ErrorException Message: Argument 2 passed to WP_Translation_Controller::load_file() must be of the type string, null given, called in /home/ihsuczdr/domains/dailyhindihelp.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://www.dailyhindihelp.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/ Dr. Pradeep Gawande IAS Biography, Wikipedia, Family, Photos
pradeep gawande ias biography

Dr. Pradeep Gawande IAS Biography, Wikipedia, Age, Career, Family & Photos

Dr. Pradeep Gawande IAS Biography, Wikipedia, Net Worth, Age, Career, Family & Engagement Photos – बीते कुछ दिनों से प्रदीप गावंडे काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं और इनके अचानक से न्यूज़ में आने की वजह है IAS tina dabi। भाई दरअसल आईएएस tina dabi इनके साथ अपना दूसरा ब्याह रचाने जा रही है।

इस बात की जानकारी टीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से दी है की वह जल्दी ही प्रदीप के साथ विवहा के बंधन में बधेंगी इस खबर के आते ही लोगो को यह जानने की बड़ी उत्सुकता है की Pradeep Gawande IAS आखिर कौन हैं तो चलिए बिना देरी किये हम आपको Dr. Pradeep Gawande के बारे में सभी जानकारी देते है।

Pradeep Gawande IAS कौन हैं (Who is Dr. Pradeep Gawande?)

डॉ. प्रदीप गावंडे 2013 बैच के आईएएस हैं जो 22 अप्रैल को टीना से शादी करेंगे। कहा जा रहा है कि जयपुर का एक होटल जल्द ही पूरी तरह से चालू हो जाएगा। टीना डाबी ने 2018 में आईएएस अतहर खान से शादी की।

pradeep-gawande-ias-biography

टीना डाबी ने 2018 से पहले अतहर खान से शादी की थी। दो साल बाद 2020 में दोनों तलाक के लिए राजी हो गए। अब जबकि टीना डाबी और प्रदीप गावंडे की शादी हो चुकी है तो यह और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उनकी साथ में दूसरी शादी है।

पहले Pradeep medical profession में थे लेकिन इसके साथ ही उन्हें आईएएस की क्लासेज भी ज्वाइन कर ली। इसके बाद आईएएस बनने के साथ ही के साथ ही उन्हें director of museum of archaeology के पद पर भी नियुक्त किया गया।

Pradeep Gawande IAS Biography

प्रदीप गावंडे और tina Dabi की हाल ही में 28 मार्च 2022 को इंगेजमेंट हुई है और उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर अपनी तस्वीरें भी शेयर की। अपने पति के साथ कुछ आपसी मतभेद और तनावों के चलते 2020 में डाइवोर्स लेने के बाद अब टीना आईएएस प्रदीप के साथ दुबारा शादी करने वाली हैं। टीना अभी २८ साल की हैं और उन्होंने अपनी आईएएस की पढाई दिल्ली इंस्टिट्यूट, इंडिया से पूरी की है।

प्रदीप गावंडे अभी 39 वर्ष के है और जयपुर में रहते है। वो काफी हुनरमंद व्यक्ति है उन्होंने अपनी बायोग्राफी में अपने बारे में काफी बाते बताई है। उन्होंने अपनी आईएएस की पढाई महाराष्ट्र से की थी। हाल में वे राजस्थान में नियुक्त है।

Dr. Pradeep Gawande Biography Wiki details

प्रदीप गावंडे का जन्म 9 दिसंबर 1980 को भारत के महाराष्ट्र राज्य में हुआ था। वह टीना से 13 साल बड़े है प्रदीप ने 2013 में अपनी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। वह एक योग्य डॉक्टर है और उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पूरी करने से पहले एमबीबीएस की डिग्री पूरी की है।

गावंडे वर्तमान में निदेशक, पुरातत्व और संग्रहालय, राजस्थान हैं और बहुत लंबे समय से चुरू का संग्रह कर रहे हैं। प्रदीप ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जाकर खुद को “आईएएस 2013” बताया। टीना की शादी पहले कश्मीर के यूपीएससी टॉपर अतहर आमिर से हुई थी। टीना और अतहर दोनों राजस्थान कैडर के अधिकारी थे। दोनों ने पहले कहा था कि ट्रेनिंग के दौरान उन्हें प्यार हो गया था। उनकी कहानी दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक चर्चा का विषय बन गई क्योंकि हिंदू महासभा ने इसे लव-जिहाद करार दिया था।

pradeep-gawande-ias-biography

प्रदीप के पिता का नाम केशराव गावंडे और उनकी माता का नाम सत्यभामा गावंडे है। प्रदीप की जड़ें साधारण हैं और वह एक उच्च-मध्यम वर्गीय परिवार से है। प्रदीप ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2012 में एआईआर 478 हासिल किया और 2013 बैच के आईएएस अधिकारी बन गए। उनका रोल नंबर 442735 था। प्रदीप डॉक्टर होने के बावजूद हमेशा आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करने का सपना देखते थे। सिविल सेवा परीक्षा में चयन के बाद उन्हें राजस्थान कैडर मिला।

Real NameDr Pradeep Gawande
Nickname Pradeep
ProfessionIAS Officer
Wife NameTina Dabi
Home TownMaharashtra, India
ZodiacSagittarius
Age (Approx)41 Years
Height (Approx)5’10
Weight (Approx)75 Kg
Eye ColourBlack
Hair ColourBlack
Date of Birth 9 December 1980
ReligionHindu
QualificationsMBBS
Father NameKeshavrao Bhawande
Mother nameSatyabhama
Source Of IncomeIAS Job
Net Worth$1 Million

Who is Dr. Pradeep Gawande?

डॉ. प्रदीप गावंडे 2013 बैच के आईएएस हैं जो 22 अप्रैल को टीना से शादी करेंगे।

How old is Dr. Pradeep Gawande?

41 Years Approx.. his birth date is 9 december 1980.

Who is Dr. Pradeep Gawande married to?

UPSC Topper of 2015, IAS Tina Dabi has announced her engagement to the 2013 batch IAS Pradeep Gawande. This is Tina’s second marriage.

Who is the second husband of tina dabi

IAS Dr. Pradeep gawande is going to be tina’s second husband.

Was Pradeep Gawande married earlier?

It is exactly not known..

What does Tina Dabi’s fiance do?

He Is an IAS Officer of 2013 Batch his name is pradeep gawande.

Is Tina Dabi divorced?

Yes, IAS Athar Amir Khan was Tina’s first husband due to some personal issue they got divorced in 2020. Now tina is going to get married again with Dr. Pradeep gawande IAS.

Why did Tina Dabi divorce Athar Amir Khan?

They filed their divorce petition in 2020 and got separated recently. The exact issues are not known.

मेरी बात

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख Dr. pradeep gawande IAS Biography जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.Com की हमेशा यही कोशिश रहती है की अपने पाठकों को  Dr. pradeep gawande IAS Biography Age, Family, wikipedia विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे Sites या Internet में उस Article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही न पड़े।

जिससे की आपके कीमती समय की बचत हो और एक ही जगह पर आपको सारी Information भी मिल जाये। यदि आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubt हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो आप नीचे Comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह लेख pradeep gawande iAS biography in hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि FacebookTwitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये।

Content Protection by DMCA.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

गर्मियों में ऐसे करें स्टिक फाउंडेशन को ब्लेंड, नहीं होगा मेकअप मेल्ट BTS’ Jungkook schools fans, says ‘I am human too, please don’t come…’ Sushmita Sen On Suffering A Heart Attack: “I Am Very Lucky To Be On The Other Side”