Anupamaa Fees, Vanraj Shah Fees, Anuj Kapadia Fees, Anupamaa Star Cast Fees, Anupamaa Star Cast Salary, Anupamaa Actors Fees, Anupamaa Fees Per Day, Anupamaa Star Cast Per Day Salary, Anupamaa Written Update, Anupamaa Full Episodes, Anupamaa Actors Salary, Rupali Ganguly, Gaurav Khanna, Madalsa Sharma, Sudhanshu Pandey, Nidhi Shah, Alpana Buch,अनुपमा फीस, वनराज शाह फीस, अनुज कपाड़िया फीस, अनुपमा स्टार कास्ट फीस, अनुपमा स्टार कास्ट वेतन, अनुपमा अभिनेता फीस, अनुपमा फीस प्रति दिन, अनुपमा स्टार कास्ट प्रति दिन वेतन, अनुपमा लिखित अद्यतन, अनुपमा पूर्ण एपिसोड, अनुपमा अभिनेता वेतन, रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, मदालसा शर्मा, सुधांशु पांडे, निधि शाह, अल्पना बुचो,Hindi News, News in Hindi,
हेलो मेरे प्यारे दोस्तों कैसे हैं आप सब उम्मीद करती हूं कि एकदम बढ़िया और मजे में होंगे। अनुपमा शो टीवी की दुनिया पर आजकल राज कर रहा है हर कोई अनुपमा को काफी ज्यादा पसंद करता है। सभी टीवी चैनल और टीवी शोज के मुकाबले अनुपमा शो की टीआरपी लगातार नंबर वन पर ही बनी रहती है।
फैंस अनुपमा शो में मुख्य किरदार निभा रहे रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, मदालसा शर्मा और सुधांशु पांडे आदि सभी कलाकारों को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इंस्टाग्राम पर भी इन सभी के काफी ज्यादा फॉलोअर्स है और यह लोग भी अपने fans से जुड़े रहना पसंद करते हैं।
फैंस इन के बारे में कई सारी जानकारियां जाना चाहते हैं वह इस बारे में काफी ज्यादा उत्सुक रहते हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि यह सभी कलाकार इस सीरियल में काम करने के लिए 1 एपिसोड के लिए कितने ज्यादा पैसे चार्ज करते हैं। तो फिर चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं-
Anupamaa Fees Per Episode
Table of Contents
सीरियल अनुपमा ने रूपाली गांगुली को एक नई पहचान ही दे दी है। इससे पहले उन्हें कोई ज्यादा अच्छा काम नहीं मिल पा रहा था। इस सीरियल के जरिए उन्होंने कमबैक किया और आज वह घर घर में अनुपमा के नाम से मशहूर हो चुकी है। लोगों को उनकी डायलॉग डिलीवरी काफी ज्यादा पसंद आती है।
इसके साथ ही हम आपको बता दें कि इस सीरियल में काम करने के बाद इतनी ज्यादा मशहूर हो गई कि वह अब ₹3,00,000 पर एपिसोड चार्ज करती है। पहले उनकी ₹1,50,000 थी लेकिन अपनी पॉपुलरटी को देखते हुए उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी।
Kavya Per Episode Fees
शो मे अनुपमा की सौतन काव्या का रोल निभा रही मदालसा शर्मा का फैशन सेंस फैंस को काफी ज्यादा पसंद आता है। मदालसा काफी यंग दिखती है और इससे पहले कोई और सो या रोली में ही सफलता नहीं दिला पाया। उनका किरदार भी शो में काफी मुख्य है हालांकि पहले वह शो में एक नेगेटिव किरदार निभाती थी। लेकिन अब जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ रही है उनका किरदार पॉजिटिव हो गया है और सरस को काफी पसंद भी आ रहा है।
बात करें अगर मदालसा शर्मा की पर एपिसोड फीस की तो यह per एपिसोड लगभग ₹40000 चार्ज करती है।
Samar Per Episode Fees
शो मैं अनुपमा के सबसे चहेते बेटे समर का किरदार निभा रहे पारस कलनावत शो में पॉजिटिव रोल निभाते हैं। उनकी और नंदिनी की जोड़ी को काफी पसंद भी किया जा रहा था। समर हमेशा अपनी मां का सपोर्ट करता है और एक आदर्श बेटे के रूप में उभर कर सामने आए हैं।
शो में अपने इस रोल के लिए पारस कलनावत एक एपिसोड के ₹40000 की मोटी रकम वसूलते हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी के सीरियल मेरी दुर्गा से की थी।
Vanraj Fees
अनुपमा शो के सबसे अहम रोल में से एक है वनराज शाह का रोल और इस रोल को निभा रहे हैं सुधांशु पांडे। सुधांशु पांडे बेहतरीन शरीर और फिजिक के मालिक है। शो में कई बार यह शर्टलेस दिखाए जा चुके हैं और अपनी उम्र के हिसाब से काफी जवान नजर आते हैं।
शो में यह अनुपमा के पहले पति का रोल निभा चुके हैं। इनका किरदार वैसे तो नेगेटिव है लेकिन कभी-कभी पॉजिटिव रोल में भी दिखाए जाते हैं। fans का प्यार ने कुछ इस तरह मिलता है कि लोग कई बार उन्हें गालियां देने से भी नहीं चूकते असल में यह काफी बढ़िया एक्टिंग करते हैं।
सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं कई बार reels और videos में नजर आते हैं। अनुपमा सीरियल में 1 एपिसोड के लिए यह डेढ़ लाख रुपए चार्ज करते हैं। पहले यह शो में ₹50000 चार्ज करते थे लेकिन फिर उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी।
Kinjal Per Episode Fees
शो मैं अनुपमा की चाहिए थी बहू का किरदार निभा रही है निधि शाह। जो कि अपनी सास के नक्शे कदम पर चलने की पूरी पूरी कोशिश करती है। और अपनी सास के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती है। लोगों को अनुपमा और किंजल की जोड़ी भी काफी पसंद आती है। सूत्रों के मुताबिक निधि शाह एक एपिसोड के लिए लगभग ₹32000 चार्ज करती है।
Guarav Khanna Per Episode Fees
शो मे गौरव खन्ना सबसे मुख्य किरदार नजर आते हैं जो कि अब अनुपमा के दूसरे पति का किरदार निभा रहे हैं। हालांकि सीरियल based है अनुपमा पर। लेकिन गौरव खन्ना ने अपनी एक्टिंग के जरिए सीरियल में अपनी एक अलग ही जगह बना ली है। इनके पास सीरियल में उनका रोल इतना ज्यादा पसंद करते हैं कि जब भी कहानी में अनुज के रोल को काटने की या अनुज के किरदार को मार देने की बात की जाती है तो फैंस टि्वटर पर ट्रेंडिंग हो जाते हैं।
शो मे अनुज कपाड़िया के किरदार को पहले दिन से ही काफी प्यार दिया जा रहा है। गौरव ने भी काफी लंबे समय के बाद इस शो के जरिए कमबैक किया। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि इससे पहले उन्हें कोई खास काम नहीं मिल रहा था। इस रोल के लिए काफी बड़े बड़े नाम सामने आए लेकिन यह रोल फाइनली मिला गौरव खन्ना को और इस रोल में उनकी किस्मत ही बदल दी।
आप सबके चहेते गौरव खन्ना 1 एपिसोड के लिए डेढ़ लाख रुपए चार्ज करते हैं। आप अक्सर गौरव खन्ना को इंस्टाग्राम पर लाइव या इनके वीडियोस और reels देख सकते हैं।
Bapuji Fees In Anupama Serial
शो मी अनुपमा के ससुर का किरदार निभाने वाले अरविंद वैद्य को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। क्योंकि यह अपनी बहू अनुपमा के साथ हमेशा उसकी मुश्किलों में खड़े रहते हैं। आदर्श ससुर के रूप में यह किरदार काफी ज्यादा निखर कर फैंस के सामने आया है।
अरविंद वैद्य 1 एपिसोड के लिए ₹25000 लेते हैं। यह टीवी के काफी सीनियर एक्टर है।
Leela Fees In Anupama Serial
शो मे अनुपमा की तेज तर्रार और खडूस सास का किरदार निभा रही है अल्पना भुज। यह अपने सास के किरदार को बखूबी निभाती है। शो मे अनुपमा की रासलीला का रोल निभाने के लिए यह per episode 22000 रुपए चार्ज करते हैं।
Muskan Bamne Per Episode Fees
शो में अनुपमा की बेटी पाखी का किरदार निभा रही मुस्कान बामने 1 एपिसोड के लिए ₹27000 तक चार्ज करती है।
Aashish Mehrotra Per Episode Fees
आशीष मेहरोत्रा शो में अनुपमा के सबसे बड़े बेटे परितोष का किरदार निभा रहे हैं। यह एक एपिसोड के लिए लगभग ₹33000 लेते हैं।
Tasneem Sheikh Per Episode Fees
तस्नीम शेख शो में अनुपमा के बड़े बेटे की सास राखी दवे का किरदार करती है। राखी शों में काफी ज्यादा ड्रामा लेकर आती है। इनका role कभी नेगेटिव तो कभी पॉजिटिव दिखाया जाता है। तस्नीम शेख पर एपिसोड ₹25000 लेती है। इसी तरह की खबरों और वीडियोस के लिए अभी सब्सक्राइब करें हमारे चैनल On Fans Demand को।
मेरी बात
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट anupamaa star cast fees जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को Anupamaa Fees के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी sites या internet पर उस article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।
इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस article को लेकर कोई भी सवाल या doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम comments कर के बता सकते हैं।
यदि आपको यह article Anupamaa Fees Per Episode पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो please इस पोस्ट को other Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter आदि पर share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।