आज से महंगे हो रहे है एयरटेल के प्लान्स जाने नए प्लान्स के बारे में !

Airtel Ke Naye Plan Kab se Mehnge Hoge – दोस्तों एक बात तो है की दिन पर दिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है। और अब इसका असर मोबाइल भी जल्दी ही पड़ने वाला है। जी हाँ, 26 नवंबर 2021 से एयरटेल अपने हर एक रिचार्ज प्लान को महंगा करने जा रहा है। एयरटेल का इसपर कहना है की अभी के प्लान्स पर ही कंपनी घाटे में जा रही है इसलिए अब कंपनी और सस्ते प्लान्स नहीं दे सकती है।

satyameva jayate 2 Review

मोबाइल का डाटा ही एक ऐसी चीज़ थी जो की सस्ती थी और अब जब एक कंपनी अपने डाटा प्लान्स के दाम बढ़ा रही है तो मेरा अंदाज़ा है की धीरे धीरे कर के बाकि कम्पनिया भी अपने Airtel increase prepaid pack Tariffs प्लान्स के दाम बढ़ा सकती है। हालाँकि ऐसा कोई जरुरी नहीं है। प्रीपेड पैक की कीमतों में कम से कम 20 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की गई है, जबकि कुछ पैक की कीमत 501 रुपये तक बढ़ गई है। चलिए आपको सभी प्लान्स की जानकारी विस्तार से देते है।

Airtel New plans Price

दोस्तों जैसा की हमने आपको अभी ही बताया की हर एक प्लान में कम से कम 20 रूपए की वृद्धि होने वाले है। एयरटेल का कहना है की प्रति यूज़र औसत राजस्व (ARPU) 200 रुपये पर होना चाहिए, जो अब 300 रुपये है। सबसे बड़ा प्रीमियम एयरटेल कॉम्बो प्रीपेड प्लान जो पहले 2,498 रुपये का हुआ करता था अब 2,999 रुपये का हो गया है। इस प्लान की वैधता 365 दिनों की होती है और 2GB/day, प्रति दिन 100 sms और unlimited calls सेवाएं देता है।

airtel-plans-kab-se-mehnge-hoge

वहीँ 1,498 रुपये वाले एयरटेल प्रीपेड प्लान की कीमत अब 1,799 रुपये है। इस प्लान वैधता अवधि के दौरान कुल 24GB डेटा देता है। इसके साथ ही, 698 रुपये के Airtel प्रीपेड प्लान की कीमत अब 839 रुपये हो गई है। यह प्लान भी 2,999 रुपये प्लान के समान लाभ प्रदान करता है, लेकिन इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है। नए टैरिफ 26 नवंबर से Airtel.in पर लागू होंगे। टैरिफ में सभी बदलाव नीचे दी गई लिस्ट में देखे जा सकते हैं:

Airtel Plans New Price

वर्तमान कीमतनई कीमतValidityBenefits
799928 Days 50% extra talktime of 99 rupees, 200 MB Data, 1 Paisa per seocnd call charge
14917928 DaysUnlimited Calls, 100 Sms/day, 2 GB
21926528 Days Unlimited Calls, 100 Sms/day, 1 GB/day
24929928 Days Unlimited Calls, 100 Sms/day, 1.5 GB/day
29835928 DaysUnlimited Calls, 100 Sms/day, 2 GB/day
37945584 DaysUnlimited Calls, 100 Sms/day, 6 GB
449549 56 DaysUnlimited Calls, 100 Sms/day, 2 GB/day
59871984 Days Unlimited Calls, 100 Sms/day, 1.5 GB/day
69883984 DaysUnlimited Calls, 100 Sms/day, 2 GB/day
14981799 365 Days Unlimited Calls, 100 Sms/day, 24 GB Data
24982999365 DaysUnlimited Calls, 100 Sms/day, 2 GB/day
48 Data Pack58 Data Pack NA3 GB Data
98 Data Pack 118 Data Pack NA12 GB Data
251 Data Pack 301 Data Pack NA50 GB Data
Content Protection by DMCA.com

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

गर्मियों में ऐसे करें स्टिक फाउंडेशन को ब्लेंड, नहीं होगा मेकअप मेल्ट BTS’ Jungkook schools fans, says ‘I am human too, please don’t come…’ Sushmita Sen On Suffering A Heart Attack: “I Am Very Lucky To Be On The Other Side”