HUL share price target 2022 2023 2025 2030 – Hello!! मेरे प्यारे दोस्तों कैसे है आप सभी उम्मीद करती हूँ की बढ़िया होंगे। आज हम जिस स्टॉक पर चर्चा करेंगे उसे किसी पहचान की जरूरत नहीं है। जी हाँ गौर करेंगे आज हिंदुस्तान यूनिलीवर के स्टॉक्स पर जिसमे इन्वेस्टमेंट करना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।
इसके उत्पाद आज हर एक घर में उपयोग किये जा रहे हैं। और यह FMCG सेक्टर की बहुत ही जानी मानी कंपनी है। हमारे हाल फ़िलहाल के एनालिसिस के आधार पर हम इसे खरीदने का सुझाव देते है। चलिए हम आपको ऍंजे सुझाव का आधार बताते है और इस स्टॉक का पूरा एनालिसिस करते हैं। साथ ही आपको बतायेगे आने वाले समय के लिए कुछ टार्गेट्स। तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते हैं।
Hindustan Unilever HUL share price target 2022
Table of Contents
हिंदुस्तान यूनिलीवर मूल रूप से एक भारतीय कंपनी भी नहीं है दरअसल यह इंग्लैंड की ुनीलेवेर नमक कंपनी की सहायक कमपनी है जो उपभोक्ता वस्तुओं के उत्पादों (FMCG) के क्षेत्र में काम करती है जिसमें खाद्य पदार्थ, पेय पदार्थ, सफाई एजेंट, व्यक्तिगत देखभाल उत्पाद शामिल हैं। इसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है। भारत में की गयी इसकी कमाई का 67% यह इंग्लैंड को भेजती है।
इसके प्रोडक्ट्स के नाम में आपको गिनाऊ तो आपके घर में जरूर मिलेंगे जैसे- अन्नपूर्णा नमक और आटा बरु कॉफ़ी, ब्रूक बांड चाय, किसान केचप, लिप्टन चाय, क़्वालिटी वाल, व्हील, लक्स, सनसिल्क, dove, रेक्सोना, सर्फ एक्सेल, और वैसेलिन आदि। अब आप अंदाज़ा लगा सकते है की यह कितनी बड़ी कमपनी है। जहाँ कोरोना के वक़्त पर हर कंपनी घाटे में थी वहीँ यह कंपनी थी की इसपर कोई खास फर्क ही नहीं पड़ा।
तो आगे निकट भविष्य में भी इसपर पैसा लगाना फायदेमंद ही रहने वाला है। HUL share price target 2022 तक पहला टारगेट 3070 रूपया दिख सकता हैं। आपको दूसरा टारगेट 3220 रुपए के आस पास देखने को मिलने वाला हैं।
Hindustan Unilever HUL share price target 2023
हल को देखें तो इसके सभी उत्पादों की ब्रांड वैल्यू काफी अच्छी हैं। हमने ऊपर आपको जो भी उत्पाद बताये उन्ही को ले लीजिये जरा उनकी ब्रांड वैल्यू पर गौर करें। इसमें से अधिकतर अपने सभी उत्पादों को प्रयोग किया होगा। और सबसे अच्छी बात तो यह हैं की जो भी एक बार इनके प्रोडक्ट्स को use करता है वो हमेशा या काफी लम्बे समय तक use करता ही रहता है।
Infosys share price target 2022, 2023, 2025, 2030
और यह अपने कस्टमर तक अपना सामान पंहुचा पाने में पूरी तरह सक्षम रहे हैं। साथ ही मार्किट में होने वाले सभी परिवर्तनो के हिसाब से खुद को अपडेट करते रहते हैं। यह personal care, food आदि प्रोडक्ट्स बनाते है। जिनकी यूसेज हमेशा लगभग एक समाना ही रहती है। जिससे कोई भी वक़्त हो इन्हे बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।
HUL share price target 2023 में पहला टारगेट 3400 रूपया देखने को मिल सकते हैं। फिर दूसरा टारगेट 3650 रुपए के लिए होल्ड कर सकते हो।
Hindustan Unilever HUL share price target 2025
अगर किसी की कंपनी की ग्रोथ के लिए सबस ज्यादा जरुरी कोई चीज़ है तो वो यह है की उसके products लोगो को आसानी से मिल जाये। अगर कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन चैनल अच्छा नहीं है तो कंपनी अच्छा काम नहीं कर सकती। इस हिसाब से देखें तो यह कंपनी बहुत ही बढ़िया है।
MindTree share price target 2022, 2023, 2025, 2030
और तो और इसके अपने ब्रांड्स तो बढ़िया हैं ही साथ ही यह दूसरे अच्छे ब्रांड्स को भी capture कर रहा है। जिससे यह मार्किट में अपनी पकड़ बढ़ा रहा है। ऐसे में अगर बात करें HUL share price target 2025 की तो हो सकता है की तब तक शेयर थोड़ा दोनट्रेंड करे लेकिन जल्दी यह रफ़्तार लेते नज़र आएगा। क्यूंकि बड़ी कंपनी का downfall परमानेंट नहीं होता है। बात करें अगर टार्गेट्स की तो पहला टारगेट 4100 तो वहीँ दूसरा टारगेट 4500 तक देखने मिल सकता है।
Hindustan Unilever HUL share price target 2030
एक दशक के अंत तक यदि कंपनी के अवसरों की बात करें तो कंपनी अच्छा प्रदर्शन करती नज़र आएगी। आजकल लोग ज्यादातर ब्रांडेड चीज़ें ही इस्तेमाल करना पसंद करते हैं और देखा जाये तो इसके उत्पाद काफी अफोर्डेबल भी रहते हैं। साथ ही कंपनी तब तक गावों में भी अपने ब्रांड के प्रति जागरूकता फ़ैलाने में सफल रही तो इस स्टॉक में अच्छी बढ़त देखनी को मिलेगी। तो अगर बात करे HUL share price target 2030 की तो यह करीब 9000 के आस पास रहने वाला है।
Future of HUL shares
हिंदुस्तान यूनिलीवर की स्थापना 1933 में की थी और तबसे लेकर अब तक यह लगातार बढ़िया परफॉर्म कर रही है और मार्किट में अपनी जगह बनाये हुए है। कंपनी चुकी FMCG सेक्टर की काफी बड़ी कंपनी है इसलिए इस स्टॉक में रिस्क भी काफी कम है क्यूंकि यह एक लार्ज कैप कंपनी है। कंपनी लगातार गावो में भी अपने ब्रांड का प्रचार कर रही है। ताकि और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स बना सके।
Hindustan Unilever HUL share Financial Analysis
दोस्तों अगर बात कंपनी के आकड़ों के बारे में तो पिछले 6 महीनो में लगभग 4% की बढ़त दिखी और वहीँ पिछले 1 और 5 साल की बात की जाये तो 13% और 193% से ऊपर जाता नज़र आया है। बीच में हमे पिछले 1 महीने से downfall देखने को जरूर मिला है लेकिन यह downfall पूरे सेक्टर में ही था। लेकिन इससे कोई खासा फर्क पड़ने वाला नहीं है जल्दी ही स्टॉक अपट्रेंड होगा। अगर बात kren कंपनी की इनकम की तो क्वार्टर 2 की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले से इस साल बढ़कर 12837 करोड़ हो गयी है।
PNB share price target 2022, 2023, 2025, 2030
ईयर on ईयर और क्वार्टर on क्वार्टर दोनों की आधार पर कंपनी ने बढ़त दिखाई है। लेकिन साथ ही साथ खर्च कुछ बढ़ता दिखाई दे रहा है। प्रॉफिट देखे तो क्वार्टर on क्वार्टर आधार पर 2189 करोड़ पहुंच गया है। कंपनी पर थोड़ा बहुत कर्ज़ा है। ईपीएस बढ़ा है। हालाँकि ग्रोथ थोड़ी सी कम है लेकिन बड़ी कंपनी में मुनाफा लॉन्ग टर्म में ही देखा जा सकता है।
Hindustan Unilever HUL shares Quaterly और Annual results
मेरी बात
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट Hindustan Unilever HUL Share Price Target 2022 जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को Hindustan Unilever HUL share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी sites या internet पर उस article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।
इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस article को लेकर कोई भी सवाल या doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम comments कर के बता सकते हैं।
यदि आपको यह article HUL Share Price Target 2022 पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो please इस पोस्ट को other Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter आदि पर share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।