Hello!! मेरे प्यारे पाठक बंधुओं उम्मीद है की आप सभी अच्छे होंगे। दोस्तों हम आपको पैसे कमाने के तरीके तो बताते ही हैं साथ ही उन्हें कहाँ निवेश करना है इसकी सलाह भी देते है। ताकि आप उसे सुरक्षित करने के साथ उससे और ज्यादा लाभ कमा सकें। इसी क्रम में आज हम बात करेंगे NTPC share price target 2022 के बारे में।
NTPC यानि नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन भारत में बिजली विनिर्माण के उद्योग में पहले स्थान पर है। अब चूँकि यह सरकारी कमपनी है तो इसकी ग्रोथ पर डाउट करना ठीक नहीं होगा। और long रन में मुनाफा कमाने के लिए आपके पोर्टफोलियो में ऐसे शेयर्स का होना बहुत जरुरी है। तो आज हम इसी के शेयर परिस टार्गेट्स के बारे में जानेगे और कमपनी का एनालिसिस भी करेंगे। तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं-
NTPC share price target 2022
Table of Contents
दोस्तों गौरतलब है की पिछले कुछ दिनों में पब्लिक सेक्टर यूनिट्स के स्टॉक्स के अंदर बड़ी तेज़ी देखने को मिली है। और NTPC के अंदर भी तेज़ी दिखाई दी है। हालाँकि की भारत में विद्युत निर्माण करने वाली कई पब्लिक और प्राइवेट कम्पनिया हैं लेकिन NTPC सबसे बड़ी है। यह एक बहुत ही बड़ी लार्ज कैप कंपनी है। इसका मार्किट कैपिटल ही बहुत ज्यादा है।
साथ ही NTPC 15000 करोड़ रूपए का एक मेगा डिसइनवेस्टमेंट प्लान बना रही है जो जल्दी ही लागु भी होने वाला है। NTPC की 3 subsidiaries भी हैं और अब आने वाले वक़्त में इनके स्टेक्स आईपीओ के जरिये बेचना चाहती है। हलाकि यह subsidiaries अभी तक लिस्टेड नहीं है लेकिन आने वाले समय में NTPC इन्हे लिस्ट भी करावेगी। अच्छा आजकल विद्युत व्यापार से जुडी जो भी कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस कर रही है उसके स्टॉक में हम बढ़िया उछाल देखने को मिलती है।
Larsen And tubro share price targets
तो अगर हम इन चीज़ों को ध्यान में रखते हुए बात करें NTPC share price target 2022 की तो 2022 में यह आपको पहला टारगेट 186 रूपए के आस पास दिख सकता है। वही दूसरा टारगेट 195 रुपए देखने को मिल सकता है।
NTPC share price target 2023
हम्म Ntpc भारत में विद्युत विनिर्माण में तो बेहतरीन प्रदर्शन कर ही रहा है साथ ही यह पावर सप्लाई में भी No.1 है। ख़बरों की माने तो 2022 के अक्टूबर तक यह NTPC Renewable Energy Ltd. के आईपीओ लांच कर देगा। जिससे एक तेज़ी देखने को मिल सकती है। साथ ही यह एक सरकारी कंपनी है तो सर्कार के जो प्रोजेक्ट्स होते हैं उनमे सक्रिय योगदान देती है।
Mindtree Share price Target
पूरे भारत के विभिन्न राज्यों ने इसने प्लांट्स लगा रखे हैं। साथ ही राज्य सरकारों के भी जो प्रोजेक्ट्स होते हैं उनमे भी पावर सप्लाई करता है। मतलब सरकारी कंपनी होने का पूरा लाभ मिलता है इसे। जिससे भविष्य में और भी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिलने वाला है। NTPC share price target 2023 तक पहला टारगेट 225 रूपया देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आपको दूसरा टारगेट 240 रुपए के लिए होल्ड कर सकते हैं।
NTPC share price target 2025
जैसा की हमने आपको बताया की NTPC जल्दी ही अपनी subsidiaries के आईपीओ बेचने की तयारी कर रहा है। सं 2024 के शुरुआत में ही एक और सब्सिडियरी नार्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के आईपीओ भी लांच करने वाली है। यही नहीं दूसरी विद्युत कम्पनियों के मुकाबले NTPC के पास इन्वेस्टमेंट के लिए कॅश भी है और इसे सरकारी प्रोजेक्ट्स और सरकारी मदद भी मिलती है।
कॅश होने के वजह से NTPC हाइड्रो, थर्मल रिन्यूएबल आदि सभी तरह के प्लांट्स में इन्वेस्ट करता है। हालाँकि अभी फ़िलहाल तो कंपनी थर्मल और हाइड्रो पर भी देपेंद है। लेकिन जैसा की हमने आपको बताया की यह जल्दी से जल्दी रिन्यूएबल एनर्जी की और बढ़ रहा है। तो आने वाले कुछ सालो में काफी हद तक यह पावर प्रोडक्शन के लिए रिन्यूएबल energy प्लांट प्लांट पर ही निर्भर होने वला है।
Motherson Sumi Share Price Targets
तो इसे तरह आगे के आने वाले समय में रेनेअबले एनर्जी के बढ़ते डिमांड और कंपनी की योजनाओ में बहुत समंजस्य नज़र आता है। अगर बात की जाये NTPC share price target 2025 की तो बढ़िया उछाल के साथ आपको पहला टारगेट 360 रूपया दिख सकता हैं। फिर आप दूसरा टारगेट 385 रुपए के लिए होल्ड कर सकते हैं।
NTPC share price target 2030
दोस्तों NTPC Share एक लम्बी रेस का घोडा है। और दशक के अंत तक काफी लाभ दिखते नज़र आने वाला है। आने वाले समय में भी इंवेस्टमेंट्स बढ़ेनेगे जनसँख्या बढ़ेगी और कंपनियां बढ़ेंगे और इन सबके साथ विद्युत की डिमांड भी बढ़ेगी ही। तो विद्युत छेत्र की सरकारी कमपनी मे पैसा लगाना बहुत ही अच्छा और लाभदायक रहने वाल है। अभी के समय ही इसने अकेले बाजार का बहुत बड़ा हिस्सा कब्जे में कर रखा है। आने वाले समय में यदि नयी योजनाओ के साथ तालमेल बैठने में सफल रहता है तो निवेशक को मालामाल करने वाला स्टॉक है।
आपको 2030 तक अच्छी रिटर्न के साथ शेयर प्राइस 760 रूपया के आसपास ट्रेड होता नजर आनेवाला हैं।
Future of NTPC share
दोस्तों हमारे देश की बढ़ती जनसँख्या और मांग के चलते आगे आने वाले समय में रिन्यूएबल एनर्जी का बोलबाला रहने वाला है। और जैसे की हमने आपको ंतपक की भावी योजनाओ के बारे में बताया तो आपको अंदाज़ा लगा होगा की ंतपक रिन्यूएबल एनर्जी की दिशा में ही अब काम करने वाली है। जाहिर है की जो भी कंपनी फ्यूचर डिमांड्स को ध्यान में रखते हुए काम करेगी वो ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाएगी। इस तरह ंतपक जल्दी ही अच्छे लाभ की स्तिथि में नज़र आती दिखेगी।
साथ ही कंपनी की एक सब्सिडियरी का sail के साथ जॉइंट वेंचर भी है जिससे कंपनी को अच्छा मुनाफा होता है। सर्कार भी कंपनी को काफी बड़े प्रोजेक्ट्स देती है। और यह एक गवर्नमेंट कंपनी है जिसका भरपूर फायदा इसे मिलता है। इसलिए भविष्य में और भी अच्छे प्रदर्शन की असर नज़र आते हैं।
NTPC share Financial analysis
चलिए अब एक नज़र दाल लेते हैं कंपनी के आंकड़ों पर। आंकड़ों के हिसाब से देखे तो पिछले 1 महीने में कमपनी ने 26.26% की तेज़ी दिखयी है। वहीँ अगर बात की जाये पिछले 6 महीने, 1 साल और 5 सालों की तो शेयर्स में 44.33%, 75.68% और 20.17% की बढोतररि दिखाई है। कंपनी के मार्किट कैपिटल 1.41 लाख करोड़ की है जो लार्ज कैप की भी बहुत ज्यादा है। इसका dividend yield 4.24% है। वहीँ प्रॉफिट एअर्निंग रेश्यो 10.59 है।
जून 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक रेवेनुए और प्रॉफिट में पिछले साल के मुकाबले 14.1 और 8.03% की बढ़त हुई है। हालाँकि यह डेब्ट फ्री स्टॉक नहीं है। लेकिन मैनेजमेंट को इन सभी चीज़ो से निपटना आता है। और कमपनी को सरकारी रहत भी मिलती है। अगर कंपनी योजना क्रियान्वयन में सफल रहती है तो मार्किट शेयर्स और ज्यादा बढ़ेंगे और फिर काफी उछाल देखने को मिल सकती है। अगर अभी आपके पास इसके शेयर्स हैं तो होल्ड कर के रखें और अगर आप इसमें इन्वेस्ट करना चाहते है तो बिलकुल इन्वेस्ट कीजिये।
- Mr. Beast Net Worth, Age, Bio, Income Source, Channel
- Yellow Fungus – ब्लैक और वाइट फंगस के बाद अब येलो फंगस के मामले सामने आये
- Axis Bank Se Business Loan Kaise Le – एक्सिस बैंक बिजनेस लोन कैसे मिलता है? – Axis Bank Se Loan Kaise Liya Jata Hai
- राजस्थानी स्टाइल बेसन के गट्टे की सब्जी
- ICSE और ISC की सेमेस्टर 1 की परीक्षाएं टली
मेरी बात
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट NTPC Share Price Target 2022 जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.Com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को NTPC Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी Sites या Internet पर उस Article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।
Indus Towers share price target 2022, 2023, 2025, 2030 High returns
इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी Information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी सवाल या Doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम Comments कर के बता सकते हैं।
यदि आपको यह Article NTPC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो Please इस पोस्ट को Other Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter आदि पर Share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।