ghkkpm latest update Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin latest update Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin sai pakhi virat star plus mohit neil bhatt spoiler alert aishwarya sharma ghkkpm upcoming GHKKPM Update Sai Pakhi virat
हेलो मेरे प्यारे टीवी के दीवानों कैसे हो आप सब उम्मीद करती हूं कि एकदम मजे में हो गए दोस्तों Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin एक समय पर स्टार प्लस के सबसे फेवरेट शो में से एक है। लेकिन अब जल्दी ही सीरियल के फैंस को नया twist देखने को मिलने वाला है। और अब दर्शकों के लिए कहानी कुछ दिनों के लिए तो डेफिनेटली बहुत ही ज्यादा एंटरटेनिंग होने वाली है।
Also See – Anupama 22 July Full Update
Table of Contents
जल्दी आप देखेंगे कहानी में सही पाखी के मेडिकल कॉम्प्लिकेशन के बारे में सारे परिवार को बता देगी। जिसके बाद पूरा परिवार बहुत ज्यादा शौक हो जाएगा। और वो कहेगी कि इस सब के लिए जिम्मेदार खुद वह है। यह सब सुनने के बाद पाखी अपने काबू में नहीं रह पाएगी। पाखी को बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा है।
GHKKPM Update
और अब पाखी के इस सिचुएशन के साथ ही दर्शकों को मिलने वाला है भरपूर ड्रामा। पाखी और sai के बीच एक बड़ा झगड़ा दिखाया जाएगा जब पाखी sai की कोई भी बात मानने से इंकार कर देगी और वह कहेगी कि वह उसकी गुलाम नहीं है। और आपको बता दें कि पाखी और sai की यह बातें विराट सुन लेगा। जिसके बाद विराट को पाखी पर बेहद गुस्सा आएगा कि वह sai के साथ इतना खराब व्यवहार कर रही है।
पहले तो दिखाया गया था कि विराट पाखी पर बिल्कुल अंधा विश्वास करता है लेकिन आप विराट को पाखी पर शक होने लगा है।
चलिए यह तो रहा अपकमिंग ट्रेक अब हम इंतजार करते हैं कि आगे क्या होने वाला है कहानी में क्या-क्या नए तमाशे दिखाए जाते हैं। जो भी हो यह सब आपके लिए होगा इंटरेस्टिंग बने रहिए हमारे साथ।
इसी तरह की चटपटी अपडेट पढ़ने के लिए बने रहिए dailyhindihelp.com और On Fans Demand के साथ.