Hello!! मेरे प्यारे शेयर खिलाडियों उम्मीद है की आप सभी अच्छे होंगे। और आज की खबर है IRCTC Share split 2021 के बारे में। आज यानि 28 अक्टूबर 2021 को IRCTC Share split पूरा हो गया है। ऐसा कर देने के बाद से अब छोटे इन्वेस्टर्स के लिए इन्वेस्ट करना आसान हो गया है। यह स्प्लिट कुछ इस तरह का हुआ की 1 शेयर को 5 भागो में बात दिया गया है।
यानि की अगर पहले आपके पास 100 शेयर थे तो अब वो 500 शेयर्स हो चुके है। अभी की बात करू तो 12 बजे के आस-पास कंपनी के शेयर कुछ तेजी के साथ 968 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। कल बुधवार को कंपनी के शेयर 4125 के ऊपर क्लोज हुए थे। पहले 1 शेयर की कीमत काफी अधिक थी जिस वजह से छोटे निवेशक निवेश नहीं कर पाते थे।
Why stock split?
Table of Contents
अगर शेयर बाजार एक्सपर्ट्स की राये पर चर्चा करें तो स्टॉक स्प्लिट करने से कोई भी कंपनी अपने आउटस्टैंडिंग शेयर्स की संख्या को बढ़ा सकती हैं और जिन लोगो ने पहले ही निवेश कर रखा है उन्हें अधिक शेयर्स भी मिल जाते हैं। कोई भी कंपनी ऐसा मुख्या तौर पर इसलिए करती है ताकि सभी निवेशक चाहे बड़े या छोटे कंपनी में निवेश कर सकें। ऐसा इसलिए भी किया गया है क्यूंकि बाजार में छोटे निवेशकों की तादात लगभग 45% है जो की नज़रअंदाज़ बिलकुल भी नहीं की जा सकती है।
IRCTC Share Split 2021
आपको बताते चले की स्प्लिट करने से पहले IRCTC के शेयर की संख्या 25 करोड़ थी। जो की अब शेयर को विभाजित कर देने के बाद 125 करोड़ हो चुकी है। आईआरसीटीसी ने अपनी first quarter की आय की घोषणा करते हुए, अपनी स्टॉक विभाजन योजना का खुलासा किया था क्योंकि बोर्ड ने शेयरों के उप-विभाजन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।
“हालांकि आईआरसीटीसी एक मौलिक रूप से मजबूत स्टॉक है, लेकिन स्टॉक की कीमत में हालिया गिरावट के बाद भी मौजूदा मूल्यांकन बहुत अधिक है। मौजूदा निवेशकों को अपने स्टॉक को बनाए रखना चाहिए, जबकि नए निवेशकों को कोई भी नई स्थिति लेने से पहले मूल्यांकन के सही होने का इंतजार करना चाहिए।” दिवाम शर्मा, ग्रीन पोर्टफोलियो के सह-संस्थापक, सेबी ने पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाओं को पंजीकृत किया।
क्या निवेश करना चाहिए?
IRCTC के शेयर अक्टूबर 2019 में लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद आईआरसीटीसी के शेयरों ने जोरदार रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का issue price 320 रुपए था। लिस्टिंग में यह शेयर लगभग दोगुने से ज्यादा होकर 800 पर लिस्ट हुआ। स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद से ही इसके भाव 320 रुपए के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 1300 फीसदी से ज्यादा उछल चुके हैं।दो हफ्ते पहले कंपनी के शेयरों की कीमत 6000 रुपए के पार चली गई थी।
उसके बाद स्टॉक में कुछ गिरावट देखने को मिली। फिर स्टॉक 4000 हजार रुपए के आस-पास आ गया था। मात्र पिछले 2 साल में यह शेयर पांच गुना से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। अब स्प्लिट के बाद फिर से इसमें निवेश के मौके खुलते दिख रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट स्प्लिट के बाद भी इस शेयर में खरीदारी की राय दे रहे है। हालांकि उनका कहना है कि कुछ दिन ठहर शेयर का मोमेन्टम देखना जरूरी है।
मेरी बात
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट IRCTC Share split 2021 जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.Com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को IRCTC Stock split 2021 News के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी Sites या Internet पर उस Article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।
Indus Towers share price target 2022, 2023, 2025, 2030 High returns
इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी Information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी सवाल या Doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम Comments कर के बता सकते हैं।
यदि आपको यह Article IRCTC Stock Split 2021 पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो Please इस पोस्ट को Other Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter आदि पर Share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।