Hello!! दोस्तों कैसे हैं आप ? उम्मीद करती हूँ की बढ़िया होंगे। आज हम बात करेंगे Upstox क्या है? Upstox se paise kaise kamaye? के बारे में। दोस्तों जैसा की आज के समय में सभी काम ऑनलाइन होने लगे है और ज्यादातर लोग ऑनलाइन काम कर के अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं। और, अगर आप ये लेख पढ़ रहे हैं तो ज़ाहिर है की आप भी ऑनलाइन पैसा कमना चाहते होंगे। और अगर अपने भी सोचा है की आप घर बैठे कुछ पैसे कमाए तो बने रहें हमारे साथ।
अगर आप business minded person है तो एक बात तो आप अच्छे से समझते होंगे की trading एक ऐसा तरीका है जिससे बहुत ही कम समय में Best Trading App In India के जरिये share market में पैसा लगाकर लाखो रुपये earn किये जा सकते है।
Sports Betting से पैसे कैसे कमाये?
Table of Contents
Upstox आजकल बहुत ही ज्यादा famous Investment Platform है। और इस वक़्त इसपर लाखो की तादात में users मौजूद हैं। Upstox ने financial investment को और ज़्यादा सहज, fair और affordable बना दिया है।
अगर आप Mutual funds, Stock market में interest रखते है तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। तो चलिए जानते हैं की आप Upstox एप्प क्या है, Upstox में Demat Account कैसे खोलें, Upstox में Trading कैसे करें, Upstox Refer And Earn In Hindi, Upstox se paise kaise kamaye?
Upstox Kya Hai?
Upstox Trading platform है और इसे सन 2006 में बनाया गया था। ट्रेडिंग प्लेटफार्म का मतलब है जहाँ पर आप किसी भी कंपनी के शेयर्स खरीद और बेच सकते हैं। यह कंपनी कितनी भरोसेमंद है इसका पता तो इसी बात से चल जाता है की इसमें खुद रतन टाटा ने भी इन्वेस्ट किया है। आप इसपर ट्रेडिंग कर के तो पैसे कमा ही सकते हैं साथ ही आप इसे refer कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
आज के समय में Upstox इंडिया की leading brokerage companies में से एक है जो discount broker, equity, commodity जैसे trading solutions offer करता है। आप बहुत ही आसानी से upstox पर stocks, mutual fund और SIP etc. में इन्वेस्ट कर सकते हैं। आज इंडिया में एक बड़ी संख्या में लोग इसे इस्तेमाल कर रहे हैं और, पिछले 15 सालों से ये अपने users को एक सुविधाजनक प्लेटफार्म प्रोवाइड कर रहा है।
बिटकॉइन क्या है? बिटकॉइन में निवेश कैसे करें?
Upstox आज के समय सबसे कम कीमत पर सबसे अच्छी ट्रेडिंग सर्विसेज देता है। और आपको बताते चलें की यह अकेली ऐसी कंपनी है जिसने 1 महीने में 1 लाख से भी ज्यादा Demat Account खोले हैं। और कहीं न कहीं इसके पीछे की वजह इस कंपनी का रिलाएबल होना और इसके हर ट्रांसक्शन में ट्रांसपेरेंसी का होना है।
क्यूंकि तमाम ऐसे platforms भी हैं जो पहले तो users को attract करने के लिए आसान प्लान्स और उनके फायदे बताते है और जब user फस जाता है तब कंपनी के hidden terms के बारे में बताते हैं।
Upstox का मालिक कौन है?
Upstox एक private limited कंपनी है। श्री रवि कुमार और रघु कुमार अपस्टॉक्स कंपनी के Co-Founder (सह-संस्थापक) हैं। अब यह इंडिया के top trending apps की लिस्ट में शामिल है। रतन टाटा, Tiger Global जैसी बड़ी companies ने इसमें पैसे लगाए है।
Upstox Se Paise Kaise Kamaye?
अब चलिए जानते हैं कीआप Upstox से पैसे कैसे कमा सकते हैं वो भी घर बैठे एकदम आसानी से।
1. Upstox पर Trading के ज़रिए
जैसा की आप अब जान ही गए होंगे की upstox एक ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जिसपर आप शेयर्स को खरीद अथवा बेचकर पैसे कमा सकते हैं। आपको बस शेयर्स को खरीदना है कम पैसों और और उन्हें ज्यादा से ज्यादा पैसो में बेच देना है। यह सुनने में काफी आसान लगता है लेकिन इसके लिए आपको शेयर मार्किट की बेसिक नॉलेज होना बहुत जरूरी है। और साथ ही ट्रेडिंग से जुड़े हुए terms के बारे में भी ज्ञान होना चाहिए।
तीन पत्ती से पैसे कैसे कमाए?
आप शुरू शुरू में थोड़ा जान समझकर और कम पैसों से शुरुवात करें जिससे आपको कोई नुकसान न हो। फिर जैसे जैसे आप इसके बारे में जानते जायेगे आप अपने हिसाब से पैसे लगा सकते हैं और अच्छा लाभ कमा सकते हैं।
2. Refer and Earn
अगर आपको ट्रेडिंग करना नहीं आता है या फिर आप ट्रेडिंग नहीं करना चाहते हैं तो भी आप upstox पर पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है, आपको बस Upstox की मदद करनी है उनके platform पर ज़्यादा से ज़्यादा लोग लाने हैं। और इसके बदले में Upstox आपको कुछ रूपए देता है। लेकिन इसके लिए भी आपके पास एक verified Upstox account होना ज़रूरी है।
एक बार आपके Demat Account की verification और approval हो जाने के बाद,
Click करें My Account
फिर Refer & earn चुनें
ऐसा करने में आपके सामने एक नयी विंडो खुलेगी, जहां पर आप अपनी referral link देख सकते हैं। आपको बस उस लिंक को Copy करना है और दूसरों के साथ उसे share करना है। साथ में उन्हें कहना है की वो उसी लिंक के ज़रिए ही Upstox को join करें। क्यूंकि तभी आपको पैसे मिलेंगे।
Upstox पर Demat account कैसे open करें
दोस्तों अगर आप उपस्टेक्स पर Demat account ओपन करना चाहते है तो आपको इसके लिए 249/- रूपए देने होंगे। हालाँकि शुरुवाती तौर पर ये बिलकुल मुफ्त था। और इसके साथ ही आपको कुछ डाक्यूमेंट्स भी चाहिए होंगे तो अकाउंट ओपन करते समय इन्हे अपने साथ ही रखें। और निश्चिन्त रहे आपकी जानकारी गोपनीय रखी जाती है।
Upstox demat account open करने के लिए जरूरी docments
- आपका आधार कार्ड.
- आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए.
- आपका पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- वाइट पेपर पर आपके sign
- एक पासपोर्ट साइज photo
इन सभी डाक्यूमेंट्स को इकठ्ठा कर के अपने पास रख लें और अब आगे बताये गए स्टेप को फॉलो करें
Step 1. Click Here and Open your Upstox demat account
इस लिंक पर क्लिक कर के आप तुरंत upstox की official website पर पहुँच जायेंगे।
Step 2. अब आपको दो options मिलेंगे जिसमे आपको अपना ईमेल और फिर मोबाइल नंबर भरना होगा। और send otp का बटन क्लिक करें। जिसके बाद आपके नंबर पर एक OTP number आएगा और आपको वो otp कोड बताई गयी जगह पर डाल देना है।
Step 3. अब इसके बाद आपको पैन कार्ड डिटेल्स fill करनी होंगी और अपने डाक्यूमेंट्स के हिसाब से अपनी date of birth डालनी होगी और फिर 2RAUNB referral code डालकर next button पर click कर देना है। यह कोड डाल देने से आपको भी कुछ रूपए मिलेंगे।
Step 4.अब आपको पूछी गयी सारी पर्सनल डिटेल्स डालनी है पिता का नाम वही डाले जो आपके पैन कार्ड में दिए गया हो। अब आपको अकाउंट सेलेक्ट करना पड़ेगा आप इक्विटी को चुने और फिर बेसिक प्लान को चुने तथा नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।
अपनी कार से पैसे कैसे कमाए?
Step 5. अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर congratulations का msg आएगा उसमे आपको उसमे yes कर देना है। और फिर अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स जैसे अकाउंट नंबर ifsc code डाल देना है। अब अपने जो वाइट पेपर पर sign कर के रखे थे वो sign अपलोड कर देने हैं। और अब next के button पर click कर दें।
Upstox Se Paise Kaise Kamaye
Step 6. अब आपको अपना upstox account को digilocker से connect करना है। जिसके लिए वो आपसे आपकी कुछ डिटेल्स मांगेगा तो आपको अपने आधार कार्ड की डिटेल्स उसमे भर देनी हैं और next के बटन पर क्लिक कर देना है। अब आपके मोबाइल पर एक otp आएगा यह otp उसी नंबर आएगा जो आपके आधार क्ससे लिंक होगा। otp डालने के बाद allow button पर क्लिक कर देना है।
Step 7. अब अपना पैन कार्ड वहां अपलोड कर दीजिये और फिर अपनी picture अपलोड कर दें। इसके बाद आपको अपनी लोकेशन शेयर करनी होगी। और बस नेक्स्ट का बटन क्लिक करते ही आपका upstox account open हो जायेगा।
Step 8. अब साथ ही साथ अपने email id को भी confirm करा लें। जिसके लिए mail id देने के बाद उसी id पर आपको otp प्राप्त होगा। उस otp को अकाउंट में भर कर आप अपनी ईमेल को भी कन्फर्म करा सकेंगे। इसके बाद आपको अकाउंट चुनना होगा तो आप फ्री वाला अकाउंट सेलेक्ट कर लें।
Step 9. इसके बाद यदि आपका मोबाइल आधार से लिंक है तो yes पर क्लिक कर लें। और continue करें और E-sign with OTP पर क्लिक करें आपको E-sign Now पर क्लिक करना है। और अपना आधार कार्ड नंबर enter करना है।
बस अब 5-6 दिनों में आपका verification हो जाने के बाद upstox की तरफ से आपको confirmation का ईमेल आएगा की आपका account open हो चूका है। जिसमें आपको User ID और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा. उसके बाद आप Upstox में Login कर सकते हैं।
How To Start Trading In Upstox?
दोस्तों हो सकता है की आपमें से कई लोगो के लिए शेयर बाजार और ट्रेडिंग यह सब कुछ नया हो. और इस सबके बारे में कुछ भी न जानते हों. लेकिन, ऐसे में भी आपको परेशां होने की कोई जरूरत नहीं है आप नौसिखिया के तौर पर भी शुरुवात कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको बताते है की आपको क्या करना है –
Upstox में Watchlist कैसे बनायें?
सबसे पहले तो आप कुछ अच्छी कम्पनियों का चुनाव कर लें। और फिर उस कंपनी के शेयर पर नज़र बनाये रखने के लिए आपको उपस्टेक्स में वॉचलिश बना लेनी चाहिए। Watchlist बनाने के लिए आप Menu में Create Watchlist वाले Option पर क्लिक करें और Watchlist बनाकर Save कर दें। Watchlist एक बेहतरीन Feature है जो आपको Trading करने में सुविधा प्रदान करवाता है।
इसकी सहायता से आप किसी भी कंपनी के शेयर के उप और डाउन पर लगातार बहुत ही असनी से नज़र बनाये रख सकते है। जिससे ट्रेडिंग करना काफी आसान हो जाता है।
How To Buy Share On Upstox?
दोस्तों अब बात आती है की आप upstox पर शेयर कैसे खरीदेंगे। तो इसके लिए आपको upstox में पोर्टफोलियो पर जाना है और फिर वहां buy button पर क्लिक करे और कुछ पैसे यानि fund add करें जिससे की आप shares खरीदेंगे।
How To Sell Share On Upstox?
अगर आप किसी कंपनी के शेयर को sell चाहते हैं तो Portfolio में Square Off Option में जाएँ और वहां पर आपको Sell का Option मिल जाएगा। यहाँ से आप किसी कंपनी के शेयर को बेच सकते है।
Upstox से Fund कैसे निकालें?
Upstox से Fund Withdraw करने के लिए आपको Withdraw वाले Option में जाना होगा और आप Fund को सीधे आपके Bank Account में Transfer कर सकते हैं। Fund को बैंक अकाउंट में आने में 2 Days का समय लगता है। आप जो भी Stocks बेचते हैं तो उसका जितना पैसा होता है उसका 80 प्रतिशत आपको तुरंत मिल जाता है और बाकीं के 20 प्रतिशत 1 दिन बाद मिलता है।
मेरी बात
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट upstox se paise kaise kamaye जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को upstox demat account कैसे बनाये के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी sites या internet पर उस article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।
इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस article को लेकर कोई भी सवाल या doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम comments कर के बता सकते हैं।
यदि आपको यह article Upstox se paise kaise kamaye पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो please इस पोस्ट को other Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter आदि पर share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।