Hello!! मेरे प्यारे दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करती हूँ की एकदम बढ़िया से होंगे। आज का लेख है की Aadhar Card Kiske Naam Se Hai भाई जबसे मोदी सर्कार ने आधार कार्ड को देशभर में लागु किया तबसे आधार कार्ड हर भारतीय के जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चूका है। आज हर काम में आधार कार्ड की जरूरत तो होती ही है। तो ऐसे में कभी कभी हमे आधार कार्ड के बारे में कुछ जानकारी निकालनी होती है जैसे की Aadhar Card Kiske Naam Se Hai.
आपके आधार कार्ड में नाम सही है या नहीं? यह जानना चाहते हैं या फिर आपने किसी आधार कार्ड में अपना नाम Update करवाया है, ऐसे में आपको जरुर से अपने नाम को आधार कार्ड में जांच करना होगा। जिससे की पता चल सके कि, आपका नाम Update हुआ है या नहीं तो इस तरह की सभी जानकारियां आप घर बैठे ही ऑनलाइन कैसे निकाल सकते है।
आपका आधार ऐसे तो लगभग 7 से 15 दिनों के अंदर ही अपडेट हो जाता है। यदि आपके आधार कार्ड में नाम बदले हुए 15 दिन से अधिक का समय हो गया है तो फिर केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट UIDAI पर आपकों कार्ड के संदर्भ में अपडेट को Online चेक करना होगा। UIDAI के जरिए आप मिनटों में ही आपके नाम का पता लगा सकते हैं। तो चलिए फिर बिना देर किया शुरू करते है और आपको बताते हैं की “Aadhar Card Kiske Naam Se Hai”.
आधार कार्ड में नाम पता करने के लिए किन चीज़ों की जरुरत होती है?
Table of Contents
आधार कार्ड अपडेट करवाने के बाद नाम चेक करने के लिए जरूरी चीजें निम्नलिखित है
- मोबाइल अथवा कंप्यूटर या लैपटॉप टेबलेट आदि
- इंटरनेट कनेक्शन होना भी जरुरी है
- Enrollment ID (अपडेट कराते समय मिलता है )
Enrollment ID Se Pta Kare Aadhar Card Kiske Naam Se Hai
चलिए अब आपको बताते है की कैसे आप सिर्फ और सिर्फ Enrollment ID के जरिये पता कर सकते हैं की आधार कार्ड किसके नाम पर है –
- सबसे पहले अपना ब्राउज़र खोल ले और अब आपको उसपर uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. आप चाहे तो यहाँ से क्लिक करके सीधा साइट पर पहुंच सकते हैं.
- यहां आपको My AADHAR के टैब में Check Aadhar Status का ऑप्शन मिलेगा, उस पर click करें.
- आधार कार्ड सेंटर के द्वारा आधार अपडेट करवाते समय आपको एक रसीद दी जाती है. जिसमें 14 अंकों की संख्या जिसे Enrollment ID कहते है, लिखी होती है. 14 digit के enrollment ID को डालें और साथ ही उस रसीद में दिए date & time को भी सेलेक्ट करें.
- अब आपकों की ओर दिए गए Captcha को सही fill करना होगा.
- फिर check status के बटन पर क्लिक करना होगा.
- Click करते ही आपके स्क्रीन पर आधार कार्ड होल्डर का नाम Show हो जाएगा.
- इस तरह आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आधार कार्ड में नाम Update हुआ है या नहीं.
Aadhar Card Me Naam Kaise Check Kare ?
अगर आप पहले ही आधार बनवा चुके है और यह चेक करना चाहते हैं की आधार में आपका नाम सही है या नहीं? तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए steps को फॉलो करना होगा-
- तो सबसे पहले आप अपने डिवाइस पर ब्राउज़र में UIDAI की वेबसाइट अपने मोबाइल में ओपन करें.
- अब आधार कार्ड डाउनलोड पेज पर जाएं https://eaadhaar.uidai.gov.in
- इस पेज पर I have Aadhar Number के ऑप्शन को select करें.
- फिर आपकों अपने आधार कार्ड में दी गई 12 अंकों की digit को दर्ज करना होगा.
- अब दिए Captcha को सही-सही भरें.
- अब Send OTP के बटन पर क्लिक करें.
- registered mobile नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को डाले.
- जिसके बाद स्क्रीन पर सर्वे में कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे, उनमें से किसी भी ऑप्शन को Select करें.
- और अंत में Verify Download के बटन पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल या कम्युटर में PDF format में डाउनलोड हो जाएगा.
आधार कार्ड डाउनलोड होने के बाद PDF फाइल को ओपन करें। यह आपसे पासवर्ड पूछेगा यह पासवर्ड आपके नाम के 4 characters और डेट ऑफ बर्थ के आधार पर कम्युटर द्वारा automatic जनरेट होता है। जैसे मन लीजिये नाम है Pratibha और डेट ऑफ बर्थ आपकी 1985 है तो पासवर्ड होगा PRAT1985
जैसे ही पासवर्ड डालकर आप इसे ओपन करेंगे तो आपके आधार कार्ड की पूरी जानकरी आपके सामने आ जाएगी। जिसमें आपका नाम आधार कार्ड एड्रेस इत्यादि स्क्रीन पर दिखेगा। तो दोस्तों यह था तरीका आधार कार्ड को डाउनलोड करने का।
आधार कार्ड में Enrollment Slip खो जाए तो क्या करें?
दोस्तों कभी कभी ऐसा भी हो जाता है कि लोगों की आधार कार्ड Enrollment Slip खाे जाती है। यदि आपने हाल ही में कार्ड बनवाया है या फिर उसमें किसी भी प्रकार कोई change करवाया है, तो फिर आप इस स्लिप में दी हुई Enrollment ID से अपडेट हुई किसी भी तरह के changes को चेक कर सकते हैं? अगर आपकी भी आधार कार्ड Enrollment Slip खो गई है तो परेशान न हो, हमारे लेख के जरिए नीचे आप उस इनरोलमेंट नंबर को दोबारा पता कर सकते हैं।
- सबसे पहले UIDAI वेबसाइट पर जाएँ.
- फिर My Aadhar के बटन पर click कर Retrieve Lost or Forgotten EID/UID के option पर क्लिक करना होगा.
- यहाँ दो options मिलेंगे आधार नंबर और इनरोलमेंट ID तो आप Enrollment ID को select करें.
- यहां आप अपना पूरा नाम डालें.
- अपना mobile या e-mail Enter करें.
- सबसे नीचे Captcha verify के ऑप्शन में Captcha Code को डालकर Send OTP button पर click करें.
- अब आपके मोबाइल या ईमेल पर जो OTP आया है उस OTP को Enter कर वेरीफाई करें.
- अब आपका verifiaction हो जायेगा और आपके registered mobile या mail पर आपको Enrollment ID मिल जाएगी.




इसका use करके आप फिर से अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। अपने आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर आधार कार्ड में से अपना नाम चेक कर सकते हैं।
URN Number Se Aadhar Card Kiske Naam Se Hai?
आधार कार्ड update करने के बाद आप जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाते हैं उसपर आपको 14 नंबर का URN नंबर भेजा जाता है। जिसके जरिए आप आधार कार्ड अपडेट हुआ है या नहीं? का स्टेटस पता कर सकते हैं।
Aadhar Card Kiske Naam Se Hai Kaise Pta Kare
- सबसे पहले आप UIDAI के पेज पर जाएं.
- अब यहां 12 अंकों का आधार नंबर डालें.
- नीचे वाले कॉलम में 14 अंकों का URN नंबर डालें.
- Captcha भरें.
- फिर Check status के button पर क्लिक करें.
- अब आधार कार्ड का status show हो जाएगा जिसमें आप अपना नाम तथा other info देख सकते हैं.
हमे उम्मीद है की आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आधार कार्ड में नाम कैसे चेक करें? समझ चुके होंगे। और आपके लिए यह जानकारी बहुत ही सहायक होगी। इस जानकारी को शेयर करना ना भूले। और यदि आपके मन में कोई सवाल है तो वो भी कमेंट कर के जरूर बताये।
मेरी बात
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट Aadhar Card Kiske Naam Se Hai? जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को Enrollment ID से आधार कार्ड में नाम कैसे देखें के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी sites या internet पर उस article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।
hiKredit Loan Kaise Le?
इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस article को लेकर कोई भी सवाल या doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम comments कर के बता सकते हैं।
यदि आपको यह article Aadhar card se naam pata karna पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो please इस पोस्ट को other Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter आदि पर share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।