Daily Use Sentences in English
अंग्रेजी सीखने की तरफ आपका कदम सराहनीय है।आपको इंग्लिश बोलनी धीरे धीरे ही आएगी।वोकैबुलरी सेक्शन में दिए जाने वाले शब्दों को तो आपको पढ़ना ही है। पर आपको इसके साथ ही कुछ छोटे छोटे सेन्टेन्सेस याद भी कर लेने चाहिए। जिससे आपके अंदर इन् छोटे वाक्यों को बोलते वक़्त एक नया आत्मविश्वास आएगा। इन सेन्टेन्सेस की भी पूरी एक सीरीज है जिन्हे कई भागो में लिखा गया है तो आज daily use sentences in english का सबसे पहला भाग है। पर ध्यान रहे की इन्हे भी आपको लिखना और बोलने की प्रैक्टिस भी करनी है।


Daily Use Sentences(Part-1)
1- मेरा विश्वास करिये।
2- क्या में आपसे कुछ पूछ सकता हूँ?
3- क्या तुम्हे कुछ चाहिए?
4- कोई बात नहीं।
5- बहुत दिनों बाद मिले या बहुत दिनों बाद दिखे।
6- कितनी शर्म की बात है !
7- मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा।
8- नज़र न लगे।
9- क्या बेहूदगी है !
10- कितना बढ़िया सुझाव है या बहुत अच्छा सुझाव है!!
11- जरा संभलकर या जरा देखकर।
12- छी छी !!
13- कितने दुःख की बात है !!
14- कितना सुन्दर है !!
15- ऐसे कहने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?
16- कुछ तो ख्याल करो ।
17- मुझे अकेले छोड़ दो ।
18- बकवास मत करो ।
19- कुछ परवाह मत करो ।
20- मुझे देखने दो ।
21- धीरे गाड़ी चलाओ ।
22- सामने देखो ।
23- मज़ाक मत करो ।
24- पागल मत बनो ।
25- जरा और रुकिए/ थोड़ा और रुकिए ।
Please believe me.
May I ask you something?
Do you want something?
No problem.
Long time no see.
How shameful !
I will try my best.
Touch wood.
What nonsense !!
What an idea !!
Watch out.
How disgusting !!
What a pity !!
How Beautiful/ How lovely !!
How dare you say that?
Have a heart .
Leave me alone .
Do not talk nonsense.
Never Mind .
Let me see .
Drive slowly ।
Look ahead .
Do not make jokes .
Do not be silly .
Please stay a little longer .
Conclusion
इन वाक्यों को आप शीशे के सामने खड़े हो 5-5 बार बोले और अपने रोज़ाना की बातचीत में इनका प्रयोग करें। ऐसा करने से बहुत जल्दी ही आपको ये daily use sentences in english याद हो जायेगे और आप बहुत ही धड़ल्ले से इन्हे बोल पाएंगे। और कभी भी अपनी प्रैक्टिस को बीच में न छोड़ें कैसा भी बोले पर बोलने की कोशिश जरूर करें क्युकी कोशिश एक दिन कामयाब जरूर होती है।
आपको ये पोस्ट पढ़कर कैसा लगा कमेंट कर के हमे जरूर बताये। मेरे लेख अगर आपको हेल्पफुल लगते है तो प्लीज शेयर भी करियेगा। बने रहिये www.dailyhindihelp.com के साथ जो हरदम रखे आपका ख़्याल।