Motherson Sumi Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

Motherson Sumi Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 – Hello!! मेरे प्यारे दोस्तों उम्मीद करती हूँ की आप सभी अच्छे होंगे, तो आज का यह आर्टिकल उन लोगो के लिए बहुत खास होने वाला है जो शेयर मार्किट में पैसा लगाने में दिलचस्पी रखते है। हम अपनी साइट पर आपके लिए रोज़ जानकारी से भरे हुए और बहुत ही फायेमंद आर्टिकल्स लाते हैं।

आप भी इन आर्टिकल्स को बुकमार्क कर लीजिये साथ ही अपनी दोस्त अपराजिता को भी ताकि जब भी जरूरत पड़े आप हमारे आर्टिकल्स को तुरंत पढ़ सकें। और, इसी क्रम में आज बात करेंगे Motherson Sumi Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में।

JSW Energy Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

दोस्तों motherson sumi company पूरी दुनिया में ऑटो सेक्टर के कंपोनेंट्स बनाने वाली सबसे बेहतरीन और बड़ी कंपनियों में से एक है। अगर इसके शेयर प्राइस चार्ट पर गौर करें तो आप देखेंगे की यह शेयर बहुत कम समय में लगातार अच्छे returns कमाते जा रहे हैं।

इसलिए आज हम Motherson Sumi के business को अच्छी तरह analyze करने के साथ ही future के plans समझने की कोशिश करेंगे और देखेंगे की आनेवाले सालों में कैसा performance दे सकती है। तो चलिए शुरू करते हैं।

Motherson Sumi Share Price Target By 2022

हालाँकि अगर देखा जाये तो पिछले कुछ सालों से ऑटो सेक्टर में कोई बहुत ज्यादा ग्रोथ नहीं हुई है। बीते वर्ष ऐसे तो कोरोना की वजह से हर जगह बंद थी लेकिन वही महामारी के बाद से ऑटो सेक्टर में फ्यूचर डिमांड को देखते हुए अंदाज़ा लगाया जा सकता है की आगे उन्नति के अच्छे अवसर मिलेंगे। और यही नहीं साथ ही सरकार भी जिस तरह से auto sector के लिए बहुत सारी योजनाए लाकर मदद करते दिख रही है।

motherson-sumi-share-price-target-by-2022
Motherson Sumi Share Price Target By 2022

इससे तो साफ़ नज़र आता है की ऑटो सेक्टर की ग्रोथ बहुत ज्यादा तेज होने वाली है। Motherson Sumi पूरी दुनिया में auto sector के लिए components बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी होने की वजह से सरकार की योजनाओं का भरपूर फ़ायदा उठाते नज़र आ रही है।

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए?

तो अब ऑटो सेक्टर में इस कमपनी में trend को देखते हुए सभी का रुझान इस स्टॉक की तरफ काफी बढ़ गया है। और अगर बहुत ही कम वक़्त में यह इसी तरह अपने बिज़नस में growth करते रहे तो Motherson Sumi Share Price Target By 2022 तक पहला target आपको 320 रूपए के आस पास देखने को मिल सकता है। और एक बार इस टारगेट को achieve करते ही आप दूसरा टारगेट 350 रुपए के लिए hold करने की सोच सकते हैं।

Motherson Sumi Share Price Target 2023

Motherson Sumi कंपनी काफी बढ़ी है यह न सिर्फ भारत के लिए बल्कि इसके साथ ही भारत के बाहर भी ऑटो सेक्टर की बहुत बड़ी कंपनियों जैसे Audi, BMW, Mercedes आदि के लिए भी components बनाती हैं।

जानकर शायद आपको हैरानी होगी की किसी भी गाड़ी पर लगने वाले components जैसे Wiring, Modules & Polymer, Vision System और Metal products में भी इस कंपनी के business फैला हुआ हैं। या हमारी भाषा में बोले तो इन बिज़नस में Motherson Sumi मार्केट में सबका बाप हैं। और हो भी क्यों न जब कंपनी के पास ऑडी, BMW जैसे बड़े बड़े कस्टमर हो तो।

Indus Towers share price target 2022, 2023, 2025, 2030 High returns

ऑटो सेक्टर की लगभग सभी companies Motherson Sumi के बनाये कंपोनेंट्स का use करती हैं। जिसकी वजह से company के पास मजबूत और बड़े ग्राहक है। जिससे साफ़ है की स्टॉक बहुत ज्यादा अच्छा है। और आने वाले 1 साल में देखे तो 2023 तक कंपनी के share price का पहला target आपको 400रूपए तक हो सकता है। उसके बाद दूसरा target 425 रूपए के लिए hold कर सकते है।

Motherson Sumi Share Price Target By 2025

पैसा अगर कुछ ज्यादा वक़्त के इन्वेस्ट करना है तो न सिर्फ कंपनी कैसी है यह देखना चहिये बल्कि कंपनी के गोल्स और मैनेजमेंट के बारे में भी जानकारी करनी चाहिए। तो अगर बात की जाये कंपनी के टार्गेट्स की तो आने वाले सालो के लिए मैनेजमेंट ने काफी सारे बड़े बड़े targets set किये हुए हैं।

जिनमे से एक है की 2025 तक कंपनी के रेवेनुए को 4 गुना तक बढ़ाना। Motherson Sumi अपने बिज़नस को फ़ैलाने के लिए बहुत सारी companies को takeover करती जा रही है इससे आने वाले समय में बहुत ही जल्दी targets को पूरा कर लेने की उम्मीद की जा सकती है।

शेयर मार्केट में शुरुआत कैसे करें?

यही नहीं कंपनी अब और दूसरे क्षेत्रों में भी entry की पूरी प्लानिंग कर रही है। मतलब अब यह कंपनी न ऑटो सेक्टर्स जैसे Aerospace, Health Care, IT और Logistics में भी इन्वेस्ट करते नजर आयेंगे। और कुछ समय बाद कंपनी एक नहीं बल्कि कई सारे sectors में काम करती नज़र आएगी। और जाहिर सी बात है अलग अलग क्षेत्रों में काम करने से मुनाफा भी बढ़ेगा और future में कंपनी के बिज़नस काफी grow होता नजर आ सकता है।

अगर आनेवाले सालों में मैनेजमेंट इस टारगेट को पूरा करते नजर आता है तो Motherson Sumi Share Price Target By 2025 में पहला टारगेट आपको 650 रूपया दिखने को मिल सकता है। फिर दूसरा टारगेट 680 रुपए के लिए hold कर सकते हो।

Motherson Sumi Share Price Target 2030

दोस्तों अब हम देख सकते है की समय के साथ चीज़े बदल रही हैं। अब पेट्रोल डेसेल के अलावा इलेक्ट्रिक vehichle जैसे e-rickshaw आदि का उपयोग प्रचलन में है। और इस बदलते हुए ट्रेंड + को ध्यान में रखकर Motherson Sumi कंपनी भी नयी टेक्नोलॉजी में पैर फैलाने लगी है।

अपने business को और अच्छा बनाने के लिए कंपनी का रिसर्च & डेवेलोमेन्ट डिपार्टमेंट भी जोरों से काम पर लगा हुआ है।कम खर्च पर उत्पाद लेकर आ सकें।

जिस तरह कंपनी हर चीज़ पर गौर कर रही है। रिसर्च कर रही है, नए क्षेत्रों में भी आने की कोशिश कर रही है, और मौजूदा कंपनी को बढ़ने का प्रयास भी कर रही है। उससे साफ़ है की future में कंपनी बिज़नस grow होता दिखेगा। और कंपनी अगर अपने बिज़नस में तेजी बरकरार रखने में कामियाब होती है तो आपको 2030 तक Motherson Sumi के share price 4100 या 4200.रूपए के आसपास trade होने की संभावना दिखाई देती हैं।

motherson-sumi-share-price-target-by-2022
Motherson Sumi Share Price Target By 2025

Motherson Sumi Shares In Future

अगर इस पूरे आर्टिकल को एक सार में कहें तो Motherson Sumi के business future में Fundamentally काफी ज्यादा strong नज़र आने वाला है। जैसा की हमने बताया की कंपनी आल ओवर वर्ल्ड काम करती है। हर जगह के लोगों की पसंद और trend अलग अलग होता है।

जिससे कंपनी को नयी नयी चीज़ो के बारे में लगातार जानकारी रखनी पड़ती है। जिससे यह लगातार खुद को अपडेट रखती है जिससे भविष्य के अनुमान लगाना आसान हो जाता है और पूर्वानुमान से मुनाफा और रिस्क दोनों पर लगाम कई जा सकती है।

Motherson Sumi Share Financial Analysis

हालाँकि पिछले काफी वक़्त से बंदी की वजह ऑटो सेक्टर में मंदी का दौर नज़र आ रहा था। और जाहिर सी बात है की इसका सीधा असर Motherson Sumi के फाइनेंसियल डाटा पर दिखता है। लेकिन अब जब सभी चीज़ें सुधर रही है तो अब इसने भी रफ़्तार पकड़नी शुरू कर दी है।

कयास है की अगर आने वाले कुछ सालो में कंपनी इसी तरह से grow करने में सफल रही। और बात की जाये क़र्ज़ की तो कंपनी लगातार इसे कम करने का प्रयास कर रही है।

Motherson Sumi share Financial Result

मेरी बात

मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट Motherson Sumi Share Price Target By 2022 जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.Com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को Motherson Sumi Share Price Target By 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी Sites या Internet पर उस Article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।

इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी Information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी सवाल या Doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम Comments कर के बता सकते हैं।

यदि आपको यह Article Motherson Sumi Share Price Target By 2022 पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो Please इस पोस्ट को Other Social Networks जैसे कि FacebookTwitter आदि पर Share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।

Content Protection by DMCA.com

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

गर्मियों में ऐसे करें स्टिक फाउंडेशन को ब्लेंड, नहीं होगा मेकअप मेल्ट BTS’ Jungkook schools fans, says ‘I am human too, please don’t come…’ Sushmita Sen On Suffering A Heart Attack: “I Am Very Lucky To Be On The Other Side”