Instagram Account Delete Kaise Kare : वैसे दोस्तों एक बात तो जाहिर है की आजकल Facebook और whastapp से भी ज्यादा Instagram का इस्तेमाल किया जाने लगा है। Instagram बहुत ही कम समय में बहुत ही ज्यादा famous app बन गया है। Instagram भी दूसरे Social Media Accounts की तरह है। आप यहाँ फोटोज, वीडियोस शेयर कर सकते हैं।
लेकिन यह Facebook से बहुत अलग है। Insta पर आप केवल उन्ही लोगों की पोस्ट देख सकते हैं जिन्हे आप follow करते है। इसके अलावा एक खास बात यह भी है की Instagram 15 से 30 साल के लोगों द्वारा ज्यादा use किया जाता है।
लेकिन क्या आप सोशल मीडिया से ब्रेक लेना चाहते हैं? या फिर इंस्टाग्राम प्राइवेसी खतरों से परेशान है? वजह चाहे जो भी हो, आज के इस लेख में हम Instagram Id Delete Kaise Kare और पर्मनेंट्ली हटाने के बारे में बताएंगे।
ऐसे तो यह App users के लिए बिल्कुल सुरक्षित है लेकिन फिर भी अगर किसी वजह से आपको इंस्टाग्राम डीएक्टिवेट करना है लेकिन आपको यह पता ही नहीं है कि Instagram Id Delete Kaise Kare, Insta Account Delete Kaise Kare, तो यह पोस्ट आपकी मदद करेगा।
Instagram Account को Delete और Deactivate करने में क्या अंतर है?
Table of Contents
Instagram account को Deactivate करने के दो तरीके है ये दोनों एक दुसरे से पूरी तरह अलग हैं-
1. Deactivate Instagram account temporarily– इंस्टाग्राम को 2010 में Kevin Systrom और Mike Krieger ने बनाया था, और बाद में फेसबुक ने इसे खरीद लिया। आपके अकाउंट को बंद करने कि वजह कुुुुुछ भी हो सकती है। लेकिन अगर आप केवल कुछ समय के लिए अपने अकाउंट को बंद करना चाहते हैं तो आपको अकाउंट को डिलीट करने के बजाए केवल Deactivate करना चाहिए। Deactivate करने का मतलब है अकाउंट को हाइड करना।
जब आप अपने Instagram Account को सिर्फ Deactivate करते हैं तो आपकी प्रोफाइल, फोटोस, कमैंट्स, लाइक, आपके फॉलोअर्स ओर फॉलोइंग दुनिया के सामने नहीं आते मतलब कि हाइड हो जातेे है या छुप जाते हैं। और फिर आप जब चाहें तब अपने Instagram Account को Active कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल लॉगइन करना होता है,आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बिलकुल पहले की तरह ही start हो जाता है।
Strong Password Kaise Banaye ताकि कोई हैक ना कर सके
2. Deactivate Instagram account Permanently– लेकिन जब आप अपने Instagram Account को Delete करते हैं तो आपका सारा Data डिलीट हो जाता है। जिसका मतलब है की Delete कर देने के बाद आप अपने उस अकाउंट को कभी भी वापस रिस्टोर नहीं कर सकते। इसके अलावा आप उसी username से दोबारा अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी नहीं बना सकते।
इसलिए यदि अपनी Instagram id Permanently delete करने की सोच रहे है तो पहले अच्छे से सोच बिचार कर लें। की आप अपनी Instagram account को sirf कुछ वक़्त के लिए यानि temporarily disable करना चाहते है या fir Permanent delete करना चाहते है।
Instagram की ID Deactivate कैसे करें
1# Temporarily Disable Instagram account
अपने Instagram account temporarily disable करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें-
(i) Open Instagram – आप अपने फ़ोन browser में instagram.com ओपन कर ले और उसमे आपको अपना username और password डालकर login कर लेना है।
(ii) इसके बाद ऊपर top-right corner में दिखाई देने वाले user icon पर क्लिक करें।
(iii) इसके बाद Settings के ऑप्शन पर click करे। और Edit Profile par क्लिक करेंगे। तो आपको नीचे पिक्चर में दिखाया गया इंटरफ़ेस दिखेगा।
अब आप से एक सवाल पूछा जायेगा कि “Why are you disabling your account” यानि की आप अपना account क्यों disable कर रहे है। इस प्रश्न का जबाब देने के लिए बगल में स्थित drop-down menu पर क्लिक करें और एक option का चुनाव करें। इसके बाद अपने Instagram account password दर्ज करें। फिर “Temporarily Disable Account” पर क्लिक करें।
2# Instagram account delete kaise kare (permanently)
Instagram को Permanently delete करने के लिए नीचे दिए steps को follow करें-
आप अपने Instagram account को Instagram app से permanently delete नहीं कर सकते है इसलिए Instagram account को permanent delete करने के लिये web browser में अपना Instagram account में login करें।
नहीं तो यहाँ हम आपको एक लिंक दे रहे है आप उस लिंक पर क्लिक कर के सीधे वहां पहुंच जायेगे जहा से आप सीधे अपने account को permanently delete कर पाएंगे।
इस पेज में Drop-down मेनू से एक आप्शन सेलेक्ट करें। इसके बाद पासवर्ड डाल दें, फिर “Permanently delete my account” पर क्लिक करें।
Delete my account पर क्लिक करने के बाद आपकी प्रोफाइल कुछ समय के लिए इंस्टाग्राम पर सेव रहती है अगर आप उस समय के अंदर Login कर देते है तो आपका अकाउंट फिर से start हो जाता है। लेकिन अगर आप Insta Id को ओपन नहीं करते तो यह Permanently delete हो जाता हैं।
मेरी बात
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट Instagram account delete kaise kare जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.com हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Instagram account delete kaise kare के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।
इससे आपके समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जाएगी। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप comments लिख सकते हैं।
यदि आपको यह लेख आसानी से Instagram account delete kaise kare पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।