Larsen And Toubro L&T Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

Hello!! मेरे प्यारे दोस्तों कैसे है आप सब उम्मीद करती हूँ की अच्छे होंगे। दोस्तों आज हम जिस स्टॉक का analysis करेंगे वो है Larsen And Toubro L&T Share Price Target 2022 2023 2025 2030. अपने लेख में हम बात करेंगे बीते सालों में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा? कंपनी की किस सेक्टर की है? और साथ ही तकनीकी विश्लेषण के जरिये जानेगे की भविष्य में L&T Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 में क्या रहने वाला है?

L&T कमपनी इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की है तो अब कोरोना बंदी के बाद जैसे की इस क्षेत्र में सुधार होते देखने को मिल रहा है तो इससे जुडी लगभग सभी कंपनियां भी आगे बढ़ रही है। तो चलिए फिर बिना देरी के शुरू करते है।

Larsen And Toubro L&T Share Price Target 2022

Larsen And Toubro L&T एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो की engineering construction, manufacturing, technology, और financial services देती है। 2020 तक L&T ने manufacturing, information technology और financial सेवाओं के क्षेत्र में 118 सहायक कंपनियों के साथ सहयोग किया। लार्सन एंड टुब्रो की शुरुआत दो डेनिश इंजीनियरों ने की थी। लार्सन एंड टुब्रो के वर्तमान सीईओ श्री एस.एन. सुब्रह्मण्यम।

Larsen And Toubro L&T Share Price Target 2022

बीच में वैश्विक महामारी के चलते सभी इंफ़्रा सेक्टर की कंपनियों का काम बंद था लेकिन अब हालातो में सुधार के बाद जैसे जैसे प्रोजेक्ट्स पूरे होते जायेंगे तो कंपनी का स्टॉक प्राइस बेहतर होने की पूरी सम्भावना है।

वही L&T काफी बड़ी कंपनी है चाहे निवेशक लॉन्ग रन के लिए निवेश करना चाहते है, या SIP की तरह या फिर ट्रेडिंग करना चाहते है। सभी के लिए यह कंपनी बढ़िया है। क्यूंकि अगर कभी भाव गिरता भी है तो भी बहुत जल्दी ही रिकवर भी हो जाता है।

Bandhan bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030

अगर बात करें Larsen And Toubro L&T Share Price Target 2022 की तो मेरे हिसाब से पहला टारगेट 1900 रूपए रहने वाला है वहीँ दूसरा टारगेट 2290 रूपए के आस पास नज़र आ सकता है।

Larsen And Toubro L&T Share Price Target 2023

दोस्तों जैसे की अभी हमने आपको बताया की Larsen And Toubro काफी बड़ी कंपनी है और सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर में ही नहीं बल्कि engineering construction, manufacturing, technology, और financial services आदि क्षेत्रों में भी काम है। यहाँ इससे हमारा सिर्फ एक ही मतलब है की कंपनी केवल एक ही व्यापर में नहीं है।

कंपनी का इनकम अलग अलग कार्यों में संलग्न कंपनियों से है। इनकम diversify होने से किसी भी कंपनी की ग्रोथ की संभावनाएं अधिक रहती है। L&T कंस्ट्रक्शंस की बात करें तो दुनिया के सबसे बेहतरीन कंस्ट्रक्शन में इसका नाम शामिल है जो की बिज़नेस बिल्डिंग्स, फैक्ट्रीज, हैवी civil इंफ्रास्ट्रक्चर आदि में है। कंपनी का मैनेजमेंट बहुत ही बढ़िया है कई सरे प्लान्स बनाना और execute करना शुरू किये है। जिससे आने वाले समय में अच्छे परिणामो की आशा है।

Infosys share price target 2022, 2023, 2025, 2030

अगर गौर करे Larsen And Toubro L&T Share Price Target 2023 पर तो पहला टारगेट 2400 रूपए और इसके हिट होते ही दूसरा टारगेट 2650 रूपए हो सकता है।

Larsen And Toubro L&T Share Price Target 2025

L&T का व्यापर विस्तार काफी अधिक है और यह हर एक क्षेत्र में आगे निकलने के लिए बेहतर से बेहतर काम करते नज़र आते है। हमने ऊपर आपको इसकी कुछ सब्सिडियरी कम्पनीज के बारे में तो बताया ही साथ की इसके अलावा एल एंड टी पॉवर, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रोनिक्स और मशीनरी एवं औद्योगिकी उत्पाद भी है। इसके साथ ही कंपनी के पास बड़ी बड़ी कस्टमर कंपनियां भी है।

Pidilite share price target 2022, 2023, 2025, 2030

और यह लगातार अपने कस्टमर्स की संख्या में इजाफा कर रहे है। इसके साथ ही किसी भी कंपनी की ग्रोथ के लिए जरुरी है की वक़्त के साथ नयी नयी तकनीकी से काम किया जाये। और L&T इस बात का पूरा ध्यान रखता है। अगर बात करें Larsen And Toubro L&T Share Price Target 2025 की तो पहला टारगेट 3400 रूपए वहीँ दूसरा टारगेट 3790 रूपए हो सकता है।

Larsen And Toubro L&T Share Price Target 2030

बात करें अगर 2030 की तो तब तक तो कंपनी के व्यापर में काफी बड़ी उन्नति के कयास लगाए जा सकते है। क्यूंकि कंपनी लार्ज कैप है और ऐसी कंपनी में लम्बे समय में अच्छा फायदा देखने को मिलता है। आज के समय में दुनिया भर में 30 से भी अधिक देशो में कंपनी business करती है। जिससे कंपनी के पास कई बड़े अवसर है। लेकिन कंपनी की कुल आय का 70% हिस्सा अकेले भारत पर ही निर्भर करता है।

हलाकि बीच में हो सकता है की स्टॉक प्राइस में गिरावट आये लेकिन 10 सालों के बाद पूरा अंदाज़ा है की एक अच्छी उछाल देखने को मिल सकती है। और कंपनी अच्छी कमाई कर के देने वाली है। अगर बात करे Larsen And Toubro L&T Share Price Target 2030 की तो लगभग 6800 रूपए हो सकता है।

Larsen And Toubro L&T Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 At a Glance

Year Larsen And Toubro L&T Share Price Target
2022 Target 11900
2022 Target 22290
2023 Target 1 2400
2023 Target 2 2650
2025 Target 1 3400
2025 Target 23790
2030 Target 6800
Larsen And Toubro L&T Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

Larsen And Toubro L&T Share Financial Analysis

चलिए अब एक नज़र डाल लेते हैं कंपनी के आंकड़ों पर वित्त वर्ष 2020 की जून तिमाही में कंपनी ने लगभग 8149.99 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री की। और लगभग 281.65 करोड़ रुपये का लाभ कमाया। सारे टैक्स देने के बाद वित्त वर्ष 2020 की सितंबर तिमाही में कंपनी ने 15791.68 करोड़ रुपये की बिक्री की।

और लगभग 1767.10 करोड़ रुपये का नुकसान रहा। और उसी साल की दिसंबर तिमाही यानी 2020 में कंपनी ने 19619.81 करोड़ रुपये की बिक्री की। और 1704.90 करोड़ रुपए का लाभ कमाया सरकार को सभी करों का भुगतान करने के बाद।

मानदंड हम पिछली तिमाही से लाभ राशि में वृद्धि देख सकते हैं जो एक कंपनी के लिए एक अच्छा संकेत है और हमे पूरी आशा है की कंपनी का फ्यूचर परफॉरमेंस भी बेहतरीन होने वाला है। हालाँकि कंपनी के ऊपर क़र्ज़ है लेकिन जैसे जैसे मुनाफा होता जायेगा कॅश रिज़र्व भी अच्छा होगा।

हर साल कंपनी अपने शेयरहोल्डर अच्छी मात्रा में डिविडेंड भी पेमेंट करता है, अगर आप लम्बे समय के लिए निवेश करते हो तो आपको डिविडेंड से भी L&T Share आपको अच्छी कमाई करके देनेवाला हैं।

Future of Larsen And Toubro L&T Share

दोस्तों चूँकि यह एक लार्ज कैप कंपनी है तो आपमें से कई लोग इसमें लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहते होंगे। तो चलिए बात कर लेते है की कंपनी का फ्यूचर कैसे रह सकता है? दरअसल कंपनी में मुझे सबसे अच्छी बात यह लगती है की कंपनी विश्व स्तर पर काम करती है।

जिससे सबसे बड़ा फायदा है की दुनिया में किस तरह की मांग है क्या changes हो रहे है? सबके बारे में कंपनी को पता होता है।और दूसरा कंपनी कई तरह के सेंटर्स में काम करती है। जिससे कई तरह से कंपनी को इनकम भी होती है। साथ ही कंपनी का अनुभवी मैनेजमेंट अच्छी योजनाएं बनाकर लागु करने में माहिर है। जिससे नए नए अवसरों का लाभ मिलता है।

मेरी बात

मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट L&T Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.com हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Larsen And Toubro Share Price Target 2022 के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे आपके समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जाएगी। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह लेख आसानी से Larsen And Toubro L&T Share Price Target 2022 पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि FacebookTwitter और दुसरे Social media sites share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।

Content Protection by DMCA.com

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

गर्मियों में ऐसे करें स्टिक फाउंडेशन को ब्लेंड, नहीं होगा मेकअप मेल्ट BTS’ Jungkook schools fans, says ‘I am human too, please don’t come…’ Sushmita Sen On Suffering A Heart Attack: “I Am Very Lucky To Be On The Other Side”