लंदन- Prince Philip Died , ब्रिटैन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के पति Prince Philip की आज 4.30 बजे मौत हो गयी। फिलिप ने 65 सालों तक रानी का समर्थन करते हुए 2017 में अपनी भूमिका से निवृत्ति ले ली थी । अपने सक्रिय कार्य के वर्षो में उन्होंने युवा रानी के अंतर्गत काम करने वाले नए राजशाही की स्थापना की।
अपने माता पिता को लिखे गए एक पत्र में रानी एलिज़ाबेथ ने यहाँ तक कहा है की हम ऐसे रहते हैं जैसे की हम सालों से एक दूसरे के ही थे।
Prince Philip और युवा रानी एलिज़ाबेथ की कहानी की शुरुवात युवा प्रेम के तौर पर हुई थी। इन वर्षो में रानी ने अपने आप पर फिलिप के गहरे प्रभाव को स्वीकार किया।
प्रिंस फिलिप को विशेषतौर पर ब्रिटैन और दुनिया के लिए महान परिवर्तन के समय में शाही परिवार की छवि को आधुनिक बनाने के लिए किये गए प्रयासों के लिए उन्हें सदैव याद किया जायेगा।
और इसी तरह की ट्रेंडिंग खबरों और एजुकेशनल पोस्ट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।