Bandhan Bank Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 – Hello!! दोस्तों यह आर्टिकल होने वला है बहुत ही फायदेमंद आप सभी के लिए जो स्टॉक मार्किट में पैसा लगाना चाहते हैं। जैसा की आप सभी जानते है हम अपनी साइट dailyhindihelp.com पर रोज़ आपके लिए जानकारी से भरे बेहतरीन आर्टिकल्स लाते है। नाम पढ़ते ही आपको समझ में आ गया होगा की कंपनी का एनालिसिस बहुत मज़ेदार होने वाला है।
हम बैंक, बैंक के बिज़नेस मॉडल, मैनेजमेंट, भविष्य की रणनीतियां, बैलेंस शीट, क़र्ज़ और मुनाफा सभी के बारे में बताते हैं तो आप से गुज़ारिश है की आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें। यह आर्टिकल आपको न सिर्फ इसके शेयर्स में पैसा लगाना चाहिए या नहीं, के बारे में नहीं बताता बल्कि आने वाले वर्षो में share price target क्या रहने वाला है इसके बारे में भी बताता है। तो चलिए बिना देर किये शुरू करते हैं।
Bandhan Bank Share Price Target 2022
दोस्तों दरअसल बंधन बैंक छोटा लोन लेने वालो के साथ अधिक व्यापर करती है मतलब यह ज्यादातर रिटेल लोन्स देती है। लेकिन जैसा की सबको पता है की कोरोना की बंदी के चलते हर एक व्यापर पर कुछ न कुछ प्रभाव जरूर हुआ है वैसे ही प्रभाव बंधन बैंक पर भी हुआ है। बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य करि अधिकारी ने खुद यह बात कही थी की भले ही छोटे व्यापारियों को अपने कारोबार में कठिनाइयों का उतना सामना नहीं करना पद रहा है लेकिन lockdown की वजह से बैंक के लोग किस्ते वसूल करने जा नहीं सके।


जिसके कारण उन्हें ऋण वसूली स्थगित करनी पड़ी। जिसका असर बैंक के स्टॉक प्राइस पर भी प्रत्यक्ष रूप से नज़र आया। लेकिन अब जब हालतों में काफी सुधर हुआ है तो अब शेयर में उछाल देखने को मिलनी शुरू हो गयी है। और आगे भी पूरी चान्सेस है की और ज्यादा ग्रोथ बढ़ेगी। आने वाले 2022 में बैंक की क्रेडिट ग्रोथ भी गत वर्षों की तुलना में बढ़ती नज़र आएगी।
तो अगर हम बात करे Bandhan Bank Share Price Target 2022 की तो पहला 390 रूपया टारगेट दिखाते नजर आनेवाला हैं। इस टारगेट के बाद आप दूसरा टारगेट 425 रुपए के लिए होल्ड करने के लिए सोच सकते हो।
Bandhan Bank Share Price Target 2023
दोस्तों आने वाले 2023 की बात करें तो उस वक़्त तक बैंक अपनी कई रणनीतियों को एक्सेक्यूटे करने में सफल हो चूका होगा। बैंक ने 2022 के लिए भी कई टार्गेट्स बना रखें है जिन्हे पूरा करने की दिशा में लगातार नए और ठोस कदम लिए जा रहे हैं। दोस्तों हम आपको बता दें की किसी भी बैंक की इनकम का मुख्य स्रोत इंटेरसेट मार्जिन होता है। बैंक लोगों से कम इंटरेस्ट रेट पर उनका पैसा अपने पास सुरक्षित जमा करवाती है। और वहीँ कई लोगों को ऊँची ब्याज दर पर पैसा उधार देती है।
अब मान लीजिये अपने जो पैसा जमा किया उसपर आपको इंटरेस्ट मिलता है 8% की दर से और बैंक से लिए गए लोन पर 12% की दर से ब्याज चुकाना पड़ता है तो यह जो 4% का फर्क है इसे इंटरेस्ट मार्जिन कहते हैं। अगर बात की जाये बंधन बैंक के Net Interest Margin की तो पिछले साल क्वार्टर 4 की रिपोर्ट के मुताबिक यह लगभग 6.8% है और अगर इस साल की बात करें तो प्राइवेट सेक्टर की सभी बैंको में से बंधन बैंक Net Interest Margin सबसे बढ़िया रहा है।
इस हिसाब से बंधन बैंक प्राइवेट सेक्टर की काफी ज्यादा मजबूत बैंक मानी जाती है। आने वाले सालों में Bandhan Bank Share Price Target 2023 तक शेयर प्राइस 445 रूपया पहला Target दिखा सकता हैं। उसके बाद आप 500 रुपए दूसरा टारगेट हित होने के लिए देख सकते हैं।
Bandhan Bank Share Price Target 2025
दोस्तों शुरुवात में बंधन एक फाइनेंसियल इंस्टीटूशन हुआ करता था लेकिन बाद में इसने महिला शशक्तिकरण के लिए महिलाओं को लोन देना शुरू किया। और फिर धीरे धीरे इसने एक 2015 से एक बैंक के तौर पर एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन देने भी शुरू किया। अगर हम गौर करें तो बंधन बैंक मुख्या रूप से छोटे लोगो को पैसा उधर देता है। ताकि अगर कहीं से पैसा फसता भी है तो बहुत ज्यादा पैसा नहीं फसता है।
इसके परिणामस्वरूप बैंक में NPA बहुत ज्यादा नहीं होता है। बैंक की बिज़नेस की रणनीति वाकई में काबिलेतारीफ है। क्योंकि बैंक भारत के सभी शहरों, गावों और कस्बों में अपना व्यापार लगातार बढ़ा रही है। और corporate लोन्स के बजाये रिटेल लोन्स पर ज्यादा ध्यान दे रही है। अगर बात करे जाये Bandhan Bank Share Price Target 2025 के बारे में तो पहला टारगेट 530 रूपए और इसके बाद दूसरा टारगेट 570 रूपए देखने को मिल सकता है।
Bandhan Bank Share Price Target 2030
दोस्तों दशक के अंत तक बैंक कई नई पोलीसस आएंगी बैंक अपने व्यापर का विस्तारीकरण करने पर ध्यान देगा। लोन की वसूली को लेकर और अधिक सजगता दिखाई देगी। अगर बैंक के CASA ratio भी 43.4% से घटकर 42.9% हुआ है। बैंक 2022 तक ROE का टारगेट 23 कर चूका है। आगे भी इसी तरह नीतिया बनाने और उन्हें पूरा करने में सफल रहता है तो Bandhan bank share price target 2030 तक 1800 रूपए के पास नज़र आता दिखेगा।
Future of Bandhan Bank Share
दोस्तों हाल ही की बात करें अभी बैंक का ROE 13 है जिसे बैंक ने बहुत ही जल्दी बढ़ने का लक्ष्य बनाया है। बैंक बहुत तेज़ी से हर जगह अपना व्यापार स्थापित करने का प्रयास कर रही है। बंधन बैंक की स्थापना देश की सबसे बड़ी मिक्रोफिनांस कंपनी बंधन ने की थी। इसके फाउंडर श्री चंद्रशेखर घोस ने 2001 में इसकी नीव रखी। इसका मुख्य लक्ष्य छोटे उद्योग लगाने वाले लोगो को लोन देना था। और शुरुवाती समय में बंधन ने महिलाओ को छोटे छोटे उद्योग लगाने में सहायता दी।
देखते देखते बैंक का व्यापर देश के 22 राज्यों तक फ़ैल गया। 2014 तक बैंक 8000 करोड़ का लोन बाँट चुकी थी और इसके महिला कस्टमर्स की संख्या 67 लाख हो गयी थी। रबी ने 17 जून 2015 को यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस दे दिया था और इसके बाद इसका व्यापर देश के 34 राज्यों और उत्स में फ़ैल चूका है। और यह अब कई तरह के लोन्स भी प्रदान करने लगी है।
अब यह बैंक एक लार्ज कैप वाली कंपनी बन चुकी है। पिछले एक महीने की बात करें तो 20.83% की बढ़त बनायीं है। वहीँ पिछले 1 साल में 8.38% की उछाल पर हैं। कंपनी की नीतिया अच्छी हैं। मैनेजमेंट अपनी नीतियों की अच्छी तरह क्रियान्वयन कर रहा है। 39.99% शेयर्स बैंक के प्रमोटर्स के पास है। और लगभग 10% का हिस्सा आम जनता के पास है। चुकी retail लोन्स में ज्यादा व्यापर करता है तो इससे बैंक को भविष्य में फायदा होते दीखता है।
Bandhan Bank Share Risk
दोस्तों क्यूंकि यह एक प्राइवेट सेक्टर की बैंक है तो लोगों को इसमें रिस्क ज्यादा लगता है। लेकिन हमारा मन्ना है क्यूंकि बैंक प्राइवेट सेक्टर की है इसलिए यह ज्यादा सजग रहते है की पैसा न डूबे। बैंक अपना फोकस लगातार रिटेल लोन्स में बनाये हुए है और आगे बढ़ रहा हैं। वहीँ प्राइवेट बैंको को भी सरकार से मदद मिलती है जिसका लाभ पूरी तरह से उठाया जायेगा। लॉन्ग term के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। हो सकता है की बीच में downtrend जाये लेकिन वापस से बढ़त देखने को जरूर मिलेगी।
मेरी बात
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट Bandhan Bank Share Price Target 2022 जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.Com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को Bandhan bank Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी Sites या Internet पर उस Article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।
Indus Towers share price target 2022, 2023, 2025, 2030 High returns
इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी Information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी सवाल या Doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम Comments कर के बता सकते हैं।
यदि आपको यह Article Bandhan Bank Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो Please इस पोस्ट को Other Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter आदि पर Share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।