Bihar Kushal Yuva Program Yojna {KYP} Online Apply 2021 – Hello!! दोस्तों, आज हम इस लेख के माध्यम से “बिहार कुशल युवा प्रोग्राम” के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। जैसे की हम जानते है की बिहार सर्कार निरंतर अपने नागरिको को विभिन प्रकार से मदद करने के लिए कई सारी योजनाएं लाती रहती है। इसी क्रम में बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने व उन्हें जॉब लेने के लिए सक्षम बनाने के उद्देश्य से कुशल युवा प्रोग्राम (KYP) चलाया है।
यह योजना भी Bihar Skill Development Mission का ही एक हिस्सा है। इस योजना के तहत युवाओं को कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है। जिससे उन्हें आसानी से नौकरी मिल सके। कुशल युवा अभियान (KYP Program) को प्रदेश की सरकार ने अक्टूबर 2016 को bihar में शुरू किया था।
अभी तक बिहार में चल रहे इस Kushal Yuva abhiyan के अंतर्गत लाखों युवाओं ने इसमें अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है और इतना ही नहीं नौकरी भी हासिल कर ली है। इसी के चलते ये 3 साल पुरानी KYV योजना युवाओं के बीच काफी popular हो चुकी है।
असल में कई बच्चे कंप्यूटर और अंग्रेजी न आने के कारण पिछड़ जाते हैं और नौकरी नहीं प्राप्त कर पाते, राज्य सरकार की यह योजना उन्ही की मदद के लिए है। इस आर्टिकल में हम आपको हम सब जानेंगे कुशल युवा प्रोग्राम क्या है? (kushal yuva program kya hai) इसमें कौन लोग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, क्या डॉक्यूमेंट लगेगा और कैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है, Bihar Kushal Yuva Program की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया इसके लिए पूरा लेख अंत तक ध्यान से पढ़ें।
Bihar Kushal Yuva Program me Online Registration documents
Table of Contents
- बिहार का निवासी होना चाहिए
- 10th पास होना चाहए
- 10th बिहार बोर्ड से पास होना चाहिए
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
- 10th मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
- Bank Passbook
- Email ID
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2020 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
Bihar Kushal Yuva Program 2020 Online Application Form – bihar सरकार के इस कुशल युवा अभियान के अंतर्गत online application/registration करने के लिए आप नीचे बताये गए steps को follow करें:
1. KYP Online Registration करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर click करके 7nishchay के official website पर जाना होगा।
2. वेबसाइट पर आपको कुछ इस तरह का पेज मिलेगा यहां पूछी गयी सारी जानकारियों को सावधानी से भरें।
3. अब आपको New Applicant Registration बटन पर क्लिक करना है। और अगर आप पहले ही रजिस्टर कर चुके हैं तो लॉगिन करें।
4. अपना registration पूरा करने के बाद आपको Login करना है। जिसके बाद मुख्यमंत्री कुशल युवा प्रोग्राम आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
5. जहां पर आपको किस जिलें में इसके तहत आवेदन करना है। उसकी जानकरी भर कर आगे बढ़ना है और अपना कुशल युवा अभियान के तहत ऑनलाइन पंजीकरण पूरा कर लेना है।
6. फॉर्म fill करने के बाद दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को print करे.
NOTE : अब दिए गए application form के साथ सभी डाक्यूमेंट्स लगाकर आपके जिले में बनाए गए DRCC ऑफिस में verification के लिए जाना होगा। DRCC ऑफिस का लिस्ट नीचे लिंक section में दिया गया है जहां पर क्लिक करके आप अपना DRCC ऑफिस का पता कर सकते हैं। डीआरसीसी ऑफिस से वेरिफिकेशन होने के बाद आपको एक receipt दिया जाता है जिसे संभाल कर अपने पास रखे।
अब अपने नजदीकी क्षेत्र में कही भी जाकर जहां पर KYV center चलाए जाते हैं. वहां पर जाकर एडमिशन ले सकते हैं जैसे ही आप KYV course पूरा कर लेते हैं तो सरकार की तरफ से कुछ कंपनी सेंटर पर आती है और वहां से कुछ लड़कों को और लड़कियों को कैंपस सिलेक्शन के माध्यम से कहीं ना कहीं job देती है।
Bihar Kushal Yuva Program टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर
Bihar Kushal Yuva Program Toll-Free Helpline Number – इसके साथ ही कंप्यूटर की जानकारी के तहत स्टूडेंट्स को KYP में windows, Internet browser, MS word, google apps आदि की जानकारी भी दी जाती है। किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए toll-free helpline number पर संपर्क कर सकते हैं या नीचे दिये गए दिशा निर्देश के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।Toll-Free Helpline Number: 1800-123-6525 / 1800-345-6444
मेरी बात
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट बिहार कुशल युवा प्रोग्राम जरुर पसंद आएगा। Dailyhindihelp.com हमेशा यही कोशिश रहती है की पाठकों को Bihar kushal yuva program logo के बारे में पूरी जानकारी दी जाये। जिससे की उन्हें किसी दूसरी sites या internet पर उस article के विषय में खोजने की जरुरत ही न पड़े।
इससे आपके कीमती समय की बचत होगी और एक ही जगह पर आपको सारी information भी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपके मन में इस article को लेकर कोई भी सवाल या doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप हम comments कर के बता सकते हैं।
यदि आपको यह article कुशल युवा प्रोग्राम पसंद आया या फिर इससे कुछ सीखने को मिला तो please इस पोस्ट को other Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter आदि पर share कीजिये। पढ़ते रहिये, आगे बढ़ते रहिये।