Hello!! मेरे प्यारे दोस्तों कैसे है आप सब उम्मीद करती हु की अच्छे होंगे। हम आपको पहले ही बता दें की आज का स्टॉक का होने वाला है बहुत ही सस्ता और आपके बजट में ताकि छोटे निवेशक भी आसानी से निवेश कर सकते है। तो चलिए बिना देरी किये आपको बताते है की आज किस स्टॉक के बारे में चर्चा करने वाले है। आज हम चर्चा करेंगे NHPC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पर।
अभी के समय में, NHPC लिमिटेड भारत में जलविद्युत विकास के लिए सबसे बड़ा संगठन है। यह एक सरकारी कंपनी है तो सरल भाषा में कहे तो आप लोग समझ ही गए होंगे की इसमें पैसा लगाने पर डूबने वाला तो है और हाल फ़िलहाल में हम देख सकते है पावर सेक्टर की जितनी भी कम्पनिया हैं सभी अच्छा बिज़नेस कर रही हैं। चलिए बिना देर किये हुए कंपनी के बारे में, भविष्य के अवसरों के बारे में और सभी आंकड़ों पर विस्तार से चर्चा करते हैं।
NHPC share price target 2022
Table of Contents
दोस्तों बढ़ती जरूरतों के साथ जैसे जैसे हम इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल बढ़ा चुके है वैसे वैसे बिजली की जरूरत और खपत भी बढ़ गयी है। और चूँकि NHPC देश की सबसे बड़ी हाइड्रोपावर कंपनी है तो इसका लाभ इसे अवश्य मिलते दिखता है। देश की जितनी भी कंपनियां पावर सेक्टर में उनमे अच्छी परफॉरमेंस देखि जा सकती है। और ज़ाहिर सी बात है की इसका असर NHPC पर भी है।
अगर बाजार को देखे तो कुछ गिरावट देखि जा सकती है और यह गिरावट उन स्टॉक्स में देख सकते हैं जिनमे अच्छी रैली देखने को मिली थी जैसे की टाटा पावर्स। लेकिन जो स्टॉक्स अभी तक downtrend में थे वे अब अच्छे प्रदर्शन की तरफ बढ़ रहे हैं।
IRCTC Share split 2021
तो यदि हम बात करें निकट भविष्य की तो NHPC share price target 2022 में पहला टारगेट आपको 41 रूपया नजर आने वाला हैं। फिर आप दूसरा टारगेट 45 रुपए हिट हो सकता है।
NHPC share price target 2023
वर्तमान समय में, एनएचपीसी लिमिटेड के पास joint venture के माध्यम से प्राप्त की गई projects को मिलकर स्वामित्व आधार पर 24 पावर स्टेशनों से 7071.2 मेगावाट की संस्थापित क्षमता है। और यही नहीं धीरे धीरे NHPC अपनी बिजली बनाने की क्षमता को बढ़ने का प्रयास कर रहा है। हालाँकि इसका पावर प्रोडक्शन कैपेसिटी 19-20 FY के मुकाबले 20-21 FY में कुछ कम रहा है। लेकिन यह लगातार अलग अलग तरह के प्रोजेक्ट्स में काम कर के प्रोडक्शन को इम्प्रूव करने का प्रयास कर रहे हैं।
Zeel share price target 2022, 2023, 2025, 2030
उम्मीद की जा सकती है की जैसे यह अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा करते जायेंगे इनकी प्रोडक्शंस कैपेसिटी भी इम्प्रूव होती जाएगी। जिससे कंपनी का मुनाफा बढ़ेगा प्रोजेक्ट्स इम्प्रूव्मेंट्स के साथ हम 2023 तक शेयर प्राइस टारगेट की और देखें तो यह कोई 56 रूपए नज़र आ सकता है। इसके बाद दूसरा टारगेट 60 रूपए देख सकते हैं।
NHPC share price target 2025
गौरतलब है की अब जितनी भी कम्पनिया पावर सेक्टर में है सभी मुख्य तौर पर रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस कर रही है। इससे पहले हमने टाटा पावर्स का एनालिसिस किया था तो उसमे भी इस बारे में चर्चा की थी। तो ट्रेंड के मुताबिक NHPC भी अपने प्रोजेक्ट्स में भिन्नता ला रही है और रिन्यूएबल एनर्जी के प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्टमेंट कार्त्ति नज़र आ रही है।
Indus Towers share price target 2022, 2023, 2025, 2030 High returns
बढ़ती जनसख्या और अन्य तत्वों को देखते हुए आगे आने वाले समय में हमे रिन्यूएबल एनर्जी पर ही ध्यान केंद्रित करना होगा। तो ऐसे में मैनेजमेंट का इस और ध्यान देना काफी दूरदर्शिता को बताता है। ऐसे प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट करना बहुत ही फायदेमंद रहने वाला है। कंपनी प्रॉफिट में रहेगी तो निवेशकों को भी अवश्य लाभ होगा।
अगर बात करे NHPC share price target 2025 की तो पहला टारगेट 72 रूपए और इस टारगेट के हिट होते ही दूसरा टारगेट 80 रूपए के लिए होल्ड कर सकते है।
NHPC share price target 2030
दशक के अंत तक यह स्टॉक काफी अच्छा मुनाफा दे सकता है। जैसे की हमने आपको पहले ही बताया की अगर आप काम समय के लिए निवेश कर के मुनाफा कमाना चाहते है तो आपको निराशा हो सकती है। लेकिन अगर आप एक लम्बे समय के लिए निवेश करते है तो आपको निश्चित तौर पर अच्छा परिणाम मिलेगा। जो लोग खासतौर पर भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में निवेश करना चाहते है उनके लिए इस स्टॉक में निवेश करना बहुत ही बढ़िया होगा।
बात करें NHPC share price target 2030 की तो आपको 170 रूपया के आसपास शेयर प्राइस दिखाने की पूरी संभावना दिखाई देती हैं।
Future of NHPC share
अगर बात करे स्टॉक के फ्यूचर की तो लम्बे समय की नज़रिये से शेयर बहुत ही अच्छा है। आपको इसे जरूर बुय करना चाहिए और अगर बुय कर रखा है तो जरूर होल्ड कर के रखे। कंपनी के CMD अभय कुमार सिंह जिनके पास 35 वर्षों से भी अधिक का अनुभव है, के अनुसार कंपनी लगातार प्रोग्रेस पर है। ईयर on ईयर बेसिस पर काफी अच्छा परफॉरमेंस दिया है। स्टेकहोल्डर्स को अच्छा डिविडेंड भी पाय किया गया है। और भी बेहतरीन परफॉरमेंस की आश्वस्तता भी दी है।
NHPC share Financial Analysis
चूँकि NHPC एक गवर्नमेंट कंपनी है तो एकदम से बहुत बड़ी उछाल की उम्मीद तो नहीं की जा सकती है। लेकिन, लम्बे समय में अच्छी ग्रोथ और लगातार ग्रोथ की पूरी उम्मीद है। आकड़ों की और नज़र डालें तो पिछले 6 महीने और 1 साल में 27.42% और 55.67% की बढ़त देखने को मिलती है। हम देखेंगे की महामारी का असर कंपनी पर भी हुआ था लेकिन अब सुधर की स्थिति दिख रही है। क्वार्टर 2 का रिजल्ट क्वार्टर 1 से बेहतर रहा है। हालाँकि कंपनी के ऊपर क़र्ज़ है लेकिन इसे सरकार की मदद भी मिलती है। कंपनी लगातार कॅश रिज़र्व को अच्छा करने का प्रयास कर रही है।
मेरी बात
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट NHPC share price target 2022 जरुर पसंद आएगा. NHPC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 की जानकारी के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी sites या internet पर उस article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।
इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस article को लेकर कोई भी सवाल या doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम comments कर के बता सकते हैं
Nykaa IPO share price,Valuation, Apply or not details in hindi
यदि आपको यह article NHPC share price target 2022 पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो please इस पोस्ट को other Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter आदि पर share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।