star plus anupama anuj malvika vanraj kavya rupali ganguli gaurav khanna anupama serial update today anupama latest update today anumapa new promo anupama full episode anupama full episode today anupama written update anupama latest update 30 july 2022
हेलो मेरे प्यारे दोस्तों कैसे हैं आप सब उम्मीद करती हूं कि एकदम बढ़िया और मजे में होंगे। तो दोस्तों हो गई है आज की नई शुरुआत और हम आपके लिए लेकर आ गए हैं Anupama latest update 30 july 2022। दोस्तों आज के एपिसोड मैं भरपूर ड्रामा दिखाया गया है। जहां पर अनुपमा के परिवार वाले उसकी और अनुज की काफी ज्यादा बेज्जती करते हैं।
बा वनराज पाखी परितोष और राखी दवे सभी मिलकर अनुपमा को ताना मारते हैं। अनुपमा बहुत ज्यादा रो रही होती है। और एंट्री होती है अनुज की अनुज और वनराज के बीच काफी ज्यादा झड़प हो जाती है।
वनराज अनुज की बहुत ज्यादा बेज्जती करता है और कहता है कि आपकी बीवी के कीमती आंसू यहां मत गिरने दीजिए इसे अपने महल में ले जाइए। वही अनुज अब बहुत ज्यादा गुस्से में आ चुका है। वह बन रहा है बहुत ज्यादा गुस्से में समझाता है।
अनुज ने पाखी से भी कह दिया है कि आज मैं तुम्हारी मां को यहां से ले जा रहा हूं। लेकिन आइंदा अपनी मां के घर में यानी कि कपाड़िया मेंशन में नजर भी मत आना। इतने सब कुछ ड्रामे के बाद अनुपमा तय कर लेगी कि अब वह कभी शाह हाउस नहीं आएगी।
Anupama Latest Update 30 July 2022
Table of Contents
आखरी में अनुपमा पाखी से माफी मांगती है कि मुझे माफ कर दो कि मैं तुम्हारी मां हूं और आइंदा मैं कभी यहां कदम नहीं रखूंगी। वहीं अब सीरियल का नया प्रोमो सामने आ रहा है जो कि मान फैंस के लिए काफी दुख भरा है। प्रोमो में दिख रहा है कि अनुज पैरालाइज होकर बेड पर लेटा है और कुछ भी रिएक्ट नहीं कर रहा है।
अनुज बने इंस्टाग्राम किंग ऑफ द वीक
अनुपमा नहीं यह है अनुज का पहला प्यार
अनुज को इस हालत में देखकर अनुभव काफी ज्यादा रो रही होती है। वहीं छोटी अनु आती है और पूछती है कि मम्मी क्या पापा कभी नहीं उठेंगे। तो फिलहाल आने वाला ट्रैक मान फैंस के लिए काफी ज्यादा दुख भरा हो सकता है। वहीं अब इस बात पर भी काफी ज्यादा सवाल उठ रहे हैं कि आगे जब अनुज नहीं रहेगा तो अनुपमा के साथ क्या होता है क्या बरखा अपनी चाले चलेगी।
या फिर शाह हाउस वाले अनुपमा की मदद के लिए सामने आएंगे। अनुपमा सारी सिचुएशन को कैसे संभालेगी? लेकिन आने वाला ट्रक काफी ज्यादा दिलचस्प होगा जहां फिर से अनुपमा काफी बड़ी मुश्किलों का सामना करती हुई नजर आने वाली है।
तो दोस्तों आपको क्या लगता है कैसे निकलेगी अनुपमा इस मुश्किल से बाहर कमेंट करके हमें जरूर बताएं। बने रहिए Dailyhindihelp.com और On Fans Demand के साथ