दोस्तों कुंडली भाग्य फेम Dheeraj Dhoopar और उनकी पत्नी Vinni Arora जल्दी ही माता पिता बनने वाले हैं। उन्होंने हाल ही में अपना मेटरनिटी फोटोशूट भी करवाया है। और उनकी खूबसूरत तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। फोटोस में देखा जा सकता है कि विन्नी और धीरज एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं।
विन्नी अरोड़ा ने क्रीम कलर का सूट पहना है और धीरज ने वाइट शर्ट और जींस पहनी है। दोनों बहुत ही प्यारे लग रहे हैं और उनकी यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल भी हो रही है।
Kajol ने शेयर किए अलग-अलग मूड फैंस ने कहा मोस्ट ब्यूटीफुल
Dheeraj Dhoopar और Vinni Arora फोटोशूट में लिपलॉक करते नजर आए
आजकल मेटरनिटी फोटोशूट कराना सेलिब्रिटीज के बीच काफी ज्यादा आम बात है। होने वाले माता-पिता अपने बच्चों के साथ उन्हें दिखाने के लिए पहले से ही कुछ तस्वीरें खिंचवा कर रखते हैं।। यह आइडिया काफी ज्यादा अच्छा है। इंस्टाग्राम पोस्ट में विन्नी अरोड़ा अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आए। इन तस्वीरों को post करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा जो खुशियां तुमने गिफ्ट की थी वह अब छोटी-छोटी किक्स में बदल चुकी है।


धीरज धूपर की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़िया है। दर्शक उन्हें उनके रोल के लिए काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इसलिए इंस्टाग्राम पर उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। इस पोस्ट पर भी कमेंट में लोग कमेंट करते हुए नहीं थक रहे। फैंस ने उनकी जोड़ी की जमकर तारीफ की है।
- Animals and Their Homes :Do You Know?
- Anupama Upcoming Rakhi Dave Lane Wali Hai Toofan?
- Special Ops 1.5 Full Series Download Tamilrockers
- SBI Business Loan Kaise Le? (SBI Business Loan Online Apply)
- Virat Kohli (युवा क्रिकेट प्रेमी दिलों की धड़कन) Biography In Hindi
इसके पहले भी विनी ने कई बार अपनी बेबी बंप वाली फोटो शेयर की है। हाल ही में उन्होंने एड्रेस में धीरज के साथ अपनी कुछ फोटो शेयर की थी। वाकई में दोनों की जोड़ी काफी अच्छी दिखती है।
सेलिब्रिटी दोस्तों से मिला ढेर सारा प्यार
इनके फैंस ने तो इन्हें बधाई दी ही है, साथ ही इनके कई सेलिब्रिटी दोस्त ने भी Vinny Arora और Dheeraj Dhoopar की तारीफें जमकर की। रिधि डोगरा ने कमेंट सेक्शन में लिखा मैं बस तुम्हें मैसेज करने ही वाली थी। कपल के काफी क्लोज शाइनी दोषी, रूही चतुर्वेदी और सुदीप साहिर उन्होंने भी कमेंट सेक्शन में हार्टफायर इमोजी बनाकर अपना रिएक्शन दिया है।