Best Ways How to earn money online : पैसे कमाने को हमेशा ऑफिस, 9-5 की नौकरी और तनाव से भरी ज़िन्दगी से जोड़ा जाता रहा है। लेकिन आज जब इंटरनेट हमारी ज़िन्दगी का इतना जरूरी हिस्सा बन चूका है। तो अब काफी लोग इससे पैसे कमाने के तरीके भी खोज रहे हैं। और यह बहुत सही भी है आखिर पैसे कमाना कौन नहीं चाहता? और फिर जब बात हो अपने घर पर अपनी सुविधाओं के साथ बिना किसी रोक टोक के काम कर के पैसे कमाने की तो भला कोई मना कैसे कर सकता हैं। इसलिए आज हम बात करने जा रहे हैं ऐसे कुछ बेहतरीन और सटीक तरीकों की। जिससे आपके How to earn money online के सवाल का परमानेंट जवाब मिल जाये।
जी हाँ बिलकुल ठीक पढ़ा आपने आज के समय में कई ऐसे तरीके हैं जिनसे आप घर बैठकर पैसे कमा सकते हैं।आपमें में से कई लोगों ने इसके बारे में सुना होगा और हो सकता है की कई लोग आज पहली बार इसके बारे में सुन रहे हो। पर आज ऐसे करोड़ों लोग है जो की ऑनलाइन घर बैठ कर कमा रहे हैं और अपनी जरूरते पूरी कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई सारी हाउसवाइफ, स्टूडेंट्स और कहीं और जॉब करने वाले लोग भी इसके जरिये पैसा कमा रहे है।क्योंकि इसके लिए आपके पास बहुत बड़ी डिग्री होना जरूरी नहीं है।आप चाहे तो इससे पार्ट टाइम या फुल टाइम दोनों तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।चलिए जानते हैं क्या हैं वो Best Ways How To Earn Money Online Without Investment जिससे आप पार्ट टाइम में काम करके 10-20 हज़ार रूपए बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं।
Best Ways How to Earn Money Online
Table of Contents
1- Freelancing
दुनिया में जबसे कोरोना आया तबसे (How to earn money online) हम सभी को एक बात तो समझा आ गयी की earning के सिर्फ एक जरिये पर निर्भर नहीं रहा जा सकता। और तबसे Freelancing काफी प्रचलित हो गया। हालाँकि विदेशों में तो लोग सालो से फ्रीलांसिंग करते आ रहे हैं और इंडिया में भी कई लोग फ्रीलांसिंग काम करते है लेकिन फिर भी इंडिया में इसके बारे में लोग इतना नहीं जानते थे। अब लोगों ने जब से How to make money online search करना शुरू किया तबसे लोगों ने इसे काफी जाना और अपनाया भी है।
Freelancing क्या है?
अब तो आपको भी जिज्ञासा हों रही होगी की आखिर Freelancing है क्या। तो दोस्तों में आपको बता दूँ Freelancing का आसान मतलब है की अपनी किसी काम को करने की कुशलता या काम करने की skill के बदले घर बैठे पैसा कमाना। मैं आपको उदहारण से समझाती हूँ – मान लीजिये की आप एक अच्छे अकाउंटेंट हैं आपको खातों की अच्छी जानकारी है तो आपसे किसीने कहा की क्या तुम मेरी कंपनी में एकाउंटिंग का काम कर सकते हो? और अपने हाँ कह दिया।
आप पढ़ रहे हैं How to earn money Online Article www.dailyhindihelp.com पर
अब आपने उस व्यक्ति की कंपनी के खाते बना दिए और एकाउंटिंग से सम्बंधित सभी काम कर दिया। और बदले में उसने आपको आपके काम के पैसे दे दिए। और इस पुरे काम में न वो व्यक्ति आपसे मिला है न आप उससे। आपको वो ऑनलाइन ही काम देता है और आप भी ऑनलाइन ही काम पूरा करके उसे दे देते हैं। यहाँ तक की आपके पैसे भी सीधे Paypal, Paytm या बैंक खाते में पहुंच जाते हैं तो ये काम Freelancing Work या Freelancing Job कहा जायेगा। और जो इंसान Freelancing का काम करते हैं उसे Freelancer कहा जाता है।
उम्मीद है की अब आपको समझा आ गया होगा की Freelancing क्या है। इतना ही नहीं Freelancing में आप किसी एक विशेष कंपनी का काम न कर के अलग अलग लोगो और कंपनियों का काम करते हैं। आज के समय में Freelancer.Com, Upwork.Com, Fiverr.Com और Worknhire.Com जैसी कई वेबसाइट हैं जो फ्रीलान्स जॉब्स देती हैं। आपके पास कोई भी Skill हो जैसे Accounting, Web Designing, Writing, Typing, Consultant Work, Digital Marketing, Logo Making, आदि तो आप आसानी से यहाँ काम करके 10-100$ या उससे भी कही ज्यादा कमा सकते हैं।
Freelancing के लिए क्या चाहिए ?
(How to earn money online)अब सब जानने के बाद आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की आपको freelancing काम करने के लिए किन चीज़ों की जरूरत होगी। तो में आपको बता दूँ की इसके लिए बहुत ही साधारण चीज़ों की जरूरत होती हैं। 1- एक लैपटॉप या कंप्यूटर 2- इंटरनेट कनेक्शन 3- स्मार्टफोन 4- एक gmail/ email account 5- paytm/paypal/ bank account. बस आपके पास यह चीज़े होनी चाहिए। और आप अब ये जानिए की आपके अंदर ऐसी कौन सी skill है। और उसके हिसाब से आपको ऊपर बताई गयी साइट पर जाकर अपना अकाउंट बना लेना है। उसमे अपनी प्रोफाइल में आप क्या काम कर सकते हैं वो बता देना है अगर आपके पास काम का कोई अनुभव है तो बहुत ही अच्छी बात है और अगर नहीं है तो कोई बात नहीं आप ऐसे भी काम कर सकते हैं।
2- Youtube Channel
आज यूट्यूब के बारे में कौन नहीं जानता। आप सब ने कभी न कभी यूट्यूब तो चलाया ही होगा और हो सकता है की आपको यूट्यूब पर वीडियोस देखना काफी पसंद भी हो। और अगर अपने कभी भी इसके बारे में नहीं सुना है तो भी कोई बात नहीं आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप न केवल यूट्यूब के बारे में जान जायेगे बल्कि हो सकता है की आप इससे अच्छी खासी कमाई भी करने लगे। आज ऑनलाइन पैसे कमाने का ये सबसे लोकप्रिय तरीका बन चूका है। अब हर उम्र के लोग चाहे बच्चे हो या बूढ़े वीडियोस बनाकर यूट्यूब पर डालने लगे हैं। जानिए Youtube से पैसे कैसे कमाए in hindi (How to earn money online)
आज कितने ही लोग यूट्यूब पर वीडियो डालकर (How to earn money online) लाखो लाखो रूपए कमा लेते हैं। यकीन मानिये ये काफी आसान है और आप चाहे तो इससे full time income source की तरह ही पैसा कमा पाएंगे। आज के टाइम में जब इंटरनेट काफी सस्ता हो चूका है तो लोग वीडियोस देखना बहुत पसंद कर रहे हैं।अब आपके अंदर एक विश्वास तो जरूर आया होगा। और आप सोच रहे होंगे की वीडियोस बना तो ले लेकिन उसके लिए अच्छा कैमरा भी चाहिए. और अगर वीडियोस बनाये तो किस चीज़ पर वीडियोस बनाये। मेरा जवाब बहुत ही आसान है आज कल के फ़ोन में कैमरा काफी बढ़िया क़्वालिटी का होता है आप थोड़ा ध्यान से करेंगे तो काफी आसानी से बढ़िया वीडियो बनेगा। अगर इस विषय पर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो मुझे लिखकर जरूर बताये।
किस विषय पर वीडिओ बनाये ?
अब बात है की किस विषय पर वीडिओ बनाये तो आप ऐसे किसी भी विषय पर वीडियो बनाये जो आपको बहुत अच्छे से आता हो जैसे की अगर आपको किसी कोर्स की या किसी टॉपिक पर अच्छी जानकारी है तो उसपर आप वीडियोस बना सकते है। आप न्यूज़ चैनल बना सकते है जिसमे आप केवल अपने आस पास के इलाके की न्यूज़ दे सकते है। आप कहानियो के वीडियोस बना सकते है आप हसी मज़ाक वाले वीडियोस बना सकते है। आप चाहे तो मोटिवेशनल वीडियोस भी बना सकते हैं। या फिर आप इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और मोबाइल का रिव्यु करने वाला चैनल बना ले ये बहुत जल्दी ही पॉपुलर होता है। आपको बस पूरी मेहनत से काम करना होगा और जैसे जैसे आपके चैनल पर व्यूज और वाच टाइम बढ़ेगा आपको कमाई होने लगेगी।
आपको वीडियोस बनाते वक़्त ध्यान रखना होगा की कभी किसी को कॉपी कर के वीडियो न बनाये और यूट्यूब के कुछ नियम है जिनका पालन करना जरूरी है। इससे आप जल्दी ही (How to earn money online)अच्छा पैसा कमाने लग जायेगे।
3- Blogging
अगर आपके अंदर छुपा हुआ है एक लेखक तो आपके लिए How to earn money online में सबसे अच्छा तरीका है Blogging करना। जी हाँ आज के टाइम पर ब्लॉगिंग बहुत ही पॉपुलर रास्ता है ऑनलाइन earning का। आपको अगर कैमरे के सामने आने में या फिर बेबाकी से बोलने में परेशानी या शर्म महसूस होती है। तो आप ब्लॉगिंग के जरिये पैसे कमा सकते हैं। आज भारत में कई सरे ऐसे ब्लॉगर्स हैं जो ढेरो रूपए कमा रहे है। तो चलिए अब जाने की ब्लॉगिंग क्या है और आप कैसे इसे शुरू कर सकते हैं।
Blogging क्या है ?
दोस्तों एक ब्लॉग बनाकर उसपर पोस्ट लिखना और उसे इंटरनेट पर पब्लिश करना ताकि ये जानकारी लोगो तक पहुंच पाए ब्लॉगिंग कहलाता है। ठीक वैसे ही जैसे इस वक़्त आप लोग जो पढ़ रहे हैं वो मेरा ब्लॉग है। और इसी तरह जो में आप तक जरूरी जानकारियां पहुँचाती हूँ उसे ब्लॉगिंग कहते हैं। अब और अच्छे से समझते हैं की ब्लॉग क्या है। ब्लॉग दरअसल एक वेबसाइट है जिसपर कोई व्यक्ति कुछ लिखकर कोई बात बताकर उसे लोगों तक पहुंचाता है। ब्लॉग असल में लिखी हुई एक आम बातचीत की तरह ही है जैसे इस वक़्त में आपको जानकारी दे रही हूँ और ठीक वैसे ही जैसे आप मुझसे बाते कर रहे हों।
(How to earn money online)वैसे क्या अपने कभी सोचा है की इंटरनेट पर जो इतनी सारी जानकारियां हैं वो इंटरनेट पर आयी कैसे? जी हाँ ये सारी जानकारियां मेरे और आप जैसे लोगों ने ब्लॉगिंग के जरिये ही इंटरनेट पर डाली है। जब आप गूगल से या किसी और सर्च इंजन से कोई जानकारी पूछते है तो वो इन्ही ब्लोग्स के जरिये आपको जवाब देता है। जो इंसान जानकारिया लिखता है उसे Blogger कहते हैं और इस काम को ब्लॉगिंग कहा जाता है। अब हर कोई इंसान जो किसी तरह की जानकारी इंटरनेट पर डाले उसे Blogging नहीं कहा जायेगा। ब्लॉगिंग वो है जिसमे किसी तरह की जानकारी दी जाये और समय समय पर पोस्ट को अपडेट किया जाये, Seo करके उसे लोगो तक पहुंचाया जाये ताकि लोग उसे पढ़ सके और जानकारी प्राप्त कर सके।
आप ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
अब आप इतना सब जानने के बाद ये जरूर सोच रहे होंगे की जानकारिया देना और पढ़ना तो ठीक है लेकिन आप इसके जरिये पैसे कैसे कमा सकते है। बताती हूँ पर इससे पहले ये जानना भी जरूरी है की ब्लॉगर्स कितने तरह के होते हैं। दोस्तों ब्लॉगर्स दो तरह के होते हैं। 1- Personal or Hobby Bloggers 2- Professional Bloggers. अब अगर हमे ब्लॉगिंग कर के पैसा कमाना है तो हमे प्रोफेशनल ब्लॉगिंग करनी होगी। अब चलिए जानते हैं की personal और professional bloggers क्या होते हैं।
Personal Blogging – नाम से आप लोगों को कुछ अंदाज़ा लग ही रहा होगा की Personal Blogging वो होती है जिसमे ब्लॉगिंग करने वाले का उद्देश्य पैसे कमाना नहीं होता है। आम तौर पर कुछ लोग जिनके पास कोई अनुभव या स्टोरी होती है वो उसे लोगो को शेयर करने के लिए Personal Blogging करते हैं। कई सारी नामी हस्तियों जैसे अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान जैसे लोग जो की अपनी निजी जीवन के अनुभव अपनी स्टोरीज के बारे में बताना चाहते हैं वो लोग Personal Blogging करते हैं। इसमें कोई एक लक्ष्य नहीं होता और इस ब्लॉगिंग का कोई प्लान भी नहीं होता है।
Professional Blogging –
Professional ब्लॉगिंग वो है जो (How to earn money online)पुरे प्लान के साथ रणनीति बनाकर पैसा कमाने के उद्देश्य से की जाती है। हलाकि इसमें भी ब्लॉगिंग करने वाला व्यक्ति अपने अनुभव और जानकारियां शेयर करता है लेकिन इसका उद्देश्य है पैंसे कमाना। इन ब्लॉग्स में पढ़ते वक़्त जो Ads आते हैं उसके जरिये ही अच्छा खासा Revenue Generate होता है। Ads के अलावा भो कई तरह से प्रोफेशनल ब्लॉगर्स पैसे कमा सकते हैं।
ब्लॉगिंग करते वक़्त भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है जिससे आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आपको कोई एक ऐसा टॉपिक चुनना है जिसपर आप अच्छे से अच्छा लिख सके। आप कभी भी किसीकी देखा देखि या कॉपी कर के अपना ब्लॉग न लिखे। दूसरो के ब्लोग्स को पढ़े इससे आपको आईडिया मिलेंगे। हो सकता है शुरुआत में कैसे लिखना है यह आपको समझ न आये लेकिन यकीन मानिये की जैसे जैसे आप लिखते जायेगे आपकी लेखनी सुधरती जाएगी। आप और बढ़िया लिख पाएंगे। हो सकता है शुरू में आपको इतना ट्रैफिक न मिले या बहुत कम लोग ही आपके पोस्ट को पसंद करे लेकिन आपको निराश नहीं होना है। आपको लगातार एक ही विषय की विस्तृत जानकारी लोगों को देनी है। कम से कम 100 ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद आप इतने काबिल हो पाएंगे की आप इससे earning शुरू कर लेंगे।
Blog शुरू कैसे करें ?
आज के समय में ब्लॉग शुरू करना कोई बड़ी बात नहीं है। आपको बस होस्टिंग और डोमेन नाम की जरूरत होगी और अबास आप तुरंत ही अपना ब्लॉग शुरू कर पाएंगे। एक अच्छी होस्टिंग सर्विस और डोमेन नाम लगभग 6000 रूपए में मिल जाती है। आपको एक अच्छी कंपनी की ही होस्टिंग सर्विस लेनी चाहिए। नहीं तो आपको आगे चलकर बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अगर आपको इसके बारे में और भी अधिक जानकारी चाहिए। तो बिलकुल चिंता मत करिये अपनी दोस्त अपराजिता को इसी पोस्ट How to earn money online के नीचे कमेंट कर के बता दीजिये और मैं हाज़िर हो जाउंगी आपकी समस्या के हल के साथ।
4-Online Tution
जी हाँ वो दिन अब गए जब पढ़ने या पढ़ाने के लिए स्कूल, कोचिंग या फिर किसी के घर जाना पड़ता था। आज के समय में इंटरनेट के जरिये दुनिया इतनी छोटी हो गयी है की आप इंडिया में बैठकर अमेरिका के लोगों को भी पढ़ा सकते हैं। (How to earn money online)तो अगर आप भी माहिर हैं किसी कला में जैसे की सिंगिंग, डांसिंग, म्यूजिक या आप कोई सब्जेक्ट या लैंग्वेज पढ़ा सकते हैं तो भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। आज ऑनलाइन कई ऐसी websites उपलब्ध हो गयी हैं जो स्टूडेंट और टीचर के बीच मीडिएटर की तरह काम करती है। और इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है।
आपको बस इंटरनेट पर ऐसी साइट्स को सर्च करना है और वहां अपना प्रोफाइल बना लेना है। इस तरह की कुछ साइट हैं byju’s, vedantu unacademy. वो लोग आपसे बात कर के खुद आपको सारी चीज़े समझा देते हैं। पहले आपको 3 या कुछ उनके द्वारा बताई गयी क्लासेज फ्री देनी होती हैं जिससे जो भी पढ़ना चाहते हैं वो समझ सके। इसके बाद आप पढ़ना शुरू कर सकते हैं। लोग इस तरह से पढ़ा कर आराम से पार्ट टाइम में भी 20- 30 हज़ार रूपए कमा लेते है।
5-Facebook से पैसे कैसे कमाएं ?
आज फेसबुक के बारे में सभी इंटरनेट users को पता ही होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं की फेसबुक सिर्फ फोटोज और वीडियोस शेयर करने के काम ही नहीं आता। बल्कि आप इसके जरिये पैसे भी कमा सकते है। नहीं नहीं मैं कोई मज़ाक बिलकुल नहीं कर रही हूँ आप फेसबुक के जरिये पैसे कमा सकते हैं। देखिये दोस्तों में आपको आसान भाषा में बताऊं तो हर वो प्लेटफार्म जहाँ लोग इकठ्ठा हो रहे हैं। फिर चाहे वीडियोस शेयर करने के लिए या फोटो अपलोड करने के लिए आ रहे हो। आप वहां से पैसे कमा सकते हैं।
सोचिये जो काम आपको पसंद है अगर वो करने के लिए आपसे कहा जाये तो आप न ही कभी बोर होंगे और न ही आपको थकान लगेगी। इसपर भी जब उस काम को करने के आपको पैसे मिलने लगे तो फिर तो सोने पर सुहागा हो जायेगा। फेसबुक पर भी आप कुछ चीज़े कर के आसानी कैसे पैसे कमाएंगे आज हम यहाँ जानेगे। तो आपको सबसे पहले एक niche मतलब टॉपिक सेलेक्ट करना होगा। जिसके ऊपर आपको अच्छा ज्ञान है। और उसमे आपका इंटरेस्ट हो ताकि आप लम्बे समय तक इस काम को कर सके। दोस्तों इसके बाद आपको फेसबुक पर अपना पेज बनाना है। जिससे की लोग आकर आपसे जुड़ेंगे और यहाँ से आपको बहुत अच्छा आर्गेनिक ट्रैफिक भी मिलता है। तो आपको पेज बनाने के बाद आपको उसमे अपने टॉपिक से जुड़ा हुआ कंटेंट पब्लिश करना है।
दूसरों के साथ जुड़े
देखिये पेज बनाना उसपर कंटेंट डालना ही काफी नहीं है। आपको दूसरे लोगों से जुड़ना होगा ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा जाने आपके टॉपिक के बारे में। आपका कंटेंट पढ़े इस तरह और भी लोग आपसे जुड़ेंगे और अच्छे खासे व्यूज आपके पेज पर आने लग जायेगे। जब आपका फैन बेस तैयार हो जायेगा। इसके बाद कम्पनियाँ खुद आपसे कांटेक्ट करती है की आप उनके प्रोडक्ट्स को प्रमोट करें। आप चाहे तो खुद भी कई कंपनी से बात कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप इसके जरिये फेसबुक के ट्रैफिक को अपनी वेबसाइट पर भी ले जा सकते हैं जिससे आपको earning होती है। आप अपने इस पेज को 1 टाइम बेच कर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आपको बताऊ के आज के टाइम में 1 फेसबुक पेज लाखो लाख रूपए में बिकता है।
आपने आज जाना
दोस्तों मैंने पूरी मेहनत से सारी जानिकारियां इकट्ठी कर के उन्हें कम से कम शब्दों में आपको समझने का प्रयास किया है। उम्मीद करती हूँ की आपको ये आर्टिकल How to earn money online पसंद आएगा। इस आर्टिकल की मदद से आपने इतना तो जान ही लिया होगा की आप भी ऑनलाइन earning कर सकते हैं। वो भी बहुत ही आसानी से मगर दोस्तों सिर्फ आर्टिकल पढ़ने से कुछ नहीं होगा। आप आज ही इनमे से अपनी पसंद के किसी भी तरीके को चुनिए और उसपर काम करना शुरू कर दीजिये। और अगर आपको किसी भी चीज़ पर कोई मदद चाहिए तो मुझे जरूर लिखिए।