Online Business Ideas ऑनलाइन शुरू करें काम और कमाए लाखों

Hello!! मेरे प्यारे दोस्तों जैसे की हम हमेशा आपके लिए बिज़नेस और कमायी के नए नए रस्ते खोज के लाते रहते हैं, ताकि आप अच्छी कमाई और बचत करे । और इसी क्रम में हम बात करने वाले है कुछ बेहतरीन Online Business Ideas के बारे में। दोस्तों आज के समय में हमारे हमारे देश की ज्यादातर जनसँख्या नौकरीपेशा है और आज की इस महंगाई के दौर में सिर्फ नौकरी पर आश्रित रहना बहुत कठिन है। और उस पर भी जब से कोरोना ने दस्तक दी है तो हमारे घर का बजट ही हिल चूका है। और इसपर भी कभी भी नौकरी चले जाने का खतरा भी बना रहता है।

तो क्यों न हम कोई ऐसा Online Business Ideas ढूंढे जिसमे समय कम देना हो लेकिन अच्छी कमाई (Extra Income) हो जाये और आप दूसरों की नौकरी छोड़कर अपना बिज़नेस (Start Own Business) कर सकें। और यह आईडिया ऐसा है की आप में से लगभग सभी लोग इसपर काम कर सकते हैं क्यूंकि आजकल सभी के पास इंटरनेट उपलब्ध है। और आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा दिन के सिर्फ कुछ मिनट देकर आप अच्छी कमाई (Good Earning Business Ideas) कर सकेंगे। तो चलिए फिर बिना देरी किये शुरू करें।

Online Business Ideas नौकरी के साथ ही शुरू करे और लाखों कमाएं

दोस्तों हम जिस बिज़नेस की आज बात करेंगे वो इतना बढ़िया है की उसे हाउसवाइफ भी कर सकती है, नौकरीपेशा लोग या पढ़ने वाले बच्चे भी कर सकते हैं। क्यूंकि इस काम के लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है मतलब यह सभी काम आप घर पर रहकर ही कर सकते हैं (Easy Way To Earn Money From Home). हाँ यह काम करने के लिए आपके पास लैपटॉप, कंप्यूटर अथवा स्मार्टफोन होना चाहिए, जो की आज सभी के पास होता है। और साथ mei जरूरत होगी इंटरनेट कनेक्शन की जो की आप आसानी से ले सकते हैं।

1- blog शुरू करे

दोस्तों आजकल यदि आपको किसी विषय पर अच्छा ज्ञान है रो आप उसे बहुत ही आसानी से साझा कर सकते हैं, और इससे पैसे भी कमा सकते हैं। ठीक वैसे ही जैसे में कर रही हूँ। आप इस वक़्त मेरे ब्लॉग Dailyhindihelp.com पर है और मेरे द्वारा साझा की गयी जानकारियों का ज्ञान ले रहे है। आज के समय में किसी को भी कोई भी समस्या हो सबका हल गूगल के पास है। दरअसल हम आप जैसे लोग ही गूगल पर ये जानकारियां डालते है और बदले में गूगल की तरफ से पैसे कमाते हैं।

आपको बस लगातर जानकरियां शेयर करनी है लोग उन्हें पढ़ेंगे और जैसे एड्स मेरे ब्लॉग पर दिख रहे है वैसे आपके ब्लॉग पर भी एड्स दिखेंगे। इन एड्स के जरिये ही आपकी कमाई होती है यानि जितने ज्यादा से ज्यादा लोग आपके आर्टिकल को पढ़ेंगे उल्टे ही ज्यादा पैसे आप कमाएंगे। यदि आप चाहते है की ब्लॉग कैसे बनाये या ब्लॉग के बारे में पूरी जानकारी तो हमे कमैंट्स में लिखकर जरूर बताये हम आपकी सहायता जरूर करेंगे। कई सफल ब्लोग्गेर्स आज ब्लॉग के जरिये 1 लाख रूपए महीने भी कमा रहे है और यकीनन आप भी कमा सकते है।  

2– Affiliate Marketing

Affiliate Marketing एक ऐसा Online Business Ideas है जिसमे आपको बस किसी सेवा या उत्पाद को दूसरों को प्रमोट करना होता है और उसके बदले में आपको कमीशन मिलता है। दरअसल आज के समय में कोई भी व्यक्ति कुछ खरीदने के पहले गूगल में उसके बारे में रिव्यु पढता है। जिससे की वह यह अंदाज़ा लगा पाए की वह सामान अच्छा है या बुरा तो ऐसे में कई लोग किसी सामान के अच्छे और बुरे पहलुओं पर बता कर अच्छे पैसे कमाते हैं।

मान लीजिये की आपको एक फ्रिज खरीदना है तो मैंने आपको बताया की लग कंपनी की फ्रिज काफी बेहतरीन इसका डिज़ाइन अच्छा है कंपनी की सर्विस भी अच्छी है आदि और साथ ही आपको amazon एक लिंक शेयर की की यहाँ से खरीदे और अपने वहां से उस फ्रिज को खरीदा ऐसे में आपको तो कोई एक्स्ट्रा पैसे नहीं देने होंगे लेकिन कंपनी उनका सामान बिकवाने के लिए मुझे कुछ कमीशन होनी तरफ से देगी।

एफिलिएट मार्केटिंग बहुत ही बढ़िया और कम समय में किया जा सकने वाला काम है और आप इससे बहुत ही आराम से बिना कहीं आये जाये अच्छा पैसा कमा सकते है। यदि आप इस सम्बन्ध में हमसे कोई सहायता या सलाह चाहते है तो हमे बताये जरूर।

online-business-ideas

3- Youtuber बने (Online business ideas)

दोस्तों आज के समय में हर कोई सिर्फ 1 रात में स्टार बन सकता है और कारन है यूट्यूब। आपको वो बच्चा तो याद होगा ही जिसने वो गण गया था बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे और इस एक गाने ने उसे पूरी दुनिया में पहचान दिला दी। यूट्यूब आज के समय में बहुत ज्यादा पावरफुल जरिया है जिससे आप अपनी एक अलग पहचान तो बना ही सकते है और साथ ही अनगिनत रूपए भी कमा सकते है।

आप युटुब पर किसी भी विषय पर वीडियोस बनाना शुरू करें यह विषय कोई भी हो सकता है हसी मज़ाक का शिक्षा का या फिर मोटिवेशन का। आज कितने ही ऐसे लोग है जो सिर्फ और सिर्फ यूट्यूब पर काम कर के ऐशो आराम की ज़िन्दगी बिता रहे हैं। आप कोई बस अपने अंदर के टैलेंट को पहचानना है और उसके हिसाब से वीडियोस बनाना है। और कोशिश करें की लगातार किसी एक विषय पर अच्छी जानकारी साझा करें जिससे लोग जल्दी ही आपसे जुड़ते जायेगे।

4- facebook advertising

दोस्तों अगर एक छोटी सी बात कहु तो आज के समय में हर वो जगह जहाँ लोग कनेक्ट हो पते है वह ऐसे आप पैसे कमा सकते हैं। अब फेसबुक को ही देख लीजिये, आपमें से ज्यादातर लोग इसपर पोस्ट, स्टोरीज डालने और बिछड़े हुए लोगों से मिलने के लिए इसका उपयोग करते होंगे। जो की गलत नहीं है लेकिन अगर में आपसे कहूं की आपके इसके जरिये पैसे भी कमा सकते है तो सोचिये जरा कितना अच्छा रहेगा।

दरअसल कई सारे लोग जब फेसबुक पर रहते है तो ऐसे में कई सारे बिज़नेस करने वाले अपने प्रमोशन के लिए फेसबुक पर एड्स भी चलते है ताकि लोग उन्हें देखे और उनकी बिक्री हो। लेकिन यहाँ समस्या है की आज भी कई दुकानदार ऑनलाइन अपने बिज़नेस के एड्स नहीं लगा पते प्रमोशन नहीं कर पाते क्यूंकि उन्हें यह सब करना नहीं आता है। वहीँ कई नयी कंपनियां भी है जो की वक़्त की कमी के चलते फेसबुक एड्स नहीं रन कर पाते तो वो सभी किसी ऐसे व्यक्ति या एजेंसी की तलाश में रहते है जो की उनका यह काम बखूबी कर सके।

और यह काम आप बहुत ही आसानी से 7-14 दिनों में सीख सकते है। और अपने एक बार यह काम सीख लिए उसके बाद आपको ऐसे बिज़नेस और लोगो को ढूँढना है जो की फेसबुक पर एड्स चलना चाहते हों आप उनके लिए एड्स चलाएंगे और बदले में आपको भी पैसा मिलेगा। एक बार कोई एड्स बनाने में सिर्फ 30 मिनट ही लगते है। और जल्दी ही आप इससे अच्छा पैसा कमाने लग जायेगे।

5- Resume Writing

online-business-ideas

दोस्तों आज के ज़माने में भी लोगो को नौकरी की बहुत जरूरत है लेकिन क्यूंकि चीज़े एडवांस हो रही है, तो नौकरी पाने के तरीके भी advance hote जा रहे हैं। अब रिज्यूमे को ही ले लीजिये पहले एक सफ़ेद कागज में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल डिटेल्स लिखने को रिज्यूमे कहते थे। लेकिन आज के समय में एक अच्छी नौकरी पाने के लिए अच्छा रिज्यूमे होना भी बहुत जरुरी होता है नहीं तो आपको इंटरव्यू कॉल भी नहीं आता है।

तो ऐसे में आजकल कुछ लोग जो अच्छा रिज्यूमे बनाने में माहिर होते है वो काफी अच्छा पैसा लेते है एक रिज्यूमे बनाने का और यह बहुत ही सरल काम है लेकिन क्यूंकि उन्होंने इस काम को ठीक से समझा और जरूरत की हिसाब से ऐसा रिज्यूमे बनाते है जिससे की आपकी जॉब लगने के चान्सेस और भी बढ़ जाये, इसलिए वो इससे भी अच्छा पैसा कमा लेते है। और इसके लिए भी आपको घर से कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप सारा काम सिर्फ और सिर्फ फ़ोन के जररी कर सकते है।

मेरी बात

मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट Online Business Ideas जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.com हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Online Business Ideas के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे आपके समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जाएगी। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह लेख आसानी से Online Business Ideas In Hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि FacebookTwitter और दुसरे Social media sites share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।

Content Protection by DMCA.com

1 thought on “Online Business Ideas ऑनलाइन शुरू करें काम और कमाए लाखों”

  1. Hum apse kuch baat karna chahate hai website related please jb aap free ho toh humko mail pr reply dede.thanks

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

गर्मियों में ऐसे करें स्टिक फाउंडेशन को ब्लेंड, नहीं होगा मेकअप मेल्ट BTS’ Jungkook schools fans, says ‘I am human too, please don’t come…’ Sushmita Sen On Suffering A Heart Attack: “I Am Very Lucky To Be On The Other Side”