दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम ICICI Bank Share Price Target के बारे में बात करेंगे जिसकी Branches पूरे भारत में मौजूद है और ICICI बैंक भारत के सबसे बड़े Network में से एक है जिसके ICICI Bank share price forecast के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में पूरा Share Price Analysis करके देने वाले हैं। आपने भी ICICI Bank स्टॉक खरीद लिया है या खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ICICI Bank Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 तक की जानकारी होनी ही चाहिए।
आप चाहे Short Term के लिए या फिर Long Term के लिए ICICI Bank Stock खरीदे लेकिन शेयर खरीदने से पहले यदि आपको ICICI Bank Share Price Target 2022 से लेकर 2030 की पूरी भविष्यवाणी आपको पता होना चाहिए इस पर Investment करके आसानी से ज्यादा Returns ले सकते हैं।
ICICI बैंक INDIA का सबसे बड़ा Finance Company है जो आपको बहुत सारी Features प्रदान करता है आप इसमें Stock एक्सचेंज भी कर सकते हैं। हम Technology विश्लेषण की मदद से और बैंक के Quarterly Report की मदद से यह अनुमान लगाते हैं कि ICICI बैंक Share Price Target Tomorrow या आने वाले समय में इसका Share कितना होगा हम आपको बताएंगे आईसीआईसीआई बैंक के कुछ संभावित Share के बारे में जिससे आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि आने वाले समय में ICICI बैंक स्टॉक प्राइस की कितनी कीमत होगी।
पिछले कई सालों से ICICI Bank Share Price काफी अच्छा दिख रहा है और इसने अपने shareholders को अच्छा Return दिया है। इसलिए यदि आप एक investor हैं और ICICI बैंक के शेयरों में Investment करने की सोच रहे हैं, तो आप आज की इस आर्टिकल ICICI Bank Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 तक की पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।
ICICI Bank Stock Price Target 2022 2023 2025 2030 Highlights
आपको बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक स्टॉक शुक्रवार 6 जुलाई 2007 को BSE और NSE पर लिस्ट हुआ था उस दौरान यह BSE और NSE पर ₹890.00 में लिस्ट हुआ था।
Type | Common Stock |
Exchange | NSC |
Country Name | India |
Sector | Financial Services |
Industry | Banks Regional |
Market Cap | 514070.11 Crore |
Website | https://www.icicibank.com/ |
ICICI Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 Overview
Years Targets | Share Price Target Of ICICI |
(Target-1) 2022 | ₹818 |
(Target-2) 2022 | ₹835 |
(Target-1) 2023 | ₹905 |
(Target-2)2023 | ₹918 |
(Target-1) 2025 | ₹1105 |
(Target-2) 2025 | ₹1150 |
(Target-1) 2030 | ₹3800 |
(Target-2) 2030 | ₹4200 |
ICICI Bank Share Price Target 2022
Table of Contents
आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो अपने ग्राहकों को Banking जीवन बीमा और अन्य प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है यह कंपनी कई अन्य बैंकों के माध्यम से corporation और sincere customer को बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं में काम करती है।
ICICI बैंक का शेयर आने वाले समय में उनके द्वारा दिए गए सेवाओं की वजह से एक Positive दिशा में जाएगा। दिन-ब-दिन देखा जाए तो आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को बहुत अच्छी सेवा प्रदान कर रहा है। ग्राहक बढ़ रहे हैं और कंपनी बढ़ रही है। अगर आईसीआईसीआई बैंक अपनी ग्रोथ इसी तरह जारी रखता है तो उसके शेयर की कीमत में काफी तेजी आने की उम्मीद है।
देखा जाए तो आने वाले समय में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर साल 2022 में काफी अच्छे दामों पर बेचा जाएगा। ICICI Share Price 2022 की बात करें पहला टारगेट की तो यह 818 रुपये देखने को मिलने वाला है। इसके बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 835 रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।
ICICI Bank Share Price Target 2023
कहीं भी पैसा लगाने से पहले यह जान लेना चाहिए कि वह बिजनेस किस तरह से काम कर रहा है उसके फ्यूचर प्लांस क्या है। अगर बात करें आईसीआईसीआई बैंक की तो यह ना सिर्फ शहरों में बल्कि गांवों में भी अपनी अच्छी पकड़ बनाने में लगा हुआ है। और हमारे देश के बेहतरीन प्राइवेट बैंक में से दूसरे नंबर पर आता है यही नहीं इंटरनेशनल मार्केट में भी इसने अपनी अच्छी पहचान बनाई है यूएसए सिंगापुर यूके कनाडा जर्मनी जैसे बड़े देशों में भी बैंक काफी फैला हुआ है।
हाल फिलहाल में बात करें तो भारत के साथ इंटरनेशनल में 5000 से भी ज्यादा ब्रांच है और 15200 से भी ज्यादा एटीएम नेटवर्क देखने को मिलते हैं जिनमें से 25% से अधिक ब्रांच केवल मेट्रो सिटीज में है। यही नहीं बैंक लगातार अपनी विस्तारीकरण नीति पर आगे बढ़ रहा है
बात करें ICICI Bank Share Price Target 2023 तो यह आपको लगभग 905 रुपये से लेकर 918 रुपये तक देखने को मिल जाएगा। आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड अपने शेयरों को अन्य कंपनियों के साथ निवेश करता है, जिससे आप इसके शेयर की कीमत में और भी अधिक वृद्धि देख सकते हैं।
ICICI Bank Share Price Target For 2025
अपने काम का विस्तार करने के साथ-साथ जरूरी है कि नई टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर भी ध्यान दिया जाए। इसके लिए बैंक innovative तरीके की बैंकिंग सुविधाएं प्रोवाइड करता है। जिसमें नई टेक्नोलॉजी को यूज करता है जैसे कि बैंक ने कई बैंकिंग एप्स लांच किए हैं जिसमें हर बैंक के कस्टमर बैंकिंग ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। जिसकी वजह से बैंक अपने कस्टमर के साथ दूसरे कस्टमर को भी अलग अलग तरह की कई सुविधाएं दे पाता है।
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर मूल्य हमेशा सकारात्मक रहेगा। अगर आप इसमें लंबे समय तक निवेश करते हैं तो आपको मुनाफा होगा, नुकसान की संभावना बहुत कम है। अच्छी कस्टमर सुविधा देने के साथ ही Bank कई तरह के नए-नए offers भी निकलती रहती है। जिससे कि ग्राहकों को अपने साथ जोड़े रखा जा सके जैसे कि कई तरह के पेमेंट करने पर आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से कुछ कैशबैक मिलता है। आशा है कि यह बैंक को अपना व्यापार बढ़ाने और प्रगति की ओर जाने में मदद करेगा।
अगर बात करें ICICI Bank Share Price Target For 2025 की तो पहला टारगेट 1105 के आसपास रह सकता है वहीं 2025 के लिए दूसरा टारगेट 1150 के लिए hold करने की सोच सकते हैं
ICICI Bank Share Price Target For 2030
अन्य भारतीय बैंकों की तुलना में देखा जाए तो आईसीआईसीआई बैंक भारत की सबसे बड़ी कंपनी है जो वित्तीय क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करती है। यह सबसे अच्छे निजी बैंकों में से एक है जो निजी क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करता है। अगर बात करें बैंकों की तो बैंकों के पास यह किसी भी बिजनेस में जितना कम NPA होगा बैंक का business उतना अच्छा होने की संभावना रहती है।
आईसीआईसीआई बैंक के लोन बुक की ओर ध्यान दें तो वे लगातार अपने NPA को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में bank पिछले कुछ सालों में retail लोन पर ज्यादा फोकस करते हुए नजर आ रहा है। ऐसे में ऐसेट क्वालिटी तो सुधर ही रही है साथ ही हर साल एनपीए भी काफी कम हो रहा है।
साथ ही लोन देते वक्त बैंक इस बात का पूरा ध्यान रख रही है कि कॉरपोरेट लोन उसी को दिया जाए जिसकी क्रेडिट रेटिंग सबसे अच्छी है। जिसके चलते कॉरपोरेट लोन भी डिफॉल्ट होने की संभावनाएं बहुत ही कम हो गई है।
अगर बात करें ICICI Bank Share Price Target 2030 की तो यह लगभग 3800-4200 रूपए के आस पास रह सकता है।
ICICI Bank की स्थापना कब हुई?
ICICI Bank को जून 1994 में वडोदरा में ICICI समूह के एक हिस्से के रूप में शामिल किया गया था। 1999 में ICICI पहली भारतीय कंपनी बन गई और non-Japan एशिया से New York Stock Exchange में listed होने वाला पहला बैंक या financial institution बन गया।
ICICI Bank का हेड ऑफिस कहाँ है?
ICICI Bank limited एक भारतीय financial service कंपनी है जिसका Registered Office वडोदरा, गुजरात में है और कॉर्पोरेट कार्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। भारत में देखा जाए तो यह बैंक की करीब 5275 branches हैं और अगर ATM की बात करें तो कुल 15589 ATM मौजूद हैं।
क्या ICICI Bank Share अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता हैं?
अगर बीते कुछ सालों पर नजर डाली जाए तो dividend के मामले में share इतना अच्छा नहीं है.
ICICI Bank के CEO कौन हैं?
Sandeep Bakhshi अभी ICICI Bank के CEO पद पर 15 अक्टूबर 2018 से नियोजीत हैं।
मेरी बात
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख ICICI Bank SHARE PRICE TARGET 2022 , 2023, 2025, 2030 जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.Com की हमेशा यही कोशिश रहती है की अपने पाठकों को ICICI Bank SHARE PRICE TARGET 2022 विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे Sites या Internet में उस Article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही न पड़े।
जिससे की आपके कीमती समय की बचत हो और एक ही जगह पर आपको सारी Information भी मिल जाये। यदि आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubt हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो आप नीचे Comments लिख सकते हैं।
यदि आपको यह लेख ICICI Bank SHARE PRICE TARGET 2022 पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये।