Big Boss 16: सितंबर में प्रोमो शूट करेंगे सलमान खान, इस दिन से शुरू होगा शो!

big boss 16, big boss 16 premiere, salman khan show, big boss 16 on air, Entertainment News, Entertainment News In Hindi,bबिग बॉस 16, बिग बॉस 16 प्रीमियर, सलमान खान शो, बिग बॉस 16 ऑन एयर,Hindi News, News in Hindi,

जैसे-जैसे बिग बॉस के सीजन 16 का समय पास आ रहा है दर्शकों में उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है। क्योंकि कई सारे लोग हैं जो कि बिग बॉस शो को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। हालांकि अभी Big Boss 16 में भाग लेने वाले प्रतियोगियों के नाम भी जारी नहीं किए गए हैं। लेकिन अब इसके कंटेस्टेंट की जोरों शोरों से तलाश की जा रही है।

प्रेगनेंसी फोटोशूट में हॉट लुक देते नजर आए Dheeraj Dhoopar और Vinni Arora

ऐसे तो बिग बॉस के हर सीजन का ही क्रेज जबरदस्त रहता है लेकिन शो के मेकर्स चाहते हैं कि बिग बॉस सीजन 16 16 सुपर सक्सेसफुल रहे। बिग बॉस की सफलता से प्रेरित होकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी लॉकअप शो शुरू किया गया था जिसके बाद बिग बॉस और लॉक आप दोनों की तुलना की जाने लगी। ऐसे में बिग बॉस के मेकर्स के ऊपर भी कहीं ना कहीं काफी ज्यादा प्रेशर है शो को हिट कराने का।

फिलहाल इस समय बिग बॉस शो की टीम क्यों के लिए कंटेस्टेंट्स की तलाश में लगी हुई है। वही पहले कुछ नामों की चर्चा भी की गई थी जो बिग बॉस 16 में नजर आ सकते हैं।

Big Boss Promo In September

big-boss-16
Big Boss 16 Update

बिग बॉस फैंस के लिए काफी ज्यादा अच्छी खबर है पहले पता किया गया था कि बिग बॉस 16 का प्रोमो सितंबर में मैं सलमान प्रोमो शूट कर सकते हैं। लेकिन वही अब सूत्रों के मुताबिक यह पता चला है कि Big Boss Season 16 Promo सितंबर के दूसरे हफ्ते में शूट किया जाएगा। और 1 अक्टूबर 2022 को आप यह प्रोमो कलर्स टीवी पर देख सकते हैं।

Big Boss 16 Contestants

इसके साथ ही आपको बताते चलें कि अभी सारे कंटेस्टेंट के नाम जारी नहीं किए गए हैं। लेकिन एक नाम जो कि Big Boss 16 premiere में नजर आना तय है वह है मुनव्वर फारुकी। मुनव्वर फारुकी लॉकअप सीजन 1 के विजेता रहे हैं। तो ऐसे में अगर मुनव्वर Big Boss 16 में नजर आते हैं तो यह काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन बिजलानी को भी Big Boss 16 का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

उनके अलावा शनाया ईरानी, मोहित मलिक, नकुल मेहता और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ के राज अनदकट को शो का ऑफर मिला  है। और हमारी खबरों के मुताबिक श्रीति झा जन्नत जुबेर और फैसल शेख भी इस शो का हिस्सा रह सकते हैं।

Content Protection by DMCA.com

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

गर्मियों में ऐसे करें स्टिक फाउंडेशन को ब्लेंड, नहीं होगा मेकअप मेल्ट BTS’ Jungkook schools fans, says ‘I am human too, please don’t come…’ Sushmita Sen On Suffering A Heart Attack: “I Am Very Lucky To Be On The Other Side”