Hello!! मेरे प्यारे पाठक बंधुओं कैसे हैं आप सभी उम्मीद करती हूँ की एकदम बढ़िया होंगे। आज के इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे CMS Info Systems share price target 2022 2023 2025 2030 के बारे में। दरअसल यह कंपनी CMS Info Systems अभी हाल में ही 31 दिसंबर 2021 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 220.20 per share के हिसाब से लिस्ट हुई है। तो ऐसे में कई निवेशक इस शेयर में निवेश करना चाहते हैं।
लेकिन, जैसा की किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले हमे कंपनी के फंडामेंटल के बारे, कंपनी की strengths and weaknesses के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। साथ ही कंपनी के past performance और future opportunities के बारे में भी जानना जरुरी है ताकि जब भी आप कोई इन्वेस्टमेंट करें तो आपका पैसा बढे। तो फिर चलिए अब बिना देरी किये शुरू करते है CMS Info Systems share price target 2022, 2023, 2025, 2030 analysis.
Fundamentals of CMS Info Systems
Table of Contents
दोस्तों CMS Info Systems के बिज़नेस की बात की जाये तो यह एटीएम लगाने और रिटेल पिक उप पॉइंट्स के सम्बन्ध में भारत की सबसे बड़ी कॅश मैनेजमेंट कंपनी है। यह सभी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के और से एटीएम इनस्टॉल करती है और उनका रखरखाव करती है। यह कंपनी मुखयतः 3 काम करती है 1- कॅश मैनेजमेंट सेवाएं देना 2- मैनेज्ड सर्विस देना जैसे की बैंकिंग ऑटोमेशन प्रोडक्ट्स का विक्रय करना, सॉफ्टवेयर सलूशन आदि 3- बैंकों के लिए फाइनेंसियल कार्ड्स इशू करना आदि।
सबसे अच्छी बात है की बीते कोरोना काल में भी कंपनी लगातार अपनी ग्रोथ बनाये हुए है और ऐसे समय पर भी बढ़िया मार्जिन कमाए है। तो अब बात करते है कंपनी की स्ट्रेंग्थ्स के बारे में –
- यह मजबूत फंडामेंटल वाली मार्किट में उभरती हुई company है.
- पूरा भारत में काफी बड़ा नेटवर्क है.
- इसके पास जो ग्राहक है वो सभी लॉन्ग टर्म के है और व्यापर में उन्नति के भी बहुत अवसर हैं.
- यह प्रोडक्ट्स और सर्विसेज दोनों एक साथ उपलब्ध करने वाली कंपनी है.
- इसका मैनेजमेंट अनुभवी और highly capable है.
CMS Info Systems Share Price Target 2022
दोस्तों जैसे की मैंने आपको बताया की यह कंपनी मैनली एटीएम कॅश मैनेजमेंट का काम करती है और इस क्षेत्र की लीडिंग कंपनी है। इस बात का पूरा पूरा फायदा कंपनी को मिलता है। इतना ही नहीं कंपनी एटीएम मैनेजमेंट के साथ साथ, उसके लिए जरुरी सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजिकल सोलूशन्स भी उपलब्ध करती है। कंपनी का नेटवर्क बहुत ही अच्छा है और पुरे भारत भर में है।
अभी के समय देखा जाए तो CMS Info Systems के पास पुरे देशभर में 66,000 से भी ज्यादा ATM Points और 4000 के आसपास कैश Vans देखने को मिलता हैं। अब चुकी कंपनी का सर्विस और प्रोडक्ट्स काफी अच्छा है कंपनी अपनी मोनोपोली में है और साथ ही कंपनी का नेटवर्क भी बहुत अच्छा है तो कंपनी की ग्रोथ भी काफी अच्छी हो रही है। कोरोना के समय भी कंपनी ने आकड़ों को बेहतर ब्माये रखने की पूरी कोशिश की।
अगर बात करें की 2022 में हमे क्या प्राइस देखने को मिल सकते हैं तो इस साल का पहला टारगेट तकरीबन 315 रूपए के आस पास नज़र आ सकता है। वहीँ इसके बाद CMS Info Systems Share Price Target 2022 का दूसरा टारगेट 330 रूपए के करीब नज़र आने वाला है।
CMS Info Systems Share Price Target 2023
CMS Info Systems Share को अपने पोर्टफोलियो में रखने का एक बड़ा कारन यह है की इस कंपनी के कस्टमर्स काफी बड़े है। हमारे देश के कई बड़े वित्तीय संसथान और बैंक आदि इसके ग्राहक है। और यह सभी ऐसे ग्राहक है तो की लम्बे समय के लिए इसके ग्राहक बने भी रहेंगे। तो ऐसे में जब यह कंपनी लगातार अपने ग्राहकों को जोड़े रहने में सक्षम होती दिख रही है।
तो कंपनी की ग्रोथ भी काफी अच्छी दिख रही है। कंपनी जिस तरह अपने नेटवर्क मजबूत कर रही है पूरी उम्मीद दिखती है की आने वाले वक़्त में काफी बढ़िया रिटर्न्स सामने आने वाले है। जैसे जैसे कंपनी का प्रॉफिट अच्छा होता जायेगा कंपनी के शेयर प्राइस में भी अच्छा उछाल नज़र आएगा।
अगर बात करें CMS Info Systems Share Price Target 2023 की तो 2023 के लिए पहला टारगेट 345 रूपए वही साल का दूसरा टारगेट 360 रूपए के करीब रहने वाला है।
CMS Info Systems Share Price Target 2025
CMS Info Systems लिमिटेड अच्छे प्रॉफिट में चल रही है। हालाँकि जैसे हर कंपनी में time-to-time प्रोब्लेम्स आते है वैसे ही इसमें भी तरह-तरह के प्रॉब्लम आते रहते हैं जैसे मार्केट में एटीएम कैश चोरी होना, थर्ड पार्टी को अपने बिजनेस में इनवाइट करना आदि लेकिन फिर भी कंपनी ने प्रॉफिट को मेन्टेन किया हुआ है। और जो लोग निवेश के लिए debt-free स्टॉक चाहते है उनके लिए तो यह काफी बढ़िया है क्यूंकि कंपनी पर 2021 तक किसी भी प्रकार का कर्जा नहीं है।
साथ ही कंपनी अपनी सेवाओं को लगातर बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। और तो और ध्यान देने वाली बात तो यह है की जैसे जैसे बैंक्स हर जगह अच्छी बैंकिंग सुविधाएँ देने के लिए एटीएम लगते जायेंगे तो उसका सीधा मुनाफा CMS को होते नज़र आएगा। क्यूंकि बैंक्स एटीएम लगाने के लिए किसी कंपनी को हिरे करती है ऐसे में इस क्षेत्र की बड़ी और लीडिंग कंपनी होने का पूरा लाभ CMS को होते दिखेगा।
Larsen And Toubro L&T Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
चलिए अब जानते है की CMS Info Systems Share Price Target 2025 क्या रहने वाला है तो 2025 के लिए पहला टारगेट 495 रूपए और वही 2025 का दूसरा टारगेट 530 रूपए रह सकता है।
CMS Info Systems share price target 2030
जैसे जैसे कंपनी का बिज़नेस बढ़ता जाएगा वैसे वैसे बैलेंस शीट में अच्छा प्रॉफिट भी होने लगेगा। बैंकिंग संस्थाएं अपनी सेवाओं को बेहतर बनाएगी तो कंस का बिज़नेस भी बढ़ेगा। साथ ही देखे तो कंपनी का मैनेजमेंट भी काफी योग्य और अनुभवी है। कंपनी का आउटलुक बहुत बढ़िया है और कंपनी के प्रमोटर का भी ट्रेडमार्क अच्छा है। लम्बे समय में बिज़नस की opportunity को देखा जाये तो CMS Info Systems share price target 2030 तक शेयर प्राइस 970 रूपया के आसपास ट्रेड होने की संभावना दिखाई देती हैं।
CMS Info Systems share price target 2022 2023 2025 2030 Table
Year | CMS Info Systems share price target |
2022 Target 1 | 315 |
2022 Target 2 | 330 |
2023 Target 1 | 345 |
2023 Target 2 | 360 |
2025 Target 1 | 495 |
2025 Target 2 | 530 |
2030 Target | 970 |
Future of CMS Info Systems share
दोस्तों जैसा की हमने कंपनी के बारे में उसका फंडामेंटल और स्ट्रेंग्थ्स की पूरी चर्चा की। आपको अंदाज़ा हो गया होगा की सौंपने का काम बहुत ही यूनिक है और कंपनी काफी अच्छा परफॉरमेंस भी कर रही है। और कंपनी के कस्टमर्स भी अच्छे है। जैसे जैसे बैंकिंग सेक्टर में इज़ाफ़ा होगा वैसे वैसे कंपनी के कारोबार में भी इजाफा होगा। तो इस हिसाब से ओवरआल काफी अच्छा फ्यूचर है कंपनी का। वहीँ अगर बात करें वीकनेस की तो अब सबसे बड़ी समस्या जो कंपनी के सामने आने वाली है वो यह है की लोग अब डिजिटल पेमेंट्स को खूब इस्तेमाल करने लगे है। यहाँ तक की सर्कार और बैंक भी डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रहे है।
मेरी बात
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट CMS Info Systems Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.com हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को CMS Info Systems Share Price Target 2022 के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।
इससे आपके समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जाएगी। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप comments लिख सकते हैं।
यदि आपको यह लेख आसानी से CMS Info Systems Share Price Target 2022 पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।