर दे।

Step 11- Identity certificate/Passport Details

passport-kaise-banaye
Passport Kaise Banaye
  • इसमें आपसे पुछा जायेगा की क्या आपके पास कोई Identity Certificate है किसी दूसरे देश जैसे की तिब्बत का.
  • अगर आपके पास कोई करंट पासपोर्ट है तो उसकी डिटेल्स आपको भरनी होंगी.
  • क्या अपने इससे पहले भी पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया है.
  • यह सब भरने के बाद आपको Save My Details पर Click करके Next पर Click कर दे।

Step 12- Other details

passport-kaise-banaye
Passport Kaise Banaye
  • इसके बाद वो आपसे कई सवाल पूछेगा जैसे की क्या आपको कभी सजा हुई है आपके ऊपर कोई केस है?
  • इस तरह आपको सभी चीज़े पढ़कर उनका जवाब हाँ या न सेलेक्ट करना होगा.
  • यह सब भरने के बाद आपको Save My Details पर Click करके Next पर Click कर दे।

Step 13- Passport Preview Details

passport-kaise-banaye
Passport Kaise Banaye

यहाँ आप अपनी Details देख सकते है अब अपनी Photo और Signature की Photo Upload करने को कहा जायेगा। लेकिन यह अभी आपको नहीं करना है। पासपोर्ट ऑफिस में सीधे ही आपकी फोटो ली जाएगी और sign। उसके बाद Next पर Click करे।

Step 14- Self Declaration

passport-kaise-banaye
Passport Kaise Banaye
  • सबसे पहले प्रूफ of birth के लिए कोई डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट कर लें.
  • फिर एड्रेस प्रूफ के लिए कोई डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करे.
  • अगर आप इनकी SMS Service Activate करना चाहते है तो Yes पर Click करे जिसके लिए 50 रूपए लगेंगे नहीं तो No पर Click करे।
  • इसके बाद I Agree को सेलेक्ट करे.
  • Preview Applications Form पर Click करके आप अपने Form की Details देख सकते है और Print भी ले सकते है।
  • फिर Save My Details पर Click करे और Submit Form पर Click कर दे।

Step 15- Pay And Schedule Appointment

अब आपको अपना Application Number मिल जायेगा, आपको Pay And Schedule Appointment पर Click करना है। इसके बाद ऑप्शन आएगा की आपको chalan से pay करना है या फिर ऑनलाइन पेमेंट करना है।

Step 16- Schedule Appointment

passport-kaise-banaye
Passport Kaise Banaye

आपको बताया जा रहा है कि आपकी Appointment कहाँ कहा हो सकती है,अब आपको Passport Office के नाम देखेंगे और वहां किस Time Appointment मिल सकती है वह दिखाई देगा।
अब Passport Office Select करे और Captcha में जो लिखा है उसे नीचे भरकर Next पर Click कर दे।

Step 17- Pay And Book Appointment

passport-kaise-banaye
Passport Kaise Banaye
  • अब Pay And Book Appointment पर Click करे।
  • Passport Online Payment के लिए अगर आपके पास SBI का ATM या Internet Banking है तो आप SBI Select करे या अगर किसी दूसरे बैंक का है तो Other Card या Credit Card Select करे जो आपके पास है।
  • Next Page पर आपको Date Of Birth और Mobile Number भरना है उसके बाद Confirm पर Click कर दे।
  • अब अपने Card की Details भरें और Pay कर दे।

Step 18- View & save submit application

payment कर देने के बाद आपको आपकी user id और password से दुबारा लॉगिन करना पड़ेगा। और वहां से आप अपना फॉर्म देख सकते है और अगर चाहे तो उसका प्रिंट भी ले सकते है। यही से आप अपनी एप्लीकेशन का status भी चेक कर सकेंगे।

बस अब जब भी आपको पासपोर्ट ऑफिस बुलाया जायेगा आपको अपने सारे documents लेकर जाना होगा। फिर वहां आपकी फोटो और sign लिए जायेगे। इसके बाद आपकी डिटेल्स पुलिस स्टेशन जाएगी और सब कुछ verify हो जाने के 15 दिन के बाद आपका पासपोर्ट आपके घर पहुंच जायेगा।तो दोस्तों यह थी Online Passport Kaise Banwaye की जानकारी, बहुत ही आसानी से हम ऑनलाइन पासपोर्ट बनवा सकते है।

Passport Banane Me Kitna Paisa Lagta Hai / Passport Kitne Me Banta Hai

सामान्यतः Passport Banwane Ki Fees कम से कम 1500 रुपए लगती है, लेकिन अगर 36 Pages का नया या पुनः जारी Passport 10 साल की वैधता के साथ है तो आवेदन शुल्क 1,500/- रुपए है और अतिरिक्त पासपोर्ट तत्काल फीस शुल्क 2,000/- रुपए है। तथा 60 Pages का नया या पुनः जारी Passport 10 साल की वैधता के साथ है तो आवेदन शुल्क 2,000/- है और अतिरिक्त तात्कालिक शुल्क भी 2,000/- रुपए है। तो यह है Passport Online Fees जिसके बारे में जान गए होंगे।

Passport Banane Me Kitne Din Lagte Hai

अगर ऊपर लेख में बताये गए सभी दस्तावेज है तो 15 दिनों के अन्दर आपका Passport जारी कर दिया जाएगा।

मेरी बात

मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट Online Passport Kaise Banaye In Hindi  जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को Passport Kya Hai और Passport Kaise Banta Hai  के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी sites या internet पर उस article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।

इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस article को लेकर कोई भी सवाल या doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम comments कर के बता सकते हैं।

यदि आपको यह article Passport Online Kaise Apply Kare  पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो please इस पोस्ट को other Social Networks जैसे कि FacebookTwitter आदि पर share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।

Content Protection by DMCA.com

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

गर्मियों में ऐसे करें स्टिक फाउंडेशन को ब्लेंड, नहीं होगा मेकअप मेल्ट BTS’ Jungkook schools fans, says ‘I am human too, please don’t come…’ Sushmita Sen On Suffering A Heart Attack: “I Am Very Lucky To Be On The Other Side”