Yo WhatsApp APK Latest Version Download 2023 – यो व्हाट्सएप डाउनलोड 2023

हेलो दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं की अपने फ़ोन पर YO WhatsApp APK latest version कैसे download करें तो आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही जरुरी साबित होने वाला है। आज के लेख में हम यो व्हाट्सएप लिंक 2023 क्या और इसे यानि की Yo Whatsapp APK kaise download kare? के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। आप यहां से latest version डाउनलोड कर सकते हैं। यहाँ पर आज whatsapp की सबसे लोकप्रिय मॉड संस्करण उपलब्ध मिलेगी।

आपने GB WhatsApp का नाम तो जरूर सुना होगा ठीक उसी प्रकार यो व्हाट्सएप (Yo Whatsapp) भी लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय है जो एक प्रकार का modify किया हुआ application होता है। जो features generally whatsapp official app में नहीं मिलता उससे कई ज्यादा और कमाल के features लोगों को इसमें मिल जाते हैं। इसीलिए आज के पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि यो व्हाट्सएप लिंक 2023 क्या और इसे यानि की Yo व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें?क्या इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना सुरक्षित है या नहीं यह भी एक महत्वपूर्ण सूचना है जो सबको पता होना चाहिए।

PAN Card क्या है, क्यों जरुरी है और कैसे बनाये?

अगर आप अपने वही पुराने और बोरिंग व्हाट्सप्प से तंग आ चुके हैं तो Yo WhatsApp 2023 आपके ज़रूर पसंद आएगा। इस लेख में, हम आपको YOWhatsApp (YO WhatsApp) के बारे में सब कुछ बताएंगे। basic messaging app के समान YOWA चैटिंग, वॉयस और वीडियो कॉल की सुविधा भी देता है। मॉड आपको अपनी लाइव लोकेशन, फाइल्स, कॉन्टैक्ट्स और मीडिया फाइल्स को शेयर करने की सुविधा भी प्रदान करता है। तो फिर चलिए शुरू करते हैं।

Yo WhatsApp क्या है?

Yo WhatsApp official व्हाट्सएप का एक Mod app है जिसे एक डेवेलपर Yousef Al Basha ने develop किया था और उस डेवेलपेर के नाम पर ही व्हाट्सएप के इस मोड का नाम यो व्हाट्सएप रख दिया गया। mod app का अर्थ है पहले से मौजूद किसी app मे कुछ changes करके या फिर कुछ नए features ऐड करके या कुछ features हटाकर app बनाना। 

yo-whatsapp-kaise-download-kare
Yo Whatsapp APK Download Kaise Karen

यो व्हाट्सप्प को Yowa APK भी कहा जाता है ये व्हाट्सप्प mod का सबसे बेहतरीन version है। हालाँकि आज के समय में इंटरनेट पर व्हाट्सप्प के बहुत सारे versions मौजूद है लेकिन यो व्हाट्सप्प उनमे से सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाले version है। यदि आप भी WhatsApp के ही तरह कुछ ऐसी ही app की तलाश में हैं तब आपको ज़रूर से download करना चाहिए YOWA apk.

E-Commerce क्या है?

हालाँकि, इस mod को Google Play Store से download नहीं किया जा सकता है। लेकिन अगर आप इसे download करना चाहते हैं तो dailyhindihelp.com पर नीचे दिए इस लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

बहुत से लोग ये सोचते हैं की अगर वे Yo WhatsApp APK का इस्तेमाल करेँगे तो उन्हें original whastapp से ban कर दिया जायेगा, लेकिन मेरी मने तो यह पूरी तरह से सही नहीं है क्यूंकि अगर आप सही तरह से Yo WhatsApp APK का इस्तेमाल करेंगे तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी।

Yo WhatsApp डाउनलोड करने का तरीका

App NameYoWhatsapp (YoWA)
Versionv16.30, 16.40
App Size34.9 MB
OS RequiredRequires 4.0 and upper
DeveloperYousef Al-Basha
Featuresfingerprint lock, Pin more than 1000 chats
Yo Whatsapp APK Kaise Download Karen

YO WhatsApp APK Download 2023 Direct Link

सबसे पहले नीचे दिए गए Link से YoWhatsApp Mod APK Download कर लें। उसके बाद नीचे बताए गए सभी steps follow करें।

Yo WhatsApp APK Kaise Download Kare?

आप इन बताए गए steps को follow कर के अपने मोबाइल में बड़ी आसानी से yo whatsapp download कर सकते हैं। अगर अब तक आपने ऊपर दिए गए लिंक से YO whatsapp डाउनलोड कर लिया है। अब next के steps को जानते हैं।

अपनी कार से पैसे कमाए 5 आसान तरीकों के जरिये
  1. सबसे पहले आप settings पर क्लिक करें फिर Settings > Security > Unknown Sources पर click करें. ये unknown sources Install को चालू करने के लिए होता है। अन्यथा डाउनलोड किए गए app को आप अपने smartphone पर Install नहीं कर सकते हैं।
  2. Unknown sources Install को enable करने के बाद, अब आप उस app को अपने phone पर Install कर लें। इसमें आपको बाद उस app पर double click करना होगा।
  3. अब application को Open करें और उसमें mobile number enter करे.
  4. फिर आपके फ़ोन नंबर डालते ही YoWhatsapp. आपके फ़ोन नम्बर को वेरीफाई करेगा। जैसा की व्हाट्सप्प में होता है और दिए गए नंबर पर आये OTP Code को enter करके आप अपने नंबर को verify कर लीजिये.
  5. अब जैसे की आपने ये सब काम कर लिए हैं अब आप अपने फ़ोन पर Yo Whatsapp का use कर सकते हैं।

Yo WhatsApp के features & Settings

Yo WhatsApp मे आपको original whatsapp के मुकाबले कई और बेहतरीन के features व settings मिलते है और इन्ही फीचर व सेटिंग के वजह से ही लोग इसे इस्तेमाल करते है। Yo Whatsapp मे आप बिना माइक के आइकान को टच रखे ऑडियो रिकार्ड कर सकते हो वही official Whatsapp मे आप जितनी देर बोलते हैउतनी देर तक आपको उस button पर click करके रखना पड़ता है। 

yo-whatsapp-apk-kaise-download-kare
Yo Whatsapp APK Kaise Download Karen
  • Yo WhatsApp मे आपको video call व audio call के option को हटाने का feature मिलता है, यदि आप चाहते है की कोई आपको विडिओ कॉल ना करे तो आप Yo WhatsApp मे video call feature को disable कर सकते है.
  • यह आपको कोई भी theme लगाने की permission देता है, आप खुद की theme लगाना चाहते हो तो ऐसा भी कर सकते है. 
  • Yo WhatsApp आपको blue टिक, singal टिक,व double टिक को control करने की पूरी आजादी देती है। 
  • Yo WhatsApp आपको in-build app lock का feature मिलता है.
  • यह whatsapp मे आप बिना नंबर सेव करे भी किसी व्यक्ति को msg भेज सकते हो.
  • yo whatsapp मे आपको इसे customize करने का फीचर मिलता है जैसे की आप app का icon का color बदल सकते हो text की design बदल सकते हो layout मे changes कर सकते हो, इसके अलावा user interface भी थोड़ा बहुत बदल सकते हैं. 
  • यो व्हाट्सएप से आप किसीको 700MB तक की files या videos send कर सकते हो.
  • यो व्हाट्सएप मे आप 1000 से भी ज्यादा chats को pin कर सकते हो.
  • यह पर आप group मे 256 से ज्यादा users add कर सकते हो. 
  • Yo Whatsapp में आपको प्रोफाइल पिक्चर को zoom करने का feature भी मिलता है.

क्या Yo WhatsApp का इस्तेमाल करना Safe है? 

दोस्तों हमारे में लोग डाटा सिक्योरिटी को बहुत अधिक संजीदगी से नहीं लेते है। ज्यादातर लोग यही सोचते है की सिक्योरिटी से क्या लेना देना है। लेकिन हम आपको बता दे की यदि किसीके भी हाथ आपका पर्सनल डाटा लग जाता है तो वह इंसान इसका बहुत गलत इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप यह जानना चाहते है की क्या यो व्हाट्सप्प से भी डाटा चोरी होता है?

तो इसका हमारे पास कोई सटीक जवाब नहीं है। हो सकता है की इससे आपके डाटा को नुकसान हो या फिर ऐसा नहीं भी हो सकता है। लेकिन वहीँ कुछ जानकारों का कहना है की यो व्हाट्सप्प के पास ऐसा कुछ सर्वर नहीं है जहाँ पर वो आपके डाटा को सेव कर के रख सके। लेकिन वहीँ इसके विपरीत कुछ लोग यह कहते हैं की यह अपने सर्वर पर आपके सारे डाटा की प्रति बना कर जमा कर लेता है।

और अगर हम सोचे तो यो व्हाट्सप्प ओरिजिनल व्हाट्सप्प के मुकाबले धीरे चलता है तो हो सकता है की इसके पीछे की वजह यह ही है की यह पहले आपके डाटा की कॉपी अपने सर्वर पर स्टोर करता है शायद इसलिए ही स्लो चलता है।

इस बात मे कितनी सच्चाई है इस बात की पुष्टि हम नहीं करते, और dailyhindihelp.com यो व्हाट्सएप आपको इस्तेमाल करने के लिए बिल्कुल भी प्रेरित नहीं करता ये ब्लॉग पोस्ट केवल जानकारी के लिए बनाई गई है इसके अलावा यही आप डेवेलपेर है तो एप को टेस्ट करने के लिए यहा से डाउनलोड कर सकते है। मोड WhatsApp इस्तेमाल करने के विषय मे आधिकारिक व्हाट्सएप्प क्या क्या कहता है आप यहा क्लिक करके देख सकते है।

Yo Whatsapp अपडेट क्यों नहीं हो रहा है?

अगर आप नया update install करने में असमर्थ हैं तो सबसे पहले आप सभी version को अपने फ़ोन से रिमूव करें उसके बाद इसके नए version को download करके install करें.

Yo Whatsapp पर ऑनलाइन कैसे देखें?

कौन ऑनलाइन है ये जानने के लिए आप इस process को follow करें:
* सबसे पहले Setting में जाएँ.
* इसके बाद आपको Main/Chat Screen में जाना होगा.
* फिर आप Show contact online toast पर जाएँ.
* इससे आपको जो भी ऑनलाइन होंगे वो दिखाई देंगे.

यो व्हाट्सएप कौन से देश का है?

वैसे तो official whatsapp america देश का है जिसे बनाने वाले इंसान ब्रायन ऐक्टन और जान कौम है. लेकिन यो व्हाट्सप्प को Yousef Al-Basha ने बनाया है.

क्या GBWhatsApp, YoWhatsApp, FM WhatsApp, और WhatsApp Plus अलग अलग है?

जी हाँ ये सभी WhatsApp के अलग अलग Unofficial Variant हैं। यानी की इन apps में WhatsApp का code तो use किया गया है लेकिन उस code में changes किए गए हैं, साथ में उसमें बहुत से नए features भी add किए गए हैं।

यो व्हाट्सएप क्या होता है?

Yo whatsapp एक mod aaplication है जो ऑफिसियल व्हाट्सप्प केfatures के अलावा अनेक ऐसे features भी मुहैया करता है जो official version में नहीं हैं.

क्या YO WhatsApp का use करना Safe है?

जी नहीं, मेरे हिसाब से YO whatsapp का use करना बिलकुल भी safe नहीं है। ऐसा भी हो सकता है की आपका whatsapp नम्बर बैन हो जाए. 

मेरी बात

मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट Yo WhatsApp kaise download karen जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को YO WhatsApp Download के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी sites या internet पर उस article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।

इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस article को लेकर कोई भी सवाल या doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम comments कर के बता सकते हैं।

यदि आपको यह article Yo WhatsApp APK Download Kaise Karen (यो व्हाट्सएप डाउनलोड करें 2023 APK) पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो please इस पोस्ट को other Social Networks जैसे कि FacebookTwitter आदि पर share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।

Content Protection by DMCA.com

3 thoughts on “Yo WhatsApp APK Latest Version Download 2023 – यो व्हाट्सएप डाउनलोड 2023”

  1. Hi,

    I am Ravi from Gb funda and I was just going through your website and it’s quite stunning and
    comprehensive.

    I have a question for you do you accept guest posts on your website?
    Because I am interested in such an opportunity
    .
    Please get back to me so we can discuss it.

    Thanks

    Reply
  2. Hello, Dear thank you for your support and help it was helpful for me, to posting such informative stuff with us.

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

गर्मियों में ऐसे करें स्टिक फाउंडेशन को ब्लेंड, नहीं होगा मेकअप मेल्ट BTS’ Jungkook schools fans, says ‘I am human too, please don’t come…’ Sushmita Sen On Suffering A Heart Attack: “I Am Very Lucky To Be On The Other Side”