ये daily use sentences of english का तीसरा भाग है। मुझे पूरी उम्मीद है की आप पिछले 2 पार्ट्स में बताये गए sentences की practice जरूर की होगी। सबसे जरूरी है की आप अपना धैर्य बनाये रखे और कोशिश करते रहे। अब शुरू करते हैं आज के कुछ important sentences.
Daily use sentences of English (Part-3)


1- जरा ध्यान से सुनिए।
2- बैठिये।
3- अपने मन की बात करो।
4- जुबान पर काबू रखो।
5- अपने आप पर भरोसा रखो।
6- कृपया समझने की कोशिश करो।
7- जगह ख़ाली करो ।
8- सोच समझ कर बोलो।
9- कल मिलेंगे।
10-आपकी यात्रा कैसी रही?
11- में अभी आ रही हूँ।
12- मुझे बुखार है और गला ख़राब है।
13- मुझे समझ नहीं आया ।
14- आपकी यात्रा शुभ हो।
15- तुम्हे क्या चाहिए ?
16- जितना जल्दी हो सके आ जाइये।
17- मुझे ऐसी आशा है।
18- क्या आप मुझे समझते हो?
19- आपका फ़ोन नंबर क्या है?
20- में आपकी सराहना करता हूँ/ करती हूँ ।
21- क्या में आपकी मदद कर सकती हूँ/ सकता हूँ?
22- में आपकी क्या मदद कर सकती हूँ/ सकता हूँ?
23- आप क्या करना चाहती हो / चाहते हो?
24- तुम तुम्हारा वक़्त बर्बाद कर रहे हो।
25- तुम तुम्हारा वक़्त क्यों बर्बाद कर रहे हो ?
1- Please listen carefully.
2- Please be seated/Please have seat.
3- Speak your mind.
4- Mind your words/ hold your tongue.
5- Have faith in yourself.
6- Please try to understand.
7- Vacate the place.
8- Think before ,you speak.
9- See you tomorrow.
10- How was your journey?
11- I am just coming.
12- I have fever and sore throat.
13- I did not get it./ I did not understand.
14- Have a good trip.
15- What do you need.
16- Please come as soon as possible.
17- I hope so.
18- Do you understand me?
19- What is your phone number?
20- I admire you.
21- Can I help you?
22- How can I help you?
23- What do you want to do ?
24- You are wasting your time.
25- Why are you wasting your time?
आपको यह आर्टिकल daily use sentences of english कैसा लगा हमे कमेंट कर के जरूर बताये और अगर पसंद आये तो शेयर भी करें।