Imlie Spoiler Alert – Imlie में टीआरपी लिस्ट में अपना कमाल दिखाया है और दर्शक imlie को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऑडियंस आर्यन और इमली के बीच का प्यार और केमिस्ट्री देखकर बहुत खुश होते हैं। सोशल मीडिया पर इनके नाम से कई सारे फैन पेज बन चुके हैं। शो के मेकर्स शो मे लगातार कोई न कोई twist लेकर आते रहते हैं ताकि दर्शकों को मजा आता रहे।
मालिनी की घटिया चाल फिर हुई कामयाब
मयूरी देशमुख इस शो में मालिनी का किरदार निभा रही है हाल ही के एपिसोड में हमने देखा कि मालिनी अपनी जी जान लगा देती है ताकि आर्यन और इमली मिल ना सके। उसने चीनी से मुलाकात की जिसने उसका और आर्यन का मजाक बनाया और आर्यन ने इमली को मालिनी कहकर उसका दिल दुखाया। उसने इमली को मालिनी की तरह उसका 50 पर्सेंट लाइफ पार्टनर बताया जिससे उसे तकलीफ हुई।
Imlie Spoiler Alert
Table of Contents
आर्यन के गुस्से का शिकार हो गई इमली
Imlie Spoiler Alert मालिनी जो कि काफी ज्यादा चालाक है वह बहुत अच्छी तरह से माइंड गेम खेलती है और लोगों को अपनी बातों में उलझा देती है। वह बहुत ही आसानी से अपनी गलतियों के लिए दूसरों को दोषी ठहरा देती है। वही आर्यन है जिसने बच्चों की जिंदगी को खतरे में डालने के लिए इमली को दोषी ठहरा दिया और उसे बहुत बुरा भला कहा।
आर्यन इमली पर बहुत ज्यादा भड़क जाता है वह कहता है कि बच्चों को कोई भी चोट लगे यह से बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है।
तो कैसा लगा आपको यह अपडेट हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा!! और बने रहे Dailyhindihelp.com aur On Fans Demand के साथ!!