G R Infraprojects share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Hello!! मेरे प्यारे दोस्तों कैसे हैं आप सभी उम्मीद करती हूँ एकदम अच्छे होंगे। दोस्तों हम हाज़िर हैं एक बार फिर से एक नयी कंपनी के शेयर प्राइस टार्गेट्स के बारे में चर्चा करने के लिए। और, आज हम जिस कंपनी के share price targets पर गौर करेंगे वो है G R Infraprojects share price target 2022 2023 2025 2030 यह कंपनी सड़क निर्माण में जानी मानी कंपनी है। आजकल वैसे भी देखा जाये तो सभी जगह की सरकार सड़क highway का निर्माण कार्य करवा रही है तो ऐसे में G R Infraprojects के बिज़नेस में विस्तार देखने को मिल सकता है।

लेकिन किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले कंपनी के बिज़नेस का पूरा एनालिसिस कर लेना चाहिए। ताकि आने वाले समय में कंपनी के भविष्य का अंदाज़ा लगाया जा सके। साथ hi गौर करेंगे कंपनी की fundamental strengths और weakness का तो फिर चलिए बिना देरी किये शुरू करते हैं।

G R Infraprojects share price target 2022

दोस्तों G R Infraprojects का आईपीओ निवेशकों को काफी बेहतरीन रिजल्ट्स दे चूका है। कंपनी 1995 से engineering  प्रोक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन कंपनी है। जिसके तहत सड़कों की डिजाईन, डेवलपमेंट और इसके साथ ही नेशनल हाईवे,फ्लाईओवर, एअरपोर्ट रनवे , रेलवे brides और टनल आदि कंस्ट्रक्शन से जुड़े काम करती हैं। पहले कंपनी सिर्फ रोड्स और हाइवेज बनाती थी। लेकिन अब यह रेलवेज सेक्टर में भी उतर आयी है।

कंस्ट्रक्शन के काम में काफी बड़ी मशीनरी की जरूरत पड़ती है और कंपनी के पास इन हाउस मैन्युफैक्चरिंग क्षमता होने के चलते कंस्ट्रक्शन के सामानों के लिए किसी दुसरे कंपनी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है। और क्यूंकि मशीन को किराये पर लेने का खर्चा बच जाता है इस वजह से कंपनी के बिज़नस में लागत को कण्ट्रोल करने में आसानी होती है। कमपनी सर्कार से जुडी है इसलिए कंपनी के पास काफी अच्छे और बड़े प्रोजेक्ट्स रहते हैं।

G R Infraprojects share price target 2022, 2023, 2025, 2030

आकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2021 तक कंपनी ने 100 से ज्यादा सड़क निर्माण कार्यों को पूरा किया है। और यही नहीं अगर बात की जाये तो आने वाले समय में कोअन्य की आर्डर बुक में काफी बड़े बड़े ऑर्डर्स भी है। कमपनी के पास उत्तर प्रदेश, राजस्थान और असं में 3 बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स भी है। यानि की पिछले 26 वर्षों में कंपनी के पास काफी बड़े प्रोजेक्ट्स को हैंडल करने का अच्छा अनुभव भी है।

इस तरह अगर बात की जाये निकट समय की तो G R Infraprojects share price target 2022 तक पहला टारगेट लगभग 1805 रूपए के आस पास दिखने वाला है। और इसके बाद दूसरा टारगेट 1900 रूपए के लिए सोच सकते हैं।

G R Infraprojects share Price target 2023

दोस्तों अब अगर सोचे तो आने वाले समय में देश में चाहे जो सरकार हो वे सड़को, पुलों और फ्ल्योवेर्स का काम विशेष तौर पर करवाने ही वाली हैं। और कई सारे ऐसे परियोजनाए हैं जिनकी घोषणा पहले ही सरकार कार चुकी है। तो आने वाले समय में भी कमपनी को बेहतरीन मौके मिलते भी दिखने वाले है। अगर नज़र डेल कंपनी के पोर्टफोलियो पर तो यह कंस्ट्रक्शन के छेत्र में कई जगह अपनी उपस्थिति बताता है। जिसकी वजह से इसे काफी फायदा मिल सकता है। साथ ही साथ यह कंपनी भारत के लगभग सभी राज्यों में काम करती है। इस वजह से भी इसे ज्यादा प्रोजेक्ट्स पर काम करने को मिल सकता है।

अगर बात करें G R Infraprojects share price target 2023 की तो 2023 के लिए पहला टारगेट 2100 रूपए नज़र आ सकता है। वही दूसरा टारगेट 2280 रूपए के आस पास रहने वाला है।

G R Infraprojects share price target 2025

दोस्तों जैसे की अभी हमने आपको बताया की कंपनी का इंफ्रास्ट्रक्चर के अंदर भी काफी बढ़िया विभाजीकरण है। कंपनी कई तरह के कंस्ट्रक्शन काम करती है। और यह सभी प्रोजेक्ट्स काफी बड़े होते है। साथ ही कंपनी लगत नियंत्रण पर भी खास ध्यान देती है। जिससे आगे चलकर 2025 तक कंपनी काफी अच्छा प्रदर्शन करती नज़र आने वाली है। सड़के बनाने पूल बनाने आदि का काम तो ऐसा है तो की पूरे देशभर में कहीं न कहीं चलता ही रहता है।

जैसे जैसे देश में रोड निर्माण का काम बढ़ेगा वैसे वैसे इस क्षेत्र की गैंट कंपनी होने का फायदा होते देखने को मिलने वाला है। चलिए अब अगर बात करें G R Infraprojects share price target 2025 के बारे में तो पहला टारगेट 3100 रूपए और दूसरा टारगेट 3500 रूपए के लिए नज़र आ सकता है।

G R Infraprojects share price target 2030

दोस्तों अगर बात की जाये 2030 की तो दशक के अंत तक मुझे पूरी उम्मीद है की कंपनी काफी लम्भी उछाल पर रहने वाली है। जैसे जैसे देश में ज्यादा से ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया जायेगा, कंपनी को खूब फायदा मिलेगा। और सिर्फ डिज़ाइन और डेवेलोपमेंट ही नहीं सडको के पुनर्निराम कार्य पर भी तो ध्यान देना होता है। तो अगर इस तरह देखें तो कोअन्य के पास ऑर्डर्स की कमी बिलकुल भी नहीं है। हालाँकि की यह एक प्राइवेट कंपनी है लेकिन इसके पास प्रोजेक्ट्स जो भी होते हैं वो काफी ज्यादा बड़े होते है तो आप इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं।

तो अगर बात करने लम्बे समय में G R Infraprojects share price target 2030 की तो शेयरहोल्डर को अच्छी ग्रोथ के साथ शेयर प्राइस 6000 रूपए होने की संभावना दिखाई देती हैं।

G R Infraprojects share price target 2022 2023 2025 2030 Table

Years G R Infraprojects share price targets
2022 Target 11805
2022 Target 21900
2023 Target 1 2100
2023 Target 2 2280
2025 Target 1 3100
2025 Target 2 3500
2030 Target 6000
G R Infraprojects share price target 2022, 2023, 2025, 2030 Table

Future of G R Infraprojects share

दोस्तों अगर बात करें Future of G R Infraprojects share की तो आने एक बात तो जरूर सुनी होगी न कुछ काम ऐसे होते हैं जिन्हे बंद नहीं किया जा सकता है। तो यह उन्ही कामो में से एक है। भारत एक उभरता हुआ देश है। ऐसे में न सिर्फ देश के बहार बल्कि देश के अंदर भी सरकार को बेहतरीन काम करने होते है। अच्छी और पक्की सड़को न निर्माण रेलवे ब्रिड्जस पूल बनाना आदि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य है जिन्हे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है। तो ऐसे में आने वाले समय में भी कंपनी के पास काफी काम रहने ही वाला है।

गौर करें तो बीते वर्षों में कंपनी अच्छा प्रदर्शन करती रही है। और इसके साथ ही कंपनी के मैनेजमेंट के पास 26 सालो का लम्बा अनुभव भी है। जिससे कंपनी सभी विशेष बातो पर ध्यान देती हुई अपने टार्गेट्स को पाने में सक्षम नज़र आती है।

Risk of G R Infraprojects share

वैसे बात तो एकदम सही की नो रिस्क नो गेन। दोसतीं जैसे की हमने आपको बताया की कंपनी के प्रोजेक्ट्स काफी बड़े होते हैं, तो ऐसे में इतने बड़े प्रोजेक्ट्स जो पूरा करने में इनिशियल इन्वेस्टमेंट भी काफी लगता है। और इसके लिए कंपनी को बड़ी मात्रा में उधर भी लेना पड़ता है जिसका सीधा असर कंपनी के प्रॉफ़िट्स पर भी पड़ता है। जिससे बीच बीच में कंपनी में परफॉरमेंस गिरता है। G R Infraprojects के ऊपर बड़ी मात्रा में कर्ज देखने को मिलता हैं। 

और दूसरी बात की बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए कंपनी को गवर्नमेंट पर निर्भर हिना पड़ता है। तो यदि सरकार कभी नीतियों या परियोजना में कुछ परिवर्तन करती है तो उसका असर भी कंपनी को पड़ेगा।

मेरी बात

मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट G R Infraprojects Share Price Target 2022 जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.Com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को G R Infraprojects Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी Sites या Internet पर उस Article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े.

Indus Towers Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 High Returns

इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी Information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी सवाल या Doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम Comments कर के बता सकते हैं।

यदि आपको यह Article G R Infraprojects share price target 2022 2023 2025 2030 पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो Please इस पोस्ट को Other Social Networks जैसे कि FacebookTwitter आदि पर Share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।

Content Protection by DMCA.com

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

गर्मियों में ऐसे करें स्टिक फाउंडेशन को ब्लेंड, नहीं होगा मेकअप मेल्ट BTS’ Jungkook schools fans, says ‘I am human too, please don’t come…’ Sushmita Sen On Suffering A Heart Attack: “I Am Very Lucky To Be On The Other Side”