Clubhouse App Kya Hai – दोस्तों आज की दुनिया इंटरनेट है और आज के समय में हम तरह तरह के Social Media Platforms का use करते हैं। जैसे की facebook, telegram, Whatsapp और Instagram सभी प्लेटफॉर्म्स की अपनी अपनी खासियतें हैं। और इस तरह आजकल “Clubhouse App Kya Hai” यह जानने के लिए सभी बहुत उतावले हो रहे हैं। और भैया लोग उत्सुक क्यों न हो यह app लांच होने के पहले ही लोगो के बीच चर्चा का बड़ा विषय जो बन गया है। यह सब Tesla company के मालिक एलन मस्क की वजह से संभव हुआ है।
गूगल से पैसे कैसे कमाए?
Table of Contents
आज के समय जिस तरह हम सभी को सोशल मीडिया का प्रयोग करने की आदत पड़ चुकी उसके चलते तो यही लगता है की चैट्स करना जितना इजी हो जाये उतना अच्छा और फिर कौन घंटो msg टाइप करे पहले तो एमोजिस ने हमारी यह प्रॉब्लम काफी हद तक कम की थी लेकिन अब यह clubhouse app के आ जाने से और भी ज्यादा आराम हो जाएगी।
कार से पैसे कैसे कमाए?
Clubhose App बाकी Apps के मुकाबले काफी अलग है। जिसमें आप Audio Chat करके अपने friends, family व अन्य लोगों से बात कर सकते है। तो फिर बिना और देर किये चलिए जानते है यह App दूसरे App से अलग क्यों है? आखिर क्या है Clubhouse App के इतना लोकप्रिय होने की वजह।
Clubhouse App Kya hai? (What is ClubHouse App in Hindi)
Clubhouse एक audio बेस्ड chatting applicaton है। यानि की इसके जरिये आप सिर्फ बोलकर लोगो से chat कर सकेंगे।
दोस्तों हम जानते है की बीते साल कोरोना की वजह से बहुत सा नुकसान हुआ लेकिन वही एक छोटा सा फायदा भी हुआ है। Lockdown की वजह से कई सारे Digital Inventions हुए। उसी दौरान Alfa Exploration Software निर्माता कंपनी ने ClubHouse नाम की एक app की शुरुआत की थी। इस एप्लीकेशन में आप voice chatting facility का लाभ उठा सकेंगे। और इतना ही नहीं बल्कि आप इसमें voice room join करके किसी भी topic पर चल रही चर्चा या बातों में हिस्सा ले सकते हैं।
E-Commerce क्या है?
इस Application में अलग-अलग topics के लिए room बने होते है। जहाँ पर users ऑडियो चैटिंग के द्वारा किसी खास टॉपिक के बारे में सुन भी सकते है और बोल भी सकते है यानि की अपने view share कर सकते है।
क्लब हाउस एप्लीकेशन जानकारी
App Launch Company | Alfa Exploration |
Launch Year | 2020 |
Is It Available | Yes, Only on Apple iOS Platform |
App Category | Audio Chat Invitation Social Networking Application |
App Developer | Paul Davison and Rohan Seth |
App Volume | Almost 1 Billion$ |
App उद्देश्य | Privacy के साथ users को audio chats Invitation, free में social networking की सुविधा प्रदान करना |
Total Downloads | 13 lakh+ on iOS Platform |
App Ratings | 4.5 Stars |
हर कोई इसे इस्तेमाल नहीं कर सकता है?
शुरुवात में यह अप्प इस्तेमाल करने की सुविधा सिर्फ iphone users को थी लेकिन बाद में इसे Android users के लिए भी available कर दिया गया। Clubhouse एक Invite Only App है जिसे आप सीधे डाउनलोड नहीं कर सकते है। जो लोग पहले से इसके member है अगर वो आपको invite करेंगे तो ही आप इसे use कर सकेंगे।
कैसे इतनी जल्दी पॉपुलर हो गया?
इसके बारे में जानकारी खुद Tesla के Ceo Elon Musk ने अपने twitter पर tweet करके दी थी। इस app में किसी भी तरह के फोटोज, वीडियोस और टेक्स्ट शेयर नहीं कर सकते हैं। इसे Google के पूर्व कर्मचारी Rohan Seth और Silicon Valley के entrepreneur Paul Devison ने Develope किया है।
Yo WhatsApp APK Latest Version Download 2021
इसकी popularity तब ज्यादा बढ़ी जब Tesla के Ceo Elon Musk खुद इस App को Use करते हुए नज़र आये। और बाद में जब मार्क जुकेरबर्ग ने इसके इस्तेमाल किया तो लोगो को और इंटरेस्ट बढ़ने लगा। आपको बताते चलें की मशहूर सेलिब्रिटी ओपराह विनफ्रे भी इसका इस्तेमाल कर रही है।
कैसे ये दूसरे Apps से अलग है? (How it is different from other apps) Clubhouse के Features
दोस्तों हर सोशल मीडिया की अपनी अपनी कुछ खासियत होती है जो उसे बाकि apps से अलग करती है वैसे ही चलिए जानते हैं की Clubhouse इतना खास क्यों है-
1. आप जैसे ही इसपर अकाउंट बनायेगे आपको Invite का एक ऑप्शन दिया जायेगा। इस ऑप्शन के जरिये आप दूसरे लोगों को भी इसपर जोड़ सकते हैं।
2. यहाँ पर आपको “start a room” नाम का बटन भी मिलता है। इस बटन पर क्लिक करके आप अपना नया रूम क्रिएट कर सकते हैं।
3. यहाँ आपको एक ऑप्शन calander का भी मिलता है जिससे आपको पहके से बने रूम और उनके चैट्स आदि के बारे मै जानकारिया मिलती है।
4. इसमें आपको लैंग्वेज फिल्टर्स का ऑप्शन भी मिलता है।
5. आप बहुत ही आसानी से अपने दूसरे Social Media Accounts को clubhouse से जोड़ सकते हैं।
6. आप इसमें कोई भी urls और अपने ब्लॉग की लिंक्स भी share कर सकते हैं।
clubhouse download कैसे करे?
Clubhouse Download करने के लिए आगे बताये गए Steps को follow करे। 1. सबसे पहले अपने phone में Google Play Store पर जाये।2. वहां पर आपको search box में clubhouse लिख कर सर्च करना है।3. बस अब आपको वहां install बटन पर क्लिक करना है।4. Install के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यह आपके phone में Download होने लगेगा।5. Download होने के बाद आप Clubhouse App को Open करके इसका Use कर सकते है।
कौन से smartphone में चलेगा यह App
clubhouse app अभी तक सिर्फ iOS यानि की apple फ़ोन में ही उपलब्ध है। और अगर आप भी एक एप्पल फ़ोन चलते है तो यहाँ दी गयी लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। एड्रोइड उसेर्स के लिए यह अप्प अभी उपलब्ध नहीं हो पाया है हालाँकि इसकी testing चल रही थी और मई, 2021 से यह एप्प एंड्राइड एप्प यूजर्स के लिए शुरू कर दिया गया है। अब वे भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या Clubhouse App use करना safe है?
Clubhouse App, दूसरे Social Media apps की अपेक्षा users की कम information ही अपने पास रखता है। यह सिर्फ Ip Address के आधार पर Location का पता लगा सकता है। आपके कैमरे और फ़ोटो तक यह नहीं पहुँच सकता है। Clubhouse में Users की Audio को temporary रूप से स्टोर किया जाता है वो भी safety purpose को ध्यान में रखते हुए जैसे – बच्चों को खतरा , आतंकवादियों की धमकी या अपशब्द।
App का Use करने के लिए Users को सिर्फ फोन नंबर ही देना होता है। Clubhouse में किसी भी तरह का Age Verification System नहीं है, इसलिए 18 साल से कम age का व्यक्ति भी इसे use कर सकता है। Safety को ध्यान में रखते हुए Antivirus का उपयोग किया जा सकता है जो की किसी तरह के संदिग्ध Apps , website को ब्लॉक कर देता है।
मेरी बात
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट clubhouse app kya hai जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को Clubhouse App कैसे काम करता है के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी sites या internet पर उस article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।
इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस article को लेकर कोई भी सवाल या doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम comments कर के बता सकते हैं।
यदि आपको यह article Clubhouse डाउनलोड कैसे करे पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो please इस पोस्ट को other Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter आदि पर share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।