दोस्तों जैसा की आप लोग जानते है की हम रोज़ आपको शेयर्स के बारे में जानकारी देते हैं की कौन सा शेयर भविष्य में कैसा परफॉर्मेंस दे सकता है। तो इसी क्रम में आज हम बात करने जा रहे है Sail share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में। असल में sail मेटल सेक्टर की बहुत ही बड़ी सरकारी कंपनी है। और पूरा अंदाज़ा है की निकट भविष्य में काफी अच्छे रिटर्न्स देने की उम्मीद दिखा रही है।
PVR Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
Table of Contents
दोस्तों आज हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं वह कोई प्राइवेट कंपनी नहीं है। यह एक सरकारी कंपनी है जो दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्टील निर्माण कंपनी है और भारत की सबसे अच्छी कंपनियों में से एक है। इस पोस्ट में, हम सेल कंपनी के बारे में एक detail analysis करने जा रहे हैं कि इस कंपनी के उत्पाद क्या हैं, कंपनी का तिमाही और वार्षिक परिणाम कैसा प्रदर्शन कर रहा है। कंपनी के तकनीकी चार्ट क्या कह रहे हैं और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर भविष्य के लिए लक्ष्य किन स्तरों पर सामने आते हैं?
Zeel share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Product: दोस्तों किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उस कंपनी के बारे में जानना सबसे जरूरी है कि वह कंपनी कौन सा प्रोडक्ट बनाती है? क्या इस उत्पाद की मांग आने वाले समय में भी वैसी ही रहेगी जैसी आज है? अगर हम SAIL कंपनी की बात करें तो यह कंपनी लोहे और इस्पात का सामान तैयार करती है। इसके प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमें इस कंपनी की official वेबसाइट पर जाना होगा। इस लिंक पर क्लिक करके आप सेल कंपनी के सभी उत्पादों को अच्छे तरीके से देख सकते हैं।
Sail share price target 2022
दोस्तों फ़िलहाल घरेलु बाज़ारों के साथ ही इंटरनेशनल मार्किट में जिस तरह स्टील की मांग लगातर बढ़ रही है उससे स्टील निर्माता कंपनियों के बिज़नेस में काफी ग्रोथ होते देखने को मिल रही है। और जाहिर सी बात है की SAIL स्टील की एक बड़ी निर्माता कंपनी होने की वजह से इसे भरपूर लाभ मिल रहा है और ग्रोथ करते हुए नज़र आ रही है।
IDFC first bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न
स्टील की लगातार बढ़ रही मांग पर निवेशकों का कहना है की सी तरह से यह मांग आने वाले कुछ सालो में भी बरक़रार रहने वाली है। जिससे आपको आने वाले दिनों में Sail के business में अच्छी ग्रोथ के साथ शेयर प्राइस में भी अच्छी उछाल देखने मिल सकती हैं। और कयास हैं की अगर demand इसी तरह बढ़ती रहे तो Sail share price target 2022 तक आपको पहला टारगेट 160 रूपए hit होते देखने को मिल सकता है। और जैसे ही यह target hit होते नजर आएगा तो दूसरा टारगेट आप 172 रुपए hold करने के लिए सोच सकते हो।
Sail share price target 2023
जैसा की दोस्तों पिछले काफी समय से कोरोना के चलते देश में इंफ्रास्ट्रक्टर का काम डांढ़ा पूरी तरह से बंद था। लेकिन अब पूरी उम्मीद है की आने वाले दिनों में सरकार अपने सभी प्रोजेक्ट्स को बहुत ही तेज़ी के साथ पूरा करने वाली है। और देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी होने के नाते sail को इसका पूरा पूरा फायदा होते दिखेगा। तो ऐसे में आने वाले 2023 तक जैसे जैसे ज्यादा से ज्यादा projects पूरे होते नजर आएंगे आपको Sail के share price में भी अच्छी तेजी दिखाई देगी। और इसके साथ पहला टारगेट 210 रूपए दिखते नजर आ सकता है। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 222 रुपए के लिए hold कर सकते हैं।
Sail share price target 2025
हर क्षेत्र में अग्रणी रहने वाला चीन कुछ समय पहले तक जोरो शोरो से पूरी दुनिया को स्टील एक्सपोर्ट कर रहा था। लेकिन, आज खुद दूसरे देशों से स्टील इम्पोर्ट कर रहा है। और सीधी सी बात है इससे भी sail को अच्छा लाभ होने की संभावनाएं नज़र आती हैं। अभी फ़िलहाल स्ािल का मैनजमेंट पूरी दुनिया के मार्किट को कैसे कैप्चर करें इस बात पर विचार कर रहा है। और जाहिर सी बात है की इससे कंपनी के बिज़नेस में अच्छा फायदा होते देखने को मिलने वाला है।
Indus Towers share price target 2022, 2023, 2025, 2030 High returns
जैसे-जैसे कंपनी का market बड़ा होता जायेगा Sail share price target 2025 आपको अच्छी उछाल के साथ पहला टारगेट price 300 रूपए दिखाते नजर आनेवाला हैं। फिर दूसरा टारगेट आप 325 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।
Sail share price target 2030
Goverment का प्लान है की आने वाले समय में सभी बड़े बड़े प्रोजेक्ट जैसे पाइपलाइन, गैस डिस्ट्रीब्यूशन, रेलवे लाइन बिछाना इन सभी प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसा इन्वेटमेंट करे। और सीधी सी बात है की इन सभी प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए स्टील की जरूरत तो होगी ही होगी। मतलब जैसे जैसे सरकार इन बड़े बड़े प्रोजेक्ट को start करते नजर आएगी आपको स्टील सेक्टर की कंपनी Sail में जबरदस्त ग्रोथ दिखाती जाएगी। आनेवाले इन बड़े बड़े प्रोजेक्ट का काम देखते हुए लंबे समय 2030 तक Sail के बिज़नस बढ़ने के साथ शेयर प्राइस target 2030 आपको 750 रूपए के आसपास दिखने की पूरी संभावना हैं।
Sail share Future
जैसा की हमने ऊपर जिक्र किया की सर्कार लोखड़ौन के बाद अब जल्दी से जल्दी अपने सारे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने का प्रयास कर रही है। साथ ही भविष्य में अपना व्यापार बढ़ने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर भी हिस्सा पाने की पूरी कोशिश है sail की। और चूँकि SAIL एक गवर्मेंट कंपनी है तो, इस कारण सरकार की बहुत सारी योजनाओं के तहत Sail को जब भी जरुरत होगी आर्थिक मदद मिलने की पूरी संभावना हैं।
साथ ही कंपनी के Fundamentals भी काफी strong है इसलिए अगर आप स्टील सेक्टर में निवेश की मन बना रहे हो तो जरुर इस स्टॉक के ऊपर नजर जरूर रखें।
Sail shares Financial Analysis
दोस्तों बंदी के बाद अब कंपनी के financial performance को देखे तो जब से steel की demand increase हुआ है,तब से Sail के business ने Sales और Profit में अच्छी छलांग लगायी हैं। जिसके कारण कंपनी के cash reserves बढ़ने के साथ loans भी लगातार कम होते नजर आ रहा हैं। और साथ ही कंपनी के Assets भी लगातार बढ़ाते जा रहे हैं।
मेरी बात
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट SAIL Share Price Target 2022 जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.Com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को SAIL Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी Sites या Internet पर उस Article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।
Indus Towers share price target 2022, 2023, 2025, 2030 High returns
इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी Information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी सवाल या Doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम Comments कर के बता सकते हैं।
यदि आपको यह Article SAIL share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो Please इस पोस्ट को Other Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter आदि पर Share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।