Hello!! मेरे प्यारे दोस्तों आज का आर्टिकल बहुत ही इन्फोर्मटिवे होने वाला है क्यूंकि आज हम बात करने जा रहे है की RTGS Kya Hota Hai ?(RTGS in Hindi). आज के समय में तो हर चीज़ के बारे में जितनी भी जानकारी हो वही कम है। और जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है हमे भी इसके साथ ही स्मार्ट भी होना जरुरी है।
दोस्तों अगर आप एक व्यापारी है तो आपको बैंक से काफी मात्रा में ट्रांसक्शन्स करने पड़ते ही होंगे। ऐसे में आपको रटगर्स के बारे में जानना बहुत जरुरी है। लेकिन अगर आप व्यापारी नहीं भी हैं तो भी इसके बारे में जानना बहुत ही जरुरी है। आज के समय में बैंकिंग ट्रांसक्शन्स करना बहुत ही आसान हो गया है हम लगभग सभी काम घर बैठे ही कर सकते हैं।
Articles Kya Hote Hai? – A, An, The Ka Use kaha aur Kaise Kare?
Table of Contents
RTGS के माध्यम से एक Bank से दूसरे Bank में पैसे ट्रांसफर करना काफी आसान हो गया है। इंटर–बैंक ट्रांसफर के तहत काम करने वाले सिस्टम, जैसे, NEFT और RGTS ने उन लोगों के लिए जीवन आसान बना दिया है, जो बैंक जाए बिना किसी को पैसे भेजना चाहते हैं। RTGS से भुगतान करना और प्राप्त करना दोनों काफी सुरक्षित हैं। NEFT और RTGS दोनों की निगरानी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा की जाती है।
तो आज में आप लोगों को इस article पर RTGS क्या है और हम कैसे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे, तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की RTGS क्या है?
RTGS Kya Hota Hai RTGS in Hindi?
RTGS शब्द एक फंड ट्रांसफर सिस्टम को बताता है जो धन और प्रतिभूतियों के instant transfer की अनुमति देता है। RTGS एक केंद्रीय बैंक की पुस्तकों में क्रेडिट के साथ डेबिट को net किए बिना व्यक्तिगत ऑर्डर के आधार पर payments निपटाने की continuous प्रक्रिया है। एक बार पूरा हो जाने पर, रीयल-टाइम सकल निपटान भुगतान अंतिम और अपरिवर्तनीय होते हैं। अधिकांश देशों में, सिस्टम का प्रबंधन और संचालन उनके केंद्रीय बैंकों द्वारा किया जाता है।
SBI Business Loan Kaise Le? (SBI Business Loan Online Apply)
RTGS एक ऐसा सिस्टम है, जिससे online पैसे ट्रांसफर किये जाते हैं। यह भारत में फंड ट्रांसफर का सबसे fast और सबसे safe instrument है। RTGS के माध्यम से एक व्यक्ति भारत के भीतर एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेज सकता है। RTGS द्वारा न्यूनतम 2 लाख रु. का ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। इससे कम राशि ट्रान्सफर करने के लिए आपको NEFT का उपयोग करना होगा। और अधिकतम आप कितने भी रूपए RTGS के जरिये ट्रांसफर कर सकते हैं।
RTGS Full Form
RTGS Full Form है “REAL TIME GROSS SETTLEMENT”. सरल शब्दों में कहें तो Reserve Bank of India के हिसाब से ये term ‘Real Time’ इस बात को बताता है की ये सारे instructions जैसे जैसे वो receive हो रहे होते हैं वैसे ही उन सभी को एक साथ ही process करता है। उसे बाद में process होने के लिए छोड़ा नहीं जाता है। और दूसरा term ‘Gross Settlement’ का अर्थ होता है की funds transfer instructions की settlement individually होता है (instruction-by-instruction basis) पर।


RTGS Timings
RTGS करने का समय बैंक के working days में सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक होता है। बस शनिवार को यह काम केवल 12 बजे तक होता है। आप bank holidays और public holiday वाले दिन कोई settlement नहीं होता है। RTGS से पैसे भेजने पर मामूली फीस भी लगती है जिसे आप अपने बैंक में पता कर सकते है। यह शुल्क एक बैंक से दूसरे बैंक में भिन्न होता है लेकिन भुगतान पर शुल्क लगाने के लिए एक समान स्लैब होता है। पैसे receive करने वाले को कोई charges नहीं देना पड़ता।
RTGS के फायदे
दुनिया भर में केंद्रीय बैंकों द्वारा तेजी से उपयोग किए जाने वाले RTGS सिस्टम वित्तीय संस्थानों के बीच उच्च मूल्य के भुगतान के जोखिम को कम करने में मदद करते हैं। हालांकि संवेदनशील वित्तीय डेटा से निपटने वाली कंपनियों और वित्तीय संस्थानों में आमतौर पर सूचना और धन की सुरक्षा के लिए उच्च स्तर की सुरक्षा होती है, लेकिन ऑनलाइन खतरों की सीमा और प्रकृति लगातार विकसित हो रही है।
RTGS कैसे करते है ?
अब तो एक सवाल आप लोगों के मन में जरूर आ रहा होगा की कैसे वो RTGS के मदद से पैसों का transfer करें? तो इसका बहुत ही आसान सा jawab है की यह हम 2 types से कर सकते हैं एक है Online तरीका और दूसरा है Offline तो में आप लोगों को इन दोनों तरीकों के बारे में जानकारी देने वाले हैं।


Online RTGS Kaise Kare?
- सबसे पहले आपको अपनी Internet Banking services को active करना होगा। Activation के लिए अपनी Bank Branch से संपर्क करें.
- आपके द्वारा दी गई ID और Psssword के साथ बैंक के online web portal पर login करें.
- अपनी profile पर जाएं और “beneficiary” का विकल्प चुनें
- उपलब्ध इंटर-बैंक payment options में से “RTGS” को चुनें.
- लाभार्थी को add करने के लिए दिए गए विकल्प को चुनें और लाभार्थी का नाम account number और IFSC कोड जैसी essential जानकारी भरें.
- ‘confirm’ के बाद ‘accept Terms of Service (Terms & Conditions)’ बटन पर क्लिक करें.
- एक अतिरिक्त सुरक्षा के लिए आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक security password भेजा जाता है। लाभार्थी को अधिकृत करने के लिए यह पासवर्ड डालें.
- जोड़े गए लाभार्थी को बैंक और सुरक्षा उपायों के आधार पर 30 मिनट में या कुछ घंटे के भीतर active किया जाता है। एक बार लाभार्थी का अकाउंट एक्टिव हो जाने पर, तुरंत ट्रांसफर किया जा सकता है.
- RTGS/ NEFT के माध्यम से इंटर बैंक भुगतानकर्ता को पैसे भेजने के लिए ‘Payments/Transfers’ टैब में ‘Inter Bank Transfer’ लिंक का चयन करें.
- Transaction type – RTGS या NEFT में से चुनें.
- जोड़े गए लाभार्थी अकाउंट की लिस्ट प्रदर्शित की गई है.
- राशि दर्ज करें और लाभार्थी को चुनें जिसे list में दिया गया है.
RTGS के लिए Offline Method
अगर आपको Online में apply करना नहीं आता है या आप ऑनलाइन मेथड अपनाना नहीं चाहते तो आप Offline तरीका भी अपना सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको खुद Bank Branch में जाकर ठीक उसी तरह से एक Slip भरनी होती है, जिस तरह से आप Cheque Deposit या NEFT करते समय Normally Form भरते हैं। जैसे ही आप Instruction Slip Fill करके जमा करते हैं, तो भेजने वाले का Bank उस slip में भरी गई जानकारी को अपने Central Processing System में भर देता है।
जानकारी Central Processing System पर डालते ही उसे RBI को भेज दिया जाता है। इसके बाद RBI लेनदेन पूरा करता है। और पैसे भेजने वाले के Bank के Account से Amount को (Debit) निकाल कर जिस Bank को RTGS किया गया है उसके Account में उस Amount को Credit कर देता है। इस पूरी प्रक्रिया के बाद एक Unique Transaction Number (UTN) Generate होता है, जिसे RBI, पैसे भेजने वाले Bank को भेज देता है। Sender Bank को ये UTN मिलनेका ये मतलब होता है कि आपका Fund Transfer हो गया है।
और बस जैसे ही पैसे Send करने वाले Bank को UTN Receive होता है, वैसे ही वह Bank इसकी जानकारी Amount Receive करने वाले Bank को देता है और उसके बाद Receiver Bank वह Amount उस Account Holder के Account में Credit कर देता है जिसे Amount Send किया गया है। इस प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग 30 Minutes ka समय लगता है।
RTGS असल में किनके लिए जरूरी है?
वैसे सुनने में यह काफी मुश्किल लगता है लेकिन यह बिलकुल भी मुश्किल नही है। बस एक बार आपको सारी चीज़े पढ़कर ध्यान से करनी होती है उसके बाद तो यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा आसान हो जाता है। चलिए अब लगे हाथ आपको यह भी बता देते है की RTGS किन लोगो के लिए विशेषकर जरूरी है। तो जो लोग एक ही दिन में काफी सारे और काफी बड़े बड़े लेनदेन करते हैं। और ऐसा जरुरी नहीं है की RTGS केवल व्यापारी द्वारा एक दूसरे को किया जाता है, आप इसका use आम Investors या Persons भी कर सकते हैं। बस लेनदेन की न्यूनतम रकम 2 लाख होनी चाहिए।
NEFT RTGS Kya Hota Hai? RTGS और NEFT में क्या अंतर है?
दोस्तों अक्सर कई लोग RTGS और NEFT में कंफ्यूज रहते हैं इसलिए आज हम आपको इन दोनों में कुछ मुख्या अंतर बताने वाले है जिसके बाद बिलकुल भी कंफ्यूज नहीं होंगे।
इसमें Transaction को Batches में settle किया जाता है. | इसमें Transaction को Individual settle किया जाता है. |
इसका use मुख्यत lower और middle range के Transactions को settle करने के लिए किया जाता है. | RTGS higher value के transactions के लिए use किया जाता है. |
NEFT की कोई minimum limit नहीं है लेकिन 2 lakh maximum limit है. | RTGS की Minimum limit है Rs.2 lakh है लेकिन कोई भी Maximum limit नहीं है. |
यहाँ पर Settlement को hourly basis में bank working hours के दोरान किया जाता है. | यहाँ पर Real Time पर ही सारे process को निपटाया जाता है. |
मेरी बात
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट RTGS Kya Hota Hai (RTGS in Hindi)? जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.Com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को RTGS Kya Hota Hai hindi me के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी Sites या Internet पर उस Article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।
Indus Towers share price target 2022, 2023, 2025, 2030 High returns
इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी Information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी सवाल या Doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम Comments कर के बता सकते हैं।
यदि आपको यह Article RTGS Kya Hai RTGS Full Form? पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो Please इस पोस्ट को Other Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter आदि पर Share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।