ये Daily Use Sentences English to Hindi का पांचवा भाग है। मुझे पूरी उम्मीद है की आपने पिछले 4 पार्ट्स में बताये गए sentences की practice जरूर की होगी। सबसे जरूरी है की आप अपना धैर्य बनाये रखे और कोशिश करते रहे। अब शुरू करते हैं आज के कुछ इम्पोर्टेन्ट सेन्टेन्सेस।
Daily use sentences English to Hindi
Table of Contents
1- तुम अजीब बाते करते हो ।
2- क्या तुम वाकई में सच कह रहे हो ?
3- नितिन का मज़ाक मत बनाओ।
4- दीवारों के भी कान होते हैं।
5- किसी को बुरा मत कहो।
6- हट जाओ मेरे रास्ते से।
7- वह बहुत पतला है।
8- वह काफी बेहतर महसूस कर रहा है।
9- अपने दिमाग का इस्तेमाल करो ।
10- ये हुई न बात।
11- अंदर आ जाओ।
12- शीला को क्या हुआ?
13- आज कोई नहीं आया ।
14- कुछ तो बोलो ।
15- तुम्हारी उम्र लम्बी हो / तुम उम्रदराज़ हो !
16- ये तो होना ही था ।
17- पैर घसीटकर मत चलो ।
18- सच्चाई हमेशा कड़वी ही होती है ।
19- आपको शांत रहना चाहिए ।
20- तुम कितने सुस्त हो ।
21- मुझे देखने दो ।
22- अपनी औकात में रहो ।
23- आँख मत मारो ।
24- क्या तुम मेरे साथ चल रही हो ?
25- मेरा दिमाग मत ख़राब करो ।
1- You talk strange.
2- Do you really mean it ?
3- Don’t make of Nitin.
4- Even the walls have ears.
5- Don’t speak ill to anyone.
6- Move out of my way.
7- He is so thin/ skinny.
8- He is feeling much better.
9- Use your brain.
10- That’s the way.
11- Come in.
12- What happened to Sheela?
13- Nobody came today.
14- Say something.
15- May you live long!
16- This had to happen.
17- Don’t drag your feet.
18- The truth is always bitter.
19- You need to remain calm.
20- You are so dull.
21- Let me see.
22- Stay in your limits.
23- Don’t wink.
24- Are you coming with me?
25- Don’t disturb my mind.
मेरी बात
मुझे उम्मीद है की आपको ये Daily use Sentences english to hindi पसंद आएंगे और डेली लाइफ में इंग्लिश बोलने में आपके बहुत काम आएंगे। अगर आपको मेरा लेख पसंद आये तो इसे शेयर करें और कमेंट कर के हमे बताये की आपको इन सेन्टेन्सेस से कितनी मदद मिली।