Sigachi Industries Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

Hello!! दोस्तों आज के पोस्ट में हम बात करेंगे Sigachi Industries Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में। जैसा की सभी जानते हैं की अभी हाल ही में कुछ समय पहले बाज़ार में लिस्ट हुआ था और लिस्ट होते ही Sigachi Industries share price में काफी बढ़िया लिस्टिंग गेन होते देखने को मिला है। अभी कुछ दिन पहले इसमें उप्पेर सर्किट ट्रेंड हुआ था वहीँ अब लोअर सर्किट ट्रेंड होते दिख रहा है।

PNB share price target 2022, 2023, 2025, 2030

तो ऐसे में बहुत से लोग जानना चाहते है की क्या इसमें होल्ड रखना अच्छा है या फिर इसे निकल देना चाहिए। तो इस पूरे लेख में हम बात करने वाले है की आने वाले समय में Sigachi Industries share price कैसा रह सकता है? Sigachi Industries share price target 2022, 2023, 2025, 2030 targets क्या रहने वाले है? इन सभी के बारे में आज हम बिज़नस की पूरी Detailed Analysis करके जानने की कोशिश करेंगे। तो फिर चलिए बिना देरी किये शुरू करते हैं-

Sigachi Industries Share Price Target 2022

Sigachi Industries हैदराबाद बेस्ड माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज, क्लोरिनेटेड पैराफिन और ह्य्द्रोक्लोरिक एसिड बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक कंपनी है। जो लोग नहीं जानते उन्हें बताते चले की इन उत्पादों का उपयोग ज्यादातर Pharma,Food, Cosmetic और Chemical इंडस्ट्री में होता है। इसके साथ ही Sigachi कंपनी विटामिन ई बनाए वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। इसका मार्किट कैप मात्र 1835 करोड़ का है। लेकिन इसके शेयर्स बुक वैल्यू से कहीं ऊपर ट्रेड करते नज़र आते है।

sigachi-industries-share-price-target-2022-2023-2025-2030
Sigachi Industries Share Price

यह अपने द्वारा उत्पादित उत्पादों में मार्किट में लीडिंग पोजीशन को बनाये हुए है। आगे आने वाले समय में और बेहतरीन परिणामो की उम्मीद की जा सकती है। अगर बात करे Sigachi Industries Share Price Target 2022 की तो पहला टारगेट 590 रूपए और इसके बाद दूसरा टारगेट लगभग 660 रूपए के आस पास ट्रेंड करता नज़र आने वाला है।

Sigachi Industries Share Price Target 2023

कंपनी में इन्वेस्टमेंट करते वक़्त कम्पनी का बिज़नेस मॉडल समझना और कंपनी क्या प्रोडक्ट्स बनती है t\yeh भी जानना जरुरी है। क्योंकि जाहिर सी बात है अगर कोई कंपनी किसी ऐसी चीज़ का निर्माण करती है जो अन्य बिज़नेस में कच्चे माल के तौर पर काम आ सकता है या उस प्रोडक्ट की मार्किट डिमांड अच्छी और भविष्य में बढ़ने वाली है तो ऐसी कपंनी में इन्वेस्टमेंट करना बहुत ही अच्छा रहने वाला है।

Sigachi Industries की बात करे तो यह ऐसे प्रोडक्ट्स बनती है जो की फ़ूड इंडस्ट्रीज और फार्मा इंडस्ट्रीज आदि में काम आते है। अभी कंपनी के पास 3 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है, और इसके साथ ही कंपनी अपने प्रोडक्शन को बढ़ाने के बारे में सोच रही हैं। मैनेजमेंट प्लान कर रहे है की IPO के पैसे का use अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने में किया जाये।

अगर बात करें Sigachi Industries Share Price Target 2023 की तो 2023 में आपको अच्छे रिजल्ट्स देते हुए पहला टारगेट 755 रूपया देखने को मिल सकते हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 835 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।

Sigachi Industries Share Price Target 2025

आपको बताते चलें की Sigachi Industries अपने मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स में मोनोपोली रखती है। कंपनी के उत्पादों की डिमांड काफी है इसके प्रोडक्ट्स की मांग न सिर्फ इंडिया में बल्कि भारत के बाहर भी है। भारत के बाहर 40 देशों में सप्लाई करती है। इतने बड़े पैमाने पर काम को मैनेज करने के लिए sigachi ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी Sigachi US के नाम से खोल रखी है।

अगर प्रॉफिट की तरफ नज़र डालें तो कन्सिस्टेंटली हमे बेहतरीन रिजल्ट्स देखने को मिलते हैं। सभी जगह बढ़ते मार्किट शेयर के कारण Sigachi Industries Share Price Target 2025 तक आपको बेहतरीन रिटर्न मिलने की पूरी आशा है। इसके साथ 2025 में पहला टारगेट 1330 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 1450 रुपए के लिए होल्ड कर सकते हैं।

Sigachi Industries Share Price Target 2030

हालाँकि कंपनी की मार्किट कैपिटल अभी कम है तो लोग इसमें इन्वेस्ट करना थोड़ा कम अच्छा समझेंगे लेकिन हम आपको बता दें की आने वाले 2030 तक कंपनी बाजार पर काफी बढ़िया पकड़ बना सकती है। कंपनी का शोध और अनुसन्धान विभाग लगातार प्रोडक्ट्स को बेहतरीन बनाने और नए प्रोडक्ट्स को मार्किट में लेन के लिए काम कर रहे है।हाल ही में कंपनी ने आईपीओ के जरिये फंड्स इक्कठा किये है जिससे कंपनी खुद को और बेहतर बनाने में उपयोग करने वाली है। और 2030 तक काफी अच्छी पोजीशन पर नज़र आ सकती है। अगर बात करें 2030 में Sigachi Share Price Target का 3150 रुपए पार कर जाए और आपको बेहतरीन रिजल्ट्स मिल सकते है।

Aarti Industries Ltd Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

Sigachi Industries share price target 2022, 2023, 2025, 2030 Table

Year Sigachi Industries share price target
2022 target 1590
2022 target 2660
2023 target 1 755
2023 target 2 835
2025 target 1 1330
2025 target 21450
2030 target 3150
Sigachi Industries Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

Future of Sigachi Industries Share Price

दोस्तों किसी भी कमपनी में पैसा लगाने के पहले निवेशक तसल्ली कर लेना चाहते है की भविष्य में अच्छे परिणाम मिलेंगे या नहीं। कहीं पैसा घटा तो नहीं हो जायेगा। एक तो यह स्माल कैप कंपनी है तो क्या लम्बे समय के लिए पैसे लगाना सही है। तो हम आपको बता देना चाहते है की कंपनी की रेपुटेशन काफी अच्छी है। अगर पिछले कुछ सालो के आर्थिक चिट्ठे पर नज़र डालें तो कंपनी लगातार बढ़िया परफॉरमेंस देती नज़र आयी है।

MindTree share price target 2022, 2023, 2025, 2030

इसके साथ ही कंपनी जिस बिज़नेस में है उसमे इतना ज्यादा कम्पटीशन भी देखने को नहीं मिलता हैं। इसके साथ ही इसके प्रोडक्ट्स की डिमांड भी लगातर बढ़ती दिखती है जिसे पूरा करने के लिए कंपनी मैनेजमेंट लगातार काम कर रहे है। इसके बेहतरीन परिणाम आपको आने वाले सालो में नज़र आएंगे। मेरी राय में अगर अपने इसके शेयर में इन्वेस्ट किया है तो आपको अच्छे प्रॉफिट के लिए लम्बे समय के लिए इसे होल्ड करना होगा।।

Risks in Sigachi industries Share Price

अब बात करते हैं की क्या कप्म्पनी में रिस्क है तो हर चीज़ में थोड़ा बहुत रिस्क तो होता ही है। और अगर बात करे सीगाछी के लिए रिस्क्स की तो इसके लिए सबसे बड़ा जोखिम है की यह कंपनी अपने उत्पाद के लिए पेड़ पर (कच्चा माल) पेड़ पर निर्भर करती है।

जिसका import Canada, South Africa, Thailand, Indonesia, and America आदि देशों से करता हैं। तो यदि भविस्य में पर्यावरण संबंधित नियमो के चलते कच्चा माल मिलने में दिक्कत होती है तो Sigachi Industries के बिज़नस को सीधा असर होते देखने को मिलेगा।

Tata Consumer share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Sigachi Industries कंपनी के CEO कौन हैं?

Sigachi Industries कंपनी के CEO Amit Raj Sinha हैं.

लम्बे समय के नजरिया से Sigachi Industries share कैसा रहेगा?

Long term के नज़रिये से शेयर बहुत ही अच्छा है

Sigachi Industries क्या कर्ज मुक्त कंपनी हैं?

No, यह पूरी तरह क़र्ज़ मुक्त कंपनी नहीं है लेकिन क़र्ज़ बहुत ज्यादा नहीं है.

इसके साथ ही कंपनी की मार्किट कैपिटल पर भी आपको ध्यान देना चाहिए यदि आप थोड़ा रिस्क ले सकते हैं तभी आपको इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए।

मेरी बात

मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट Sigachi Industries Share Price Target जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को Sigachi Industries share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी sites या internet पर उस article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।

इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस article को लेकर कोई भी सवाल या doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम comments कर के बता सकते हैं।

यदि आपको यह article Sigachi Industries Share Price Target 2022 पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो please इस पोस्ट को other Social Networks जैसे कि FacebookTwitter आदि पर share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।

Content Protection by DMCA.com

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

गर्मियों में ऐसे करें स्टिक फाउंडेशन को ब्लेंड, नहीं होगा मेकअप मेल्ट BTS’ Jungkook schools fans, says ‘I am human too, please don’t come…’ Sushmita Sen On Suffering A Heart Attack: “I Am Very Lucky To Be On The Other Side”