What is OLE in hindi?

OLE In Hindi – OLE का full form “Object Linking and Embedding” (ऑब्जेक्ट लिंकिंग & एम्बेडिंग) होता है। अगर बात करें इसके pronunciation की तो इसे O-L-E,” या “Oh-lay कहा जाता है।

यह एक Microsoft compound document तकनीक है जो कि component object model (COM) पर based है। बहुत ही आसान शब्दों में कहा जाये तो, “OLE एक फ्रेमवर्क है जिसे Microsoft द्वारा develop किया गया है वो भी Windows 3.1 के समय में। OLE हमे allow करता है की इसके द्वारा हम Dynamic तरीके से files तथा applications को एक साथ लिंक कर सकें।” इसका use कर के किसी भी एप्लीकेशन प्रोग्राम को अपने प्रोग्राम से लिंक कर सकते हैं।

Incognito Mode क्या है?

शुरुवाती तौर पर OLE को इसलिए बनाया गया था ताकि कंपाउंड डाक्यूमेंट्स और डॉक्यूमेंट जो की multiple  types of data को support करते हैं, के बीच objects को link कराया जा सके। Microsoft ने OLE को एक wider standard में develope किया, जिसे Component Object Model या COM भी कहते हैं। हालाँकि COM को Mac, लिनक्स और विंडोज सिस्टम सभी सपोर्ट करते हैं लेकिन मुख्या तौर पर इन्हे माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के द्वारा ही use किया जाता है।

OLE In Hindi

COM framework ActiveX के लिए एक foundation की तरह काम करता है, जो developers को Web के लिए interactive content create करने के लिए allow करता है।

ole-in-hindi
OLE In Hindi

मेरी बात

मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट Ole Meaning In Hindi जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को ole बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी sites या internet पर उस article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।

इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस article को लेकर कोई भी सवाल या doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम comments कर के बता सकते हैं।

यदि आपको यह article  Ole Definition In Hindi पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो please इस पोस्ट को other Social Networks जैसे कि FacebookTwitter आदि पर share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।

Content Protection by DMCA.com

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

गर्मियों में ऐसे करें स्टिक फाउंडेशन को ब्लेंड, नहीं होगा मेकअप मेल्ट BTS’ Jungkook schools fans, says ‘I am human too, please don’t come…’ Sushmita Sen On Suffering A Heart Attack: “I Am Very Lucky To Be On The Other Side”