ErrorException Message: Argument 2 passed to WP_Translation_Controller::load_file() must be of the type string, null given, called in /home/ihsuczdr/domains/dailyhindihelp.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://www.dailyhindihelp.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/ LIC IPO Price लेने से पहले जान ले यह खास बातें होगा बड़ा फायदा - Dailyhindihelp

Title 1

LIC IPO लेने से पहले जान ले यह खास बातें होगा बड़ा फायदा

रिपोर्ट के मुताबिक एलआईसी आईपीओ 4 मई को खुलेगा और 9 मई को बंद हो जाएगा इसके साथ ही एलआईसी आईपीओ का प्राइस बैंड क्या होगा इसकी भी पूरी जानकारी आ गई 

एलआईसी आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ होने वाला है. हालांकि इस आईपीओ के issue साइज को घटाकर 21000 करोड़ों के रख दिया गया है.

एलआईसी आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ होने वाला है. हालांकि इस आईपीओ के issue साइज को घटाकर 21000 करोड़ों के रख दिया गया है.

एलआईसी आईपीओ का प्राइस बैंड 902-949 Rs per stock तक हो सकता है.

एलआईसी आईपीओ का फुल साइज 22.13 करोड shares होगा जिसमें से 10% यानी 2.21 करोड शेयर्स एलआईसी पॉलिसी होल्डर के लिए है. वही 0.15 करोड shares एलआईसी कर्मचारियों के लिए है.

एलआईसी के कर्मचारियों और एलआईसी पॉलिसी के होल्डर के रिजर्वेशन के बाद जो शेयर बचेंगे उनमें से 50% QIB, 35% Retail Investors और 15% NII के लिए होंगे.

₹902 से ₹949 के बीच प्राइस बैंड वाले एलआईसी के शेयर के एक लाट में 15 से होंगे। इसका मतलब यह है कि आप को कम से कम ₹13530 इन्वेस्ट करने होंगे.

अगर आप रिटेल इन्वेस्टर है तो आपको ₹45 और पॉलिसी होल्डर को ₹60 का डिस्काउंट दिया जाएगा. अगर आपके पास एलआईसी पॉलिसी है तो आपको एक लाट में ₹900 का फायदा होगा.

एलआईसी आईपीओ के जरिए सरकार पहले 5% हिस्सेदारी बेचकर ₹30000 करोड जुटाने वाली थी, लेकिन अब वह 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी.