हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई नए चेहरे ने अपनी दस्तक दे दी है और बॉलीवुड में खासा मुकाम भी बना लिया है। इन यंग फेस में आलिया भट्ट दिशा पाटनी जानवी कपूर जैसी हीरोइन शामिल है लेकिन वही बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे भी हैं जिनकी चमक आज भी फीकी नहीं पड़ी है।
जी हां हम बात कर रहे हैं Kajol की जो अपने हरफनमौला अंदाज और बेबाक हंसी के लिए जानी जाती है। काजोल काफी लंबे समय से इस तरह की है और फैन इन्हें बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। हालांकि काफी लंबे वक्त से काजोल किसी फिल्म में दिखाई नहीं दी है।
Bipasha Is Pregnant?
Table of Contents
लेकिन वह सोशल मीडिया पर है और कई तस्वीरें और वीडियोस पोस्ट करती रहती है। जिन पर उनके फैंस जमकर प्यार बरसाते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने अपनी कई सारी फोटोस अपने instagram अकाउंट पर पोस्ट की। जिसके बाद फैंस के काफी बढ़िया रिएक्शन आ रहे हैं।
उन्होंने खुद कैमरा में पोस्ट करते हुए कई सारी तस्वीरें ली है। साथ ही इन तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा है 7 moods for the 7 days of the week .. starting with Friday off course 😜.. rotate and repeat ! ( ignore the blue tarp at the back ).
यह कैप्शन के मुताबिक काजोल ने बताया है कि यह 7 पिक्चरें उनके साथ अलग-अलग मूड को बताती है। यह तस्वीरें एक आउटडोर फोटोशूट के तहत ली गई है जिसमें काजोल ने पिंक कलर के टॉप कैरी ऑल बीज पेंट किया है। काजोल का यह लोग काफी ज्यादा सिंपल और इंप्रेसिव लग रहा है।
Kajol जल्द ही करेंगी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू
अभी कुछ ही दिनों पहले उन्होंने अपने instagram अकाउंट में एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि वह जल्दी ही OTT प्लेटफार्म पर आने वाली है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने बताया Haan haan, main hi hun, aur kaun hoga. Aur aa rahi hun apna show lekar, only on Disney+ Hotstar. (Yes it’s me, who else will it be. I am coming with my show only on Disney+ Hotstar).”
फिलहाल के वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल अपनी पिक्चर गुप्त की सफलता के मजे ले रही है। आखिरी बार उन्हें नेटफ्लिक्स की मूवी त्रिभंगा में देखा गया था। इस फिल्म के लिए उन्हें काफी ज्यादा प्यार भी मिला।