एलआईसी आईपीओ का फुल साइज 22.13 करोड shares होगा जिसमें से 10% यानी 2.21 करोडशेयर्स एलआईसी पॉलिसी होल्डर के लिए है. वही 0.15 करोड shares एलआईसी कर्मचारियों के लिए है.
अगर आप रिटेल इन्वेस्टर है तो आपको ₹45 और पॉलिसी होल्डर को ₹60 का डिस्काउंट दिया जाएगा. अगर आपके पास एलआईसी पॉलिसी है तो आपको एक लाट में ₹900 का फायदा होगा.
एलआईसी आईपीओ के जरिए सरकार पहले 5% हिस्सेदारी बेचकर ₹30000 करोडजुटाने वाली थी, लेकिन अब वह 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी.