jio phone next kab launch hoga – Hello!! दोस्तों कैसे हैं आप सब उम्मीद है की आपकी दिवाली बहुत ही अच्छी हो। वैसे दिवाली को अच्छा करने का थोड़ा बहुत काम तो मुकेश अम्बानी जी ने भी कर ही दिया है। अरे भाई! telecom company Jio ने Friday, 29 October “JioPhone Next” लांच करने की घोषणा जो कर दी है। उनका दावा है की यह दुनिया का सबसे सस्ता और affordable स्मार्टफोन होने वाला है।
एक समय ऐसा भी था जब हम महीने में 1 GB इंटरनेट वाला डाटा प्लान डालते थे और बहुत ही संभाल संभाल कर उसे use करते थे। ज्यादातर लोग महंगे होने की वजह से नेट use भी नहीं कर पाते थे। लेकिन, जिओ आ जाने के बाद आज ज्यादातर लोग रोज़ का 1.5 GB का इंटरनेट use करते है। और अब जो लोग स्मार्टफोन नहीं ले सकते क्यूंकि बाकि कंपनियों के फ़ोन्स काफी महंगे होते हैं उनके लिए बेहतरीन और बहुत ही सस्ता स्मार्टफोन भी लांच करने जा रहे है।
JIO ने JioPhone Next को गूगल के साथ मिलकर बनाया है। और हमे पूरी उम्मीद है की यह फ़ोन मार्किट में आते ही धूम मचा देने वाला है और सबसे ज़्यादा पोपुलर और सस्ता smartphone होने वाला है। वहीं उम्मीद है कि JioPhone Next हमें भारतीय मार्केट में इस दिवाली तक देखने को मिल जाए। तो फिर चलिए अब Jio Phone Next क्या है और इसके सभी नए फ़ीचर्ज़ के विषय में जानेंगे।
JioPhone Next Specifications
Table of Contents
- Screen – JioPhone नेक्स्ट स्पोर्ट्स में आपको refresh rate 60Hz के साथ एक 545-इंच डिस्प्ले की स्क्रीन मिलती है।
- Camera – JioPhone में आपको 13MP rear camera और 8MP front camera मिलता है।
- Battery – JioPhone Next में आपको एक बड़ी और अच्छी बैटरी 3,500mAh battery मिलती है।
- Processor – JioPhone Next में है Qualcomm Snapdragon QM215 processor.
- Storage – इस फ़ोन में 2GB RAM और 3GB in-built storage मिलता है।
JioPhone Next 4G Smartphone Features
दोस्तों फ़ोन सस्ता तो है लेकिन चलिए यह भी जानते है की फ़ोन के अंदर आपको क्या क्या फीचर्स मिलने वाले है।
1. Camera
दोस्तों फ़ोन में सबसे पहले फीचर जो मुझे बहुत ही पसंद है और जो मुझे लगता है की आज के टाइम में बहुत ही ध्यान देने वाली चीज़ है वो है कैमरा। जी हाँ अगर फ़ोन का कैमरा जबरदस्त हो तो बढ़िया बढ़िया तस्वीरें ले सकते है और अपने यादगार लम्हों को कमरे में कैद कर सकते है। तो इस फ़ोन में आपको मिलता है बहुत ही सही कैमरा जिसमें काफ़ी सारे photography modes भी मिलेंगे।
वहीं अगर आप सोच रहे है ‘portrait’ mode के बारे में तो वो भी आपको मिलने वाला है। इसके साथ ही आपको blurred backgrounds भी मिलेंगे। और इसमें है night mode जिससे आप कम लाइट में भी बढ़िया फ़ोटो खिंच सकते हैं।
2. Translation functions
इस फ़ोन में आपको इंग्लिश के अतिरिक्त दूसरी भाषाएँ देखने को मिलती है। इसलिए आप अपनी सुविधा के हिसाब से कोई भी भाषा चुनकर कोई भी चीज़ पढ़ और समझ सकते है।
3. JIO & Other Preloaded Applications
दोस्तों जैसे की बाकि स्मार्टफोन में आपको कुछ गूगल अप्प्स मिलते है जिससे आप दूसरे app डाउनलोड कर सकते है। और भी कई अन्य काम कर सकते है तो उसी प्रकार इस जिओ फ़ोन नेक्स्ट में भी कुछ गूगल और जिओ के ऍप्लिकेशन्स पहले से ही डाउनलोड मिलते है। आप चाहे तो जरूरत के हिसाब से दूसरे apps डाउनलोड कर सकते है और इन्हे रिमूव भी कर सकते है।
4. System Updates
दोस्तों फ़ोन के सिस्टम में समय समय पर काफी updates आते रहते है जो फ़ोन के ठीक तरह से काम करने के लिए बहुत जरुरी होते है। तो इस फ़ोन के अंदर आपको यह फीचर भी देखने को मिलेगा।
5. Battery
दोस्तों अब स्मार्टफोन को सभी कोई बहुत ज्यादा इस्तेमाल करता है जो जरुरी है की बैटरी भी काफी अच्छी हो जो लम्बे समय तक चले। तो हम आपको बता दें की इस फ़ोन की बैटरी Pragati OS का इस्तेमाल कर के बनाया गया है जिससे बैटरी काफी लम्बे समय तक चलती है।
6. Voice assistant
दोस्तों फ़ोन का वौइस् असिस्टेंट अगर बढ़िया हो तो बनता है आपका फ़ोन स्मार्टफोन। मान लीजिये की आप किसी काम में व्यस्त है और उस समय अगर आपको गूगल पर कुछ सर्च करना हो तो ऐसे में आपके फ़ोन में मौजूद वौइस् अस्तिआंट आपकी आवाज के हिसाब से दिए गए निर्देशों पर काम करता है। इस फ़ोन में भी एक वौइस् असिस्टेंट दिया हुआ है।
7. The Listen Feauture
स्मार्टफोन का उपयोग तो सभी लोग काफी ज्यादा करते है। यह बहुत जल्दी ही किसीकी आदत बन जाता है। तो ऐसे में जब हम बहुत सारा समय स्क्रीन पर बिता चुके होते हैं, तो आखों पर ज़्यादा जोर डालने में दिक़्क़त होती है। ऐसे में इस नए फ़ीचर ” Screen Read” से आप स्क्रीन के कांटेंट को अपने ही चुने हुए भाषा में पढ़ सकते हैं। जिससे आप केवल सुनके उन्हें समझ सकते हैं।
Jio Phone Next Price in India
दोस्तों अब तक हमने आपको Jio Phone Next के सारे फीचर्स के बारे में बता दिया तो चलिए अब बात करते है की इसकी भारत में कीमत क्या होने वाली है? तो Jio Phone Next Price in इंडिया लगभग 6499/- रूपए है। लेकिन कंपनी ने यहाँ तक कहा है की वो उसेर्स जो इतना पैसा नहीं दे सकते वो यह फ़ोन EMI पर भी ले सकते है ऐसे में उन्हें शुरुआत में सिर्फ 1999/- रूपए देने होंगे और बाकि पैसे बाद में किस्तों में चूका सकते है।
Jio Phone Next EMI Plans
चलिए अब आपको कमपनी के EMI Plans के बारे में भी बता देते हैं। ताकि आप फ़ोन लेने के पहले ही सब कुछ जान ले।
1. Jio Always-on Plan: प्लान में, customers को केवल Rs 300 per month देने होते हैं 24 months के लिए या फिर Rs 350 per month वो भी 18 months के लिए। इस प्लान में आपको 5GB data + 100 minutes per month मिलती है।
2. Jio Large Plan: इस प्लान को चुनने वाले Customers को Rs 450 per month देने होंगे 24 months के लिए या फिर Rs 500 per month वो भी 18 months के लिए। इस प्लान में आपको 1.5GB data per day मिलती है unlimited voice call के साथ।
3. Jio XL Plan: इस प्लान में आपको Rs 500 per month के हिसाब से 24 month तक देने होंगे या फिर Rs 550 per month वो भी 18 months के लिए। इसमें आपको 2GB date per date मिलती है unlimited voice calling के साथ।
4. Jio XXL Plan: इस प्लान को लेने वाले को Rs 550 per month के हिसाब से 24 month तक देने होंगे या फिर Rs 600 per month वो भी 18 months के लिए देने होंगे। ये plan offer करती है 2.5GB data per day और वो भी unlimited voice calls के साथ।
JioPhone Next भारत में कब लॉन्च होगा?
दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया की JIOPhone Next गूगल और रिलायंस ने साथ मिलाकर बनाया है। और भारत में ये 29 अक्टूबर को lounch हुआ है और JioMart Digital retail stores में मिलने लगा है। और यह अपने ही देश में बनाया गया है।
JioPhone Next को लेकर Sundar Pichai जी का क्या कहना है?
Google और Alphabet के CEO Sundar Pichai ने JioPhone Next की खूब प्रसंशा की है। उन्होंने कहा कि, इसे मुख्यतः भारतीयों के लिए design किया गया है। और इसमें वो सभी खूबियाँ भी है जो की एक स्मार्ट फ़ोन में ज़रूर होनी चाहिए।
मेरी बात
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट JioPhone Next क्या है जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.Com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को JioPhone Next की फ़ीचर्ज़ के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी Sites या Internet पर उस Article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।
Articles Kya Hote Hai? – A, An, The Ka Use kaha aur kaise kare?
इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी Information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी सवाल या Doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम Comments कर के बता सकते हैं।
यदि आपको यह Article JioPhone Next कब लॉंच होगा पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो Please इस पोस्ट को Other Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter आदि पर Share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।