ErrorException Message: Argument 2 passed to WP_Translation_Controller::load_file() must be of the type string, null given, called in /home/ihsuczdr/domains/dailyhindihelp.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://www.dailyhindihelp.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/ Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022 - Online Form
indian-air-force-agneepath-scheme-2022

Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022 – Online Form

Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022 – Online Form नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों जैसा कि अभी तक का माहौल चल रहा था कि लोग अग्नीपथ योजना को पसंद नहीं कर रहे थे। लेकिन सरकार ने अब Agneepath yojana को लागू कर दिया है और इसके तहत पहली भर्ती का फॉर्म भी आ चुका है। भारतीय वायु सेना की ओर से अग्निवीर योजना के तहत पहली भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

कोई भी युवा जिसकी उम्र 17.5 से 23 वर्ष के बीच है वह इस योजना के तहत फॉर्म भर सकता है। यह फार्म आप पूरे भारत में कहीं भी किसी राज्य के भी निवासी हो वहां से भर सकते हैं। इसके साथ ही यदि अभी आपको नहीं पता है कि Agneepath Yojana Kya Hai तो आप यहां पढ़ें। तो चलिए आपको उस फॉर्म के बारे में पूरी जानकारी देते हैं Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022 – Online Form

Indian Airforce Agniveer TOD Recruitment 2022

Application Begin24.06.2022
Last Date for Online Apply05.07.2022
Exam Date24.07.2022
Admit Card AvailableBefore Exam
Provisional Select List (PST)01.12.2022
Enrollment List11.12.2022
Airforce Agniveer Recruitment

Airforce Agniveers Recruitment 2022 Exam Fees

General/ OBC / EWS250/-INR
SC/ ST250/-INR
Pay the Exam Fee Through Debit Card / Credit Card / Net Banking .
Airforce Agniveers Recruitment 2022 Exam Fees

Indian Airforce Agniveers Recruitment 2022 Age Limit Details

Minimum Age17.5 Years
Maximum Age23 Years
Age Between29/12/1999 to 29/06/2005
Age as per Indian Airforce Agniveers Recruitment 2022 Rules.
Indian Airforce Agniveers Recruitment 2022 Age

Indian Airforce Agnipath Scheme 2022 Vacancy Details

Post NameTotalIndian Airforce Agnipath Agniveer Scheme Eligibility
Indian Airforce Agniveer Vayu Intake 01/2022SOON10+2 Intermediate with Mathematics, Physics and English with Minimum 50% Marks. and 50% Marks in English. OR
3 Year Diploma in Engineering (Mechanical/ Electrical/ Electronics/ Automobile/ Computer Science/ Instrumentation Technology/ Information Technology) with Minimum 50% Marks and 50% Marks in English in Diploma Course. OR
2 Year Vocation Course with Non Vocational Subject Physics and Math from Any Recogized Board with 50% Marks Aggrgate and 50% Marks in English.
More Details Read the Noitification.

Other Then Science Subject Eligibility :10+2 Intermediate with Minimum 50% Marks Aggregate and 50% Marks in English. OR
2 Year Vocation Course with Minimum 50% Aggregate and 50% Marks in English.
More Details Read the Notification.

Agniveer Vayu Medical Standard :Height Minimum : 152.5 CMS
Chest Expansion : 5 CMS
Indian Airforce Agnipath Agniveer Scheme Eligibility

Agniveer (Agnipath) Scheme 2022 Salary

YearMonthly SalaryIn Hand salary30% Agniveer Corpus Fund
first30,000/-21,000/-9,000/-
second33,000/-23,100/-9,900/-
third36,500/-25,580/-10,950/-
fourth40,000/-28000/-12.000/-
Agniveer Scheme 2022 Salary
  • Exit After 4 Year as Agniveer in Indian Airforce – Rs 11.71 Lakh as Seva Nidhi Package + Skill Gained Certificate.
  • Up to 25% will be enrolled in the regular cadre of the Indian Airforce. Total Rs. 5.02 Lakh
indian-air-force-agniveer-recruitment-2022
Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022

How to Fill Indian Airforce Agniveer Vayu 01/2022 Form

  • भारतीय वायु सेना के द्वारा अग्निवीर वायु इंटेक ०१/२०२२ का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें सभी इच्छुक अभ्यर्थी 24 जून 2022 से 5 जुलाई 2022 तक फॉर्म भर सकते हैं.
  • फोटो इंस्ट्रक्शन आपकी एक फोटो होगी जो कि कलर फोटोग्राफ होगी और २०२२ अप्रैल से पहले की ना हो यानी कि आप को हाल ही में खिंचवाई गई फोटो ही अपलोड करनी है. फोटो का साइज १० केबी से ५० केवी के बीच होना चाहिए. आपको ध्यान रखना है कि फोटो पूरी तरह विजिबल हो कोई भी जमा किया रोशनी उस पर ना पढ़ रही हो.
  • यह फोटो कुछ इस प्रकार खींची होनी चाहिए कि कैंडिडेट अपने हाथ में एक काली स्लेट पकड़ कर अपने सीने के सामने रखे रहेगा और स्लेट पर कैंडिडेट का नाम और फोटोग्राफ खींचने की तिथि लिखी होगी. यह नाम और तिथि आपको साफ-साफ सफेद चौक से बड़े अक्षरों(कैपिटल लेटर) में लिखना है.
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले आप भारतीय वायु सेना द्वारा जारी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ ले. हालांकि हमने अपने आर्टिकल में सभी जरूरी चीजें पहले ही संकलित कर दी हैं.
  • फॉर्म भरने से पहले अपने सभी डाक्यूमेंट्स को सही तरह से जांच लें और उन्हें अपने साथ रख ले एलिजिबिलिटी पर ध्यान दें. आईडी प्रूफ, एड्रेस डिटेल और बेसिक डिटेल सभी सही होनी चाहिए.
  • फार्म को सबमिट करने से पहले आप अपनी सभी दी गई जानकारियों को एक बार फिर ध्यान से पढ़ ले और सभी कॉलम भरे हैं या नहीं यह भी चेक कर ले.
  • अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे की फोटो आपका सिग्नेचर आईडी प्रूफ आदि को स्कैन कर लीजिए.
  • वैसे तो यह फॉर्म सभी वर्गों के लिए 250/-रुपए का है इसलिए आप सभी को फीस जमा ही करनी होगी.
  • अब फॉर्म को सबमिट करने के बाद अपने फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर ले ले.

Some Useful Important Links

Apply OnlineClick Here
Download Full NotificationClick Here
Download SyllabusEnglish | Math | Physics | Raga
Frequently Asked QuestionsClick Here
Indian Airforce Official WebsiteClick Here
Agniveer (Agnipath) Scheme 2022

मेरी बात

मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022 जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.Com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को Agniveer (Agnipath) Scheme 2022 Salary के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी Sites या Internet पर उस Article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।

इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी Information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी सवाल या Doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम Comments कर के बता सकते हैं।

यदि आपको यह Article Indian airforce agnipath yojana online form पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो Please इस पोस्ट को Other Social Networks जैसे कि FacebookTwitter आदि पर Share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।

Content Protection by DMCA.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

गर्मियों में ऐसे करें स्टिक फाउंडेशन को ब्लेंड, नहीं होगा मेकअप मेल्ट BTS’ Jungkook schools fans, says ‘I am human too, please don’t come…’ Sushmita Sen On Suffering A Heart Attack: “I Am Very Lucky To Be On The Other Side”