ErrorException Message: Argument 2 passed to WP_Translation_Controller::load_file() must be of the type string, null given, called in /home/ihsuczdr/domains/dailyhindihelp.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://www.dailyhindihelp.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/ Agneepath Bharti Yojana 2022 रक्षामंत्री ने बताया क्यों जरूरी है योजना - Dailyhindihelp

हमारे देश की केंद्र सरकार लगातार जनता की भलाई के लिए दूरदर्शी योजनाएं लेकर आती रहती है। हाल ही में आपने जरूर सुना होगा अग्नीपथ योजना के बारे में दरअसल यह केंद्र सरकार की योजना है।

इस योजना का ऐलान भारत सरकार के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा किया गया उन्होंने 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए Agneepath Recruitment Scheme 2022 का शुभारंभ किया है।

Agneepath Yojana के तहत भारत के युवा भारत की तीन महत्वपूर्ण सेना जल थल और वायु सेना में भर्ती हो पाएंगे। इस योजना के तहत जो युवा भर्ती होंगे उन्हें अग्निवीर कहा जाएगा|

ऐसे लोगों को 30,000 प्रति माह का वेतन, ₹44,00,000 तक का बीमा, 4 साल की नौकरी और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

अग्निपथ रिक्रूटमेंट स्कीम। इस योजना के तहत 17.5 से 21 वर्ष के सभी भारतीय युवा जो कि सेना में कार्य करने के इच्छुक हैं 4 वर्षों तक सेना में नौकरी कर सकेंगे।

– इस योजना के अंतर्गत सैनिक को सेवानिवृत्त होने के पश्चात कोई भी पेंशन देने का प्रावधान नहीं है. – सेवानिवृति के बाद सरकार सेवानिवृत युवाओं को 11.7 लाख रूपये मिलेंगे जिसे सेवा निधि कहा गया है. – यानी कि सेवानिवृत्ति के समय ही आपको जो यह पैसा मिलेगा वही पेंशन की तरह माना जाएगा.

Agneepath Yojana 2022 के लिए एनरोलमेंट सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन सिस्टम के द्वारा होगी। इसके अलावा कैंपस इंटरव्यूज भी लिए जाएंगे। इसके अलावा Agneepath Yojana Scheme details सरकार जल्दी ही घोषित करेगी।

अग्निपथ मिलिट्री रिक्रूटमेंट स्कीम के बारे में इंडियन एयरफोर्स और इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर दिया गया है। इच्छुक युवा इन वेबसाइट्स को चेक कर सकते हैं।

अभी कुछ दिनों पहले ही इस योजना का अनावरण किया गया और इसके साथ ही देशवासियों में इस योजना के खिलाफ अविश्वास भी पैदा हो चुका है जगह-जगह पर इस योजना के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।